Skip to main content

प्रधानमंत्री कॉलेज में तीन कौशल विधाओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ

 प्रधानमंत्री कॉलेज में तीन कौशल विधाओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ 


" नवीन टेक्नोलॉजी से शिक्षा का स्तर दिनों - दिन बेहतर होता जा रहा है। " ...

प्राचार्य, डॉ. जेसी सिन्हा

" टेली अकाउंटिंग दुनिया का सबसे बेहतर लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है। जो कंपनियों के लेन - देन का रिकॉर्ड रखने और व्यवसाय से संबंधित डेटा का विश्लेषण करने में सहायता करता है। "...

प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. रविन्द्र सिंह

  1 से 22 अगस्त 2025 तक प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में तीन कौशल विधाएं जिसमें आत्मरक्षा, बेसिक आफ़ कम्प्यूटर, टेली अकाउंटिंग का प्रशिक्षण उच्च शिक्षा विभाग की पीएम उषा योजना सॉफ्ट कॉम्पोनेंट - 03 के माध्यम से आरंभ किया गया है। इन तीनों विधाओं में प्रत्येक में 50 विद्याथिर्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बेसिक आफ कम्प्यूटर का प्रशिक्षण माखनलाल अकादमी एवं कम्प्यूटर झाबुआ के डायरेक्टर शक्ति सिंह देवड़ा द्वारा, टेली अकाउंटिंग का सेडमैप झाबुआ के कैलाश विश्वकर्मा और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण महाविद्यालय की पूर्व छात्रा इति श्रीवास्तव के द्वारा दिया जा रहा है। तीनों ही प्रशिक्षण का समय प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30 तक है। जिसमें महाविद्यालय के नियमित अध्ययनरत छात्र - छात्राएं जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है, वे ही भाग लें रहें हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि नवीन टेक्नोलॉजी से शिक्षा का स्तर दिनों - दिन बेहतर होता जा रहा है। आज हम बगैर केश के आनलाइन भुगतान करके अपनी जरुरतों को आसानी पूरा कर रहे हैं। तमाम विभागीय पत्राचार भी आसानी कर रहे हैं।

इतिहास‌विद एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि टेली अकाउंटिंग दुनिया का सबसे लोकप्रिय अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। वर्तमान में 100 देशों में 20 लाख से ज़्यादा व्यवसायों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह कंपनियों के लेन - देन का रिकॉर्ड रखने और व्यवसाय से संबंधित डेटा का विश्लेषण करने में  सहायता करता है।

वहीं छात्राओं के लिए आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों के संबंध में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जेसी मेहता और डॉ. संजू गांधी ने भी विस्तारपूर्वक बताया। सम्पूर्ण कार्यक्रम पीएम ऊषा प्रभारी डॉ. वीएस मेड़ा एवं तीनों समिति के संयोजक डॉ. मनीषा सिसौदिया, डॉ. कुंवर सिंह चौहान, डॉ. लोहार सिंह ब्राह्मणे व सदस्यों के सहयोग से आरंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोपाल भूरिया ने किया और आभार डॉ. मनीषा सिसौदिया ने माना।

 उक्त शुभारंभ अवसर पर सीनियर प्राध्यापक जेएस भूरिया, डॉ. राजेन्द्र परमार, डॉ. रीता गणावा, डॉ. सुनील कुमार सिकरवार, डॉ. लविना चौहान, प्रो. पीएस डावर, डॉ. राजू बघेल, प्रो. जेमाल डामोर, डॉ. विनोद भूरिया, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, प्रो. बीएस डामोर, डॉ. अंजना ठाकुर, प्रो. मुकाम सिंह चौहान, रितेश तंवर,आदि सहित प्रशिक्षाणार्थी उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

 दिग्ठान में क्षत्रिय कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सानंद सम्पन्न।                       ।                                      नगर के कुशवाह मेरिज गार्डन में सामूहिक विवाह समिति क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवा क्षेत्र म प्र के तत्वावधान में पैंतीसवां सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें चार जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।  गायत्री परिवार के डॉ गिरधारी लाल सुलाखिया, भागवताचार्य पंडित लोकेश भट्ट ने वैदिक रीति रिवाज से संत मुनीशानंद जी पंचमुखी हनुमान आश्रम के पावन सानिध्य में विवाह संस्कार सम्पन्न कराया।इस अवसर पर समाज की शैक्षणिक, खेल, प्रतिभाओं  को सम्मानित किया गया।  मालवा कप क्रिकेट प्रतियोगिताओं के विजेता दल में सादलपुर सुपरकिंग्स कप्तान विवेक वर्मा को, श्याम परिवार दतोदा, एवं दिग्ठान वारियर्स कप्तान संजय कुशवाह को कप भेंट कर किया गया तथा तीनों विजेता टीमों के खिला...