शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरोद के शिक्षक के राजेश कुमार मंडलोई की सेवानिवृत्ति पर समारोह पूर्वक भावभीनी बिदाई दी गई।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मंडलोई सर पर पुष्प वर्षा कर उन्हें ऑफिस से मंच तक लाया गया ।गांव के वरिष्ठ नागरिक, भूतपूर्व सरपंच रघुनाथ सिंह कछवाया,की अध्यक्षता में तथा रामेश्वर गडी, विजय सिंह कछवाया, राम सिंह पटेल, रामेश्वर धबाइ, रतन सिंह कछवाया, संकुल प्राचार्य धरम सिंह चौहान, प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री रामभरोसे वर्मा,राम सिंह पंवार, बलराम यादव, सरपंच अजोध्या बाई,बाबू सिंह डोडिया, सचिव राधेश्याम कुशवाह, राजेंद्र सिंह छट्टिया के विशेष आतिथ्य में बिदाई समारोह आयोजित किया गया ।
सर्वप्रथम मंडलोई सर एवं अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान बाहर से आए हुए अतिथियों और स्कूली बच्चों तथा स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने उन्हें शॉल, श्री फल, हाथ घड़ी और ग्राम खैरोद के आराध्य देव श्री वीर भाटी जी महाराज की तस्वीर भेंट की।
साथ ही स्कूल के शिक्षक कमल सिंह चौहान, शिक्षिका श्री मति कंचन झणिया मेम एवं श्री मति माया गुप्ता मेम ने अपनी और से गिफ्ट भेट किया ।वहीं स्थानीय पत्रकारों ने उन्हें शाल श्री फल के साथ श्रीमद् भागवत गीता भेंट की, साथ ही मंडलोई सर ने स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी और पानी की बोतल उपहार में दी।एवं स्कूल के लिए 6 छत पंखें दान किये ।संकुल प्राचार्य धरम सिंह चौहान ने बताया कि मंडलोई सर ने 38 वर्ष तक ग्राम खैरोद में ही अपनी सेवाएं दी ।आपका व्यवहार बहुत अच्छा है। एक ही जगह पर नौकरी करना वाकई बहुत चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मंडलोई सर ने इसे सहजता से पूरा किया।सर के द्वारा पढाए बच्चों ने समाज के विकास में हर संभव भागीदारी एवं सहयोग दिया । आपके शिष्य विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्र में प्रतिष्ठित पदों कार्यरत है।वहीं प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री रामभरोसे वर्मा ने मण्ड़लोई जी के सहजता पर प्रकाश डाला तथा आपके विज्ञान विषयों की पढ़ाई की सराहना करते हुए कहा कि आप सबके लिए तो यह बिदाई समारोह पर मेरे लिए अभिनन्दन समारोह है क्योंकि शासकीय सेवा से निवृत्त होकर हमारे प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य के रूप में हम मंडलोई सर का अभिनन्दन करते हैं अब हमरे संगठन के सदस्य हैं।
मण्डलोई सर ने कहा कि सेवानिवृत्ति शासन की एक नियति है जो व्यक्ति सेवा में आता है सेवा पुर्ण करता है और वह नियमानुसार सेवा निवृत्त होता है, मे जैसा भी रहा हूं आप लोगों के बीच में ही रहा हूं आप सभी का प्रेम प्यार मोहब्बत सानिध्य मुझे हमेशा प्रतिदिन एक शक्ति देता रहा है मुझे बहुत संतोष है की मेरे सेवा काल का महत्वपूर्ण समय आपके बीच बड़े ही आनंद ओर पारिवारिक वातावरण में गुजरा खेरोद जनता एवं स्टाफ सहित बच्चों का स्नेह प्राप्त कर में धन्य हो गया यही प्रेम आगे भी बना रहे।अभिनंदन पत्र का वाचन शिक्षिका श्री मति माया गुप्ता द्वारा किया गया शिक्षक मंडलोई की बिदाई के बाद संस्था में कक्षा पहली से आठवीं तक मात्र तीन शिक्षक ही रह गए हैं वहीं भृत्य भी नहीं होने से साफ सफाई में तथा शिक्षक की कमी के चलते पढ़ाई भी प्रभावित होगी ।सह भोज का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के साथ उपस्थित छात्र छात्राओं ने भी भागीदारी की।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार शिवकरण यादव ने किया ।
Comments
Post a Comment