श्री लक्ष्मी नारायण कावड़ यात्रा हरसोरा के आगमन पर मां नर्मदा जी का भव्य स्वागत किया।
समीपस्थ ग्राम हरसोरा के लगभग पचास कांवड़ियों द्वारा कावड़ में विराजमान कर मां नर्मदा जी को लेकर आये तो बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ सभी गर्म जोशी से अगवानी करते हुए सादलपुर चौराहे पर केसूर के विमल कुमार जैन, सादलपुर मण्डल हिन्दू उत्सव समिति के मण्डल प्रभारी रामभरोसे वर्मा, डॉ रामनारायण वर्मा, जगदीश मोर्य ने पूजा अर्चना करते हुए यात्रा के संयोजक सालगराम पटेल, इन्दरसिंह मोर्य, श्रीराम मोर्य, आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी कावड़ यात्रियों को जैन द्वारा श्री फल भेंट किया गया फलाहार करवाया गया।ढोल ढमांके के साथ गांव में चल समारोह निकाला गया जगह जगह फलाहार करवाया गया।
भोलेनाथ का अभिषेक परसाई महाराज श्याम जोशी ने करवाया। अहिल्या की पावन नगरी महेश्वर से नर्मदा जी का जल लेकर दिनांक बुधवार से जल भरकर यात्रा प्रारंभ हुई और सोमवार को ग्राम हरसोरा में सभी कांवड़ियो द्वारा मां नर्मदा जी के जल से अभिषेक किया गया । बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की गरिमा मय उपस्थिति रही।राकेश परमार, विष्णु लाल सोनगरा, एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया और आभार सालगराम पटेल के द्वारा माना गया।
Comments
Post a Comment