Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

विश्व हृदय दिवस 2025-हृदय स्वास्थ्य एक वैश्विक समस्या- "सावधानी बरतें जीवन बचाएं"- "एक धड़कन न चूकें"

 विश्व हृदय दिवस 2025-हृदय स्वास्थ्य एक वैश्विक समस्या- "सावधानी बरतें जीवन बचाएं"- "एक धड़कन न चूकें" हार्ट अटैक समस्या क़ा संभावित समाधान- जीवनशैली में सख़्त आचार संहिता अपनाकर असामाइक मौतों को रोकने में सहभागी बनें  वैश्विक स्तरपर हृदय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना हर देश की सरकार का कर्तव्य-विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर 2025 को वैश्विक बहुभाषी जन जागरण  अभियान चलाना ज़रूरी- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया- वैश्विक स्तरपर दुनियाँ तेजी से बदल रही है जिसके कारण बदलती मानवीय  जीवनशैली का सबसे गंभीर प्रभाव मानव हृदय पर पड़ा है। आज हृदय रोग केवल वृद्धावस्था तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि यह युवाओं में भी बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। वैश्विक स्तर पर हर साल लाखों लोग दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं।पिछले दो-तीन वर्षों से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखे गए हैं ।पचास वर्ष से कम उम्र के 50 फ़ीसदी और 40 वर्ष से कम उम्र के 25 फीसदी लोगों में हार्ट अटैक का जोखिम देखा गया है कुछ वर्षों पूर्व पुरुषों की तुलना...

कार्यरत अतिथि विद्वानों के पदों को रिक्त नहीं माना जाए :- सहायक प्राध्यापक भर्ती 2022 की नियुक्ति कार्यरत अतिथि विद्वानों के स्थान को छोड़कर हो '

 कार्यरत अतिथि विद्वानों के पदों को रिक्त नहीं माना जाए :-  सहायक प्राध्यापक भर्ती 2022 की नियुक्ति कार्यरत अतिथि विद्वानों के स्थान को छोड़कर हो '      20 वर्षों से अधिक समय से सेवा देने वाले शासकीय अतिथि विद्वानों के भविष्य की दुर्दशा को वर्तमान तक भी सरकार ने ठीक नहीं किया है। अब अगर इनकी जगह सहायक प्राध्यापक भर्ती 2022 से चयनितों की नियुक्ति की जाती है तो इनकों कॉलेज के प्राचार्य फॉलेन आउट का पत्र थमा देंगे। इन्हें पिछली शिवराज सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग का सबसे मजबूत हिस्सा करार दिया था। उस समय वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री भी थे। 11 सितंबर 2023 की पंचायत की तमाम घोषणाओं से इन्होंने राहत की सांस जरूर ली थी। मगर विगत महीनों में हुए नियमित फैकल्टी के ट्रांसफर से प्राचार्यों ने इन्हें फॉलेन आउट करना फिर आरंभ कर दिया। यानि सरकार अपनी ही घोषणाओं पर अमल नहीं कर रही है। सन 2002 से आरंभ इस व्यवस्था ने इन उच्च शिक्षितों को समाज में सिर उठाकर जीने लायक तक नहीं छोड़ा है। अतिथि -‌ अतिथि के दंश से परिवार सहित सभी दुखी हैं। अतिथि विद्वान न...

दक्षिण एशिया में ज़ेन ज़ेड का बढ़ता प्रदर्शन -परिदृश्य और भारत पर इसका असर-लद्दाख (लेह) के हालिया घटनाक्रम पर विश्लेषण

 दक्षिण एशिया में ज़ेन ज़ेड का बढ़ता प्रदर्शन -परिदृश्य और भारत पर इसका असर-लद्दाख (लेह) के हालिया घटनाक्रम पर विश्लेषण लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा, संविधान की छठी अनुसूची के तहत स्वायत्तता और जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देना, अलग पब्लिक सर्विस कमीशन का गठन, इत्यादि मांग जोर पकड़ रही है क्या ज़ेन ज़ेड की एंट्री भारत में एक साजिश की तरह कराई जा रही है? या फ़िर वास्तव में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है?- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र गोंदिया - वैश्विक स्तरपर पिछले तीन-चार वर्षों में दक्षिण एशिया के कुछ देशों में युवा-आधारित (अक्सर “ज़ेन ज़ेड”) आन्दोलन तेज़ी से उभरे हैं, श्रीलंका (2022), बांग्लादेश (2024) और हाल ही में नेपाल (सितंबर 2025) में बड़े सार्वजनिक आंदोलनों ने राजनीतिक संतुलन पर प्रभाव डाला है। इन घटनाओं ने यह सवाल जगाया है कि क्या इसी तरह की “ज़ेन ज़ेड” सक्रियता अब भारत के कुछ संवेदनशील इलाकों में (जैसे लद्दाख/लेह) परिलक्षित होकर हिंसा या बड़े सार्वजनिक अशांतियों का रूप ले रही है?और क्या इसके पीछे कोई व्यवस्थित “अंतरराष्ट्रीय साजिश” या सीमापार प्रेरणा है? क्या लद्दाख...

बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 15.50 लाख की अवैध शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

  बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 15.50 लाख की अवैध शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार बेटमा में शराब तस्करी पर पुलिस की करारी चोट, लाखों का माल बरामद बेटमा -  इंदौर ग्रामीण पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए गुरुवार रात को एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी व एसडीओपी देपालपुर संघ प्रिय सम्राट के मार्गदर्शन में थाना बेटमा पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं को करारा झटका दिया है। बेटमा पुलिस ने हाईवे पर फिल्मी अंदाज़ में दबिश दी । मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर से गुजरात की ओर जा रही एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब की खेप छुपाकर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही बेटमा थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को हाई अलर्ट कर दिया। इंदौर–अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर होटल K-10 के पास नाकाबंदी की गई और जैसे ही संदिग्ध महिन्द्रा पिकअप (क्र. MP 13 GB 4210) वहां से गुज़री, पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। वाहन की तलाशी में जो निकला, उसने पुलिस को भी चौंका दि...

रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का हुआ समापन

 रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का हुआ समापन :- ' प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस झाबुआ में जारी था प्रशिक्षण '    युवाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ करने और ज्ञान प्रदान करने के लिए विगत 1 से 25 सितंबर 2025 के मध्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के रूप में बेसिक कंप्यूटर का आयोजन चल रहा था। जिसका समापन गुरुवार को हो गया। उस दौरान वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीसी मेहता ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पावधि रोजगारोन्मुखी बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है। यह युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर भी करता है। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजू गांधी ने की। कार्यक्रम का संचालन सैडमैप के प्रशिक्षक कैलाश विश्वकर्मा ने किया और आभार डॉ. नवनीत सांकला ने माना। इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर  झाबुआ के कर सलाह...

पीजी कॉलेज झाबुआ में मनाया गया एनएसएस दिवस

 पीजी कॉलेज झाबुआ में मनाया गया एनएसएस दिवस :- एनएसएस के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।... प्रभारी प्राचार्य, डॉ. संजू गांधी  सेवा ही सच्चा मानव धर्म है।... प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह  ' टीबी मरीज को निक्षय मित्र बनाकर सोशल सहयोग प्रदान करें '      राष्ट्रीय सेवा योजना की 56 वी वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजू गांधी ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने एनएसएस के मूल उद्देश्य जैसे - युवाओं में व्यक्तित्व विकास, समाज सेवा में भागीदारी, सामुदायिक सेवा पर विस्तार से जानकारी प्रदान की और आगे कहा कि सेवा ही सच्चा मानव धर्म है। इसी दौरान जिला चिकित्सालय झाबुआ के क्षय रोग विभाग के सीनियर ट्रीटमेंट...

इन्कमटैक्स पेयर्स ध्यान दें!शॉर्ट- टर्म कैपिटल गेन पर 87ए की छूट,गलती संशोधित-19 सितंबर 2025 के सर्कुलर का व्यापक विश्लेषण

 इन्कमटैक्स पेयर्स ध्यान दें!शॉर्ट- टर्म कैपिटल गेन पर 87ए की छूट,गलती संशोधित-19 सितंबर 2025 के सर्कुलर का व्यापक विश्लेषण शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन पर पहले गल्ती से धारा 87ए की छूट दे दी गई थी-छूट 31 दिसंबर 2025 तक वापस करना होगा  टैक्सपेयर को बकाया टैक्स, ब्याज और संभव हो तो पेनल्टी भी देनी पड़ेगी।यह स्थिति कई लोगों के लिए भारी हो सकती है- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया-भारत में आयकर कानून समय-समय पर संशोधित होते रहते हैं और हर बदलाव का असर सीधे तौर पर टैक्सपेयर्स पर पड़ता है। हाल ही में 19 सितंबर 2025 को जारी आयकर विभाग के सर्कुलर ने लाखों टैक्सपेयर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसमें कहा गया कि शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (एसटीसीजी) पर पहले गलती से धारा 87ए की छूट दे दी गई थी, लेकिन अब इस गलती को ठीक किया जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि करदाता आयकर अधिनियम की धारा 87ए के तहत उस आय पर कर छूट का दावा नहीं कर सकते, जिस पर विशेष दरों पर कर लगाया जाता है, जिसमें शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन भी शामिल है,वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई करदाता...

