विश्व हृदय दिवस 2025-हृदय स्वास्थ्य एक वैश्विक समस्या- "सावधानी बरतें जीवन बचाएं"- "एक धड़कन न चूकें"
विश्व हृदय दिवस 2025-हृदय स्वास्थ्य एक वैश्विक समस्या- "सावधानी बरतें जीवन बचाएं"- "एक धड़कन न चूकें" हार्ट अटैक समस्या क़ा संभावित समाधान- जीवनशैली में सख़्त आचार संहिता अपनाकर असामाइक मौतों को रोकने में सहभागी बनें वैश्विक स्तरपर हृदय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना हर देश की सरकार का कर्तव्य-विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर 2025 को वैश्विक बहुभाषी जन जागरण अभियान चलाना ज़रूरी- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानीं गोंदिया महाराष्ट्र गोंदिया- वैश्विक स्तरपर दुनियाँ तेजी से बदल रही है जिसके कारण बदलती मानवीय जीवनशैली का सबसे गंभीर प्रभाव मानव हृदय पर पड़ा है। आज