Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

खारवाल खारोल समाज समिति ने की जन्माष्टमी आयोजन की बैठक

खारवाल खारोल समाज समिति ने की जन्माष्टमी आयोजन की  बैठक कोटा: खारवाल खारोल समाज समिति कोटा संभाग  कार्यकारिणी पदाधिकारीयो   कि आवश्यक बैठक रविवार को पाटनपोल स्थित भगवान श्री गिरधारी नाथ जी के मंदिर पर संभागीय अध्यक्ष -सत्यनारायण खारवाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। समाज समिति पदाधिकारीयो ने  मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य  कि गुणवत्ता  एंव वर्क क्वालिटी का निरीक्षण कर वर्किंग सुपरवाइजर को जल्दी कार्य संपन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   समिति पदाधिकारीयो  ने समाज  के मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व  हर्षोल्लास  के साथ मनाने का निर्णय लिया और  इस महत्वपूर्ण  आयोजन  को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने  कि  जिम्मेदारीया अलग-अलग पदाधिकारीगण ने ली। इस आवश्यक बैठक मे संभाग समिति के महामंत्री - रामूजी खारवाल पाटन पोल, उपाध्यक्ष- बद्रीलाल  खारवाल बोरखंडी, संगठन- मंत्री बालचंद खारवाल हनुमान नगर, युवा संगठन जिला अध्यक्ष- निर्मल खारोल कुन्हाड़ी, सह- सचिव- रमेश चंद  जगन्नाथपुरा आदि समिति पदाधिकारी एवं  सद...

राजनीति और मित्रता-आदर्श या अवसरवाद? -अच्छे मित्र का साथ हो तो, बढ़ी से बढ़ी चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सकता है

 राजनीति और मित्रता-आदर्श या अवसरवाद? -अच्छे मित्र का साथ हो तो, बढ़ी से बढ़ी चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सकता है  अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 3 अगस्त 2025 - अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आपसी मित्रता बढ़ाने की सख़्त ज़रूरत  मित्रता एक ऐसा भावनात्मक रिश्ता है,जो रक्त संबंधों से परे दिलों की निकटता पर टिका होता है-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर आज विभिन्न देशों के बीच कटुता बढ़ती जा रही है। विभिन्न समुदायों के बीच नफ़रत का दायरा बढ़ता जा रहा है। आंदोलनों का जाल अनेकों देश में घटित समस्याओं के चलते बढ़ता जा रहा है जो हम भारत- पाकिस्तान, रूस-यूक्रेन, इसराइल -हमास कंबोडिया- थाईलैंड,अमेरिका-ईरान,चीन- ताइवान व अन्य देशों के बीच सहित अनेको देशों में देख रहे हैं। मैं एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र यह मानता हूं कि इन सब समस्याओं को पाटनें का सबसे सरल सस्ता सटीक उपाय है,मित्रता! दोस्ती, अपनापन, यदि इस सटीक अस्त्र का उपयोग दुनियां के सभी देश करें तो यूक्रेन-रूस, हमास- इजरायल ईरान- इजरायल के बीच युद्ध व विभिन्न अंतरराष्ट्रीय यूनियनो...

प्रधानमंत्री कॉलेज में तीन कौशल विधाओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ

 प्रधानमंत्री कॉलेज में तीन कौशल विधाओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ  " नवीन टेक्नोलॉजी से शिक्षा का स्तर दिनों - दिन बेहतर होता जा रहा है। " ... प्राचार्य, डॉ. जेसी सिन्हा " टेली अकाउंटिंग दुनिया का सबसे बेहतर लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है। जो कंपनियों के लेन - देन का रिकॉर्ड रखने और व्यवसाय से संबंधित डेटा का विश्लेषण करने में सहायता करता है। "... प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. रविन्द्र सिंह   1 से 22 अगस्त 2025 तक प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में तीन कौशल विधाएं जिसमें आत्मरक्षा, बेसिक आफ़ कम्प्यूटर, टेली अकाउंटिंग का प्रशिक्षण उच्च शिक्षा विभाग की पीएम उषा योजना सॉफ्ट कॉम्पोनेंट - 03 के माध्यम से आरंभ किया गया है। इन तीनों विधाओं में प्रत्येक में 50 विद्याथिर्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बेसिक आफ कम्प्यूटर का प्रशिक्षण माखनलाल अकादमी एवं कम्प्यूटर झाबुआ के डायरेक्टर शक्ति सिंह देवड़ा द्वारा, टेली अकाउंटिंग का सेडमैप झाबुआ के कैलाश विश्वकर्मा और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण महाविद्यालय की पूर्व छात्रा इति श्रीवास्तव क...

सेवानिवृत्ति पर समारोह पूर्वक भावभीनी बिदाई दी गई।

शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरोद के शिक्षक के राजेश कुमार मंडलोई की सेवानिवृत्ति पर समारोह पूर्वक भावभीनी बिदाई  दी गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मंडलोई सर पर पुष्प वर्षा कर उन्हें ऑफिस से मंच तक लाया  गया ।गांव के वरिष्ठ नागरिक, भूतपूर्व सरपंच रघुनाथ सिंह कछवाया,की अध्यक्षता में तथा रामेश्वर गडी, विजय सिंह कछवाया, राम सिंह पटेल, रामेश्वर धबाइ, रतन सिंह कछवाया, संकुल प्राचार्य धरम सिंह चौहान, प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री रामभरोसे वर्मा,राम सिंह पंवार, बलराम यादव, सरपंच अजोध्या बाई,बाबू सिंह डोडिया, सचिव राधेश्याम कुशवाह, राजेंद्र सिंह छट्टिया के विशेष आतिथ्य में बिदाई समारोह आयोजित किया गया ।  सर्वप्रथम मंडलोई सर एवं अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान बाहर से आए हुए अतिथियों और स्कूली बच्चों तथा स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने उन्हें शॉल, श्री फल, हाथ घड़ी और ग्राम खैरोद के आराध्य देव श्री वीर भाटी जी महाराज की तस्वीर भेंट की।  साथ ही स्क...