जाति-मुक्त भारत की ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट क़ा ऐतिहासिक आदेश और यूपी सरकार की त्वरित पहल

 जाति-मुक्त भारत की ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट क़ा ऐतिहासिक आदेश और यूपी सरकार की त्वरित पहल राजनीतिक पार्टियाँ जातीय समीकरणों पर टिकट देना बंद करें और केवल योग्यता,सेवा और विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ें तो लोगों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। जातीय व्यवस्था से भारत को मुक्ति मिलती है,तो राजनीति असली मुद्दों, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा,पर केंद्रित होगी- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र गोंदिया - भारत में जाति व्यवस्था ने भारतीय राजनीति में आज व्यापक रूप ले लिया है, और ये विवादों की सबसे बड़ी जड़ बन गई है। जातिगत पार्टियों की बहस में अब गवर्नेंस की कमी स्पष्ट होती जा रही है। चाहे यूपी हो या बिहार, कास्ट-बेस्ड पोलिटिकल पहचान डेमोक्रेसी के लिए बड़ी भीड़ जुटाती है, लेकिन शासन प्रशासन के लिए जिम्मेदारी निभाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस इलेक्शन में सभी पोलिटिकल पार्टीज को चुनौती दी जाती है कि वो कास्ट और रिलिजन से ऊपर उठकर काम करें और सबके लिए काम करने का वादा पूरा करें।यूपी में एक बार फिर जाति के नाम पर सियासत हो रही है, लेकिन इस बार स्टाइल एकदम अलग है, हर बार जाति जानकर,जा...

नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित, 50 से अधिक महिलाओं ने लिया लाभ

 नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित, 50 से अधिक महिलाओं ने लिया लाभ बेटमा - शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित निःशुल्क जांच शिविर कचहरी घाटी पर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 50 से ज्यादा माताओं बहनों ने इस शिविर का लाभ लिया, इंदौर से आई न्यूट्रीशन काउंसलर निर्जरा साक्षी वर्मा , श्रीमती भारती सिंह बेटमा, श्रीमती प्रेमलता वर्मा द्वारा ,महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया ,महिला हाइजीन पर विशेष जानकारी दी गई।।  आंगनवाड़ी सेविका श्वेता सोनगरा ने आभार माना।

बेटियों का पूजन करके स्वस्थ जीवन की कामना की गई ।

 बेटियों का पूजन करके स्वस्थ जीवन की कामना की गई ।  मंदसौर ,एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल ढिकोला में अध्यनरत  आगनवाडी केन्द्र, पहली से दसवीं तक की समस्त बेटियों के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए तथा वह पढ़ाई में अव्वल रहे इस बात की प्रेरणा देते हुए जगदीश खींची परिवार द्वारा बेटियों का पावं पूजन,चुनरी ओढाकर सम्मान किया गया तथा उन्हें फलाहार करवाया गया ।  बेटी देवियों का रूप होती है तथा बेटी का पूजन  से, उनका सम्मान करने से संपन्नता बढ़ती है सुख समृद्धि बढ़ती है समाज में ,परिवार  में उन्नति के मार्ग खुलते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया गया विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बालकों को भी इस अवसर पर सम्मिलित करते हुए उन्हें भी फलाहार करवाया गया  जिसमें । कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार रत्नावत, शिक्षिका राखी खींची, प्रियंका ब्रिजवानी, रुचि मेहता, शिक्षक मनोहर लाल देवड़ा, अनुराग गुप्ता, अर्सलान खान, नागेश्वर सूर्यवंशी,आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
 स्थल परिवर्तन में भी उच्च शिक्षा विभाग अतिथि विद्वानों के साथ कर रहा मज़ाक :- ' 11 सितंबर 2023 की पंचायत की घोषणा भी केवल दिखावा हो गई '      प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों के साथ व उनके भविष्य के साथ उच्च शिक्षा विभाग केवल मजाक कर रहा है। अब 11सितंबर 2023 की पंचायत की घोषणाएं भी दिखावा ही लग रही है। हर शैक्षणिक सत्र में अलग-अलग महीनों में स्थल परिवर्तन से अनेकों कार्यरत अतिथि विद्वान अपात्र हो गए हैं।  वहीं अगस्त - 2025 में एक बार कार्यरत के लिए किए गए स्थल परिवर्तन में ज्यादातर प्राचार्यों ने रिक्त पदों को ही अद्यतन नहीं किया था। जिसे विभाग ने रोककर पूर्व पंजीकृत के साथ 2 सितंबर को च्वाइस फिलिंग का कैलेंडर फिर निकाल दिया। इसको भी निरस्त करके स्पेशल पूर्व पंजीकृत के लिए सत्यापन, च्वाइस फिलिंग और उपस्थिति का कैलेंडर 19 सितंबर को निकाल दिया। इससे एक दिन पहले फालेन आउट अतिथि विद्वानों की च्वाइस फिलिंग का कैलेंडर निकाल दिया।    वास्तव में देखा जाए तो पहले कार्यरत अतिथि विद्वानों की स्थल परिवर्तन प्रक्रिया पूर्ण करना चाहिए...

ट्रंप का नया एच-1बी वीजा वार - भारतीय प्रोफेशनल्स पर गहरी चोट या भारत के लिए ब्रेन गेन का अवसर?

 ट्रंप का नया एच-1बी वीजा वार - भारतीय प्रोफेशनल्स पर गहरी चोट या भारत के लिए ब्रेन गेन का अवसर? ट्रंप के इस फैसले को अदालत में चुनौती देने की तैयारियां- अमेरिकी कंपनियां और अप्रवासी अधिकार संगठन इसे भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक मानते हैं। अब तक भारत से "ब्रेन ड्रेन"होता रहा है, टैलेंटेड युवा विदेश जाकर अपनी क्षमताएं वहीं इस्तेमाल करते थे।अब नया परिदृश्य ब्रेन गेन बन सकता है- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर अंतरराष्ट्रीय राजनीति और आर्थिक नीतियों की दुनियाँ में अमेरिका हमेशा से अपनी इमिग्रेशन पॉलिसीज़ के ज़रिए विश्वभर के टैलेंट को आकर्षित करता रहा है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिकी वीज़ा और माइग्रेशन नीतियों में एक के बाद एक सख्ती देखने को मिली है। कभी टैरिफ के नाम पर व्यापारिक प्रतिबंध, तो कभी टेक सेक्टर के लिए वीज़ा नियमों में कट्टर बदलाव,ये सब कदम स्पष्ट करते हैं कि "अमेरिकी फर्स्ट" पॉलिसी सिर्फ नारा नहीं, बल्कि ट्रंप प्रशासन का आधारभूत एजेंडा है।मैं एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्...

सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने की दी समझाइश

 सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने की दी समझाइश :- ' पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस झाबुआ द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कार्यक्रम ' ' गोद ग्राम कागझर के नागरिकों को एनएसएस के स्वयंसेवकों व स्टाफ ने घर-घर जाकर कुरीतियों को रोकने दी जानकारी ' प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजू गांधी व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार को गोद ग्राम कागझर में एनएसएस के स्वयंसेवकों व महाविद्यालय के सीनियर प्रो. डॉ. जीसी मेहता, प्रो. जेएस भूरिया, डॉ. कुंवर सिंह चौहान, डॉ. बीएल डावर, डॉ. ईएस डावर, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, प्रो. अंतिम कलवार आदि ने विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में घर चुकी कुरीतियों के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाना व स्वच्छता का ध्यान रखना है।  सभी ने गोद ग्राम कागझर में घर - घर जाकर नशापान, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न, छुआछूत, बाल विवाह आदि पर रोक लगाने की...

विधवा हिंदू महिला के साथ महाकाल मंदिर में घूमते पकड़ाया नफीस

 *अजब प्रेम की गज़ब कहानी...*  *विधवा हिंदू महिला के साथ महाकाल मंदिर में घूमते पकड़ाया नफीस* *पूर्व सरपंच खेल रहा हिन्दू महिला के साथ डबल फेम* उज्जैन महाकाल मंदिर में अव्यवस्थाओं को लेकर फिर से एक नया मामला देखने में आया है। आज दिनांक 21 सितंबर रविवार को शाम के समय एक मुस्लिम हिंदू महिला को लेकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने गया परंतु वहां उपस्थित किसी गार्ड ने उसे नहीं रोका जबकि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं घट चुकी है।  जब वहां उपस्थित हिंदू समाज में शंका होने पर पुलिस को बुलाकर दोनों को महाकाल थाने पहुंचाया। उक्त व्यक्ति के साथ में जो महिला दर्शन करने आई थी वह जिला धार के निवासी है तथा विधवा है जिसका एक 15 वर्षीय बेटा भी है। पूछताछ करने पर पता पड़ा की उक्त महिला की धार में 16 बीघा जमीन है जिसकी कीमत करोड़ों में है वह जमीन यह व्यक्ति खरीद रहा है। नफीस की जांच करने पर उसकी जेब से इस महिला के नाम से एक अन्य आधार कार्ड भी मिला जिसमें महिला का पता बड़नगर के गांव का था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह महिला भी इसी नाम की है और बड़नगर में रहती है इसके नाम से मैं हातोद में 4...

पितरों को भावपूर्ण,अश्रु-युता विदाई-चिट्ठी ना कोई संदेश ना जाने कौनसा देश जहां तुम चले गए-सर्वपितृ अमावस्या,की ग्राउंड रिपोर्टिंग व अंतरराष्ट्रीय- स्तरीय विवेचन

 पितरों को भावपूर्ण,अश्रु-युता विदाई-चिट्ठी ना कोई संदेश ना जाने कौनसा देश जहां तुम चले गए-सर्वपितृ अमावस्या,की ग्राउंड रिपोर्टिंग व अंतरराष्ट्रीय- स्तरीय विवेचन वैश्विक भारतीय समुदाय, अंतरराष्ट्रीय मूल भारतीय अपने- अपने पितरों को अंतिम विदाई का भावपूर्ण क्षण सर्वपितृ अमावस्या सिर्फ एक तिथि अथवा धार्मिक अनुष्ठान नहीं है;यह उन अनगिनत रिश्तों, यादों और ऋण-भावनाओं का संगम है- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र गोंदिया-भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तरपर 21 सितंबर 2025 की अमावस्या, जिसे अनेक परंपराओं में सर्वपितृ अमावस्या भी कहा गया,सिर्फ एक तिथि अथवा धार्मिक अनुष्ठान नहीं है;यह उनअनगिनत रिश्तों, यादों और ऋण- भावनाओं का संगम है जो हम अपने पूर्वजो,माता,पिता,दादा- दादी, नाना-नानी और अन्य पूर्व पीढ़ियों के साथ बाँधे रखते हैं। इस दिन भारत सहित संसार भर के मूल भारतीय और अन्तरराष्ट्रीय मूल के भारतीय (प्रवासी, प्रवासोत्तर पीढ़ियाँ) मिलकर अपने पितरों को भावपूर्ण, अश्रु-युता श्रद्धांजलि देते हैं। यह लेख उसी भाव, रीति- रिवाज़, मान्यताओं और आधुनिक-आध्यात्मिक अर्थों का विस्तृत, शोधप्रध...

रोटरी क्लब आफ इंदौर प्रोफेशनल द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित हुए श्री राजीव कानूनगो

 रोटरी क्लब आफ इंदौर प्रोफेशनल द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित हुए श्री राजीव कानूनगो गौरव का क्षण, उत्साह का अवसर और शिक्षा जगत की अनूठी उपलब्धि…! पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटमा के कर्मठ, शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित शिक्षक श्री राजीव कानूनगो को रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल द्वारा आज प्रतिष्ठित “ *नेशन बिल्डर अवार्ड”* से अलंकृत किया गया। यह सम्मान मात्र एक पुरस्कार नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षको द्वारा किए जा रहे निरंतर परिश्रम, समर्पण और नवाचार की स्वीकृति है। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत प्रयत्नशील, आदर्श शिक्षक के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए उन्होंने समाज को यह दिखा दिया है कि सच्चा शिक्षक ही राष्ट्र निर्माण की धुरी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिजोनेंस कॉलेज के डायरेक्टर , प्रख्यात राजनीतिज्ञ श्री स्वप्निल कोठारी ,विशेष अतिथि संयुक्त संचालक, इंदौर श्रीमती अनीता चौहान ने श्री राजीव कानूनगो को शील्ड और प्रशस्ति पत्र अर्पित कर सम्मानित किया।  इस अवसर पर रोटरी क्लब इंदौर प्रोफेशनल के पदाधिकारी रोटेरियन श्री भानु तापड़िया ड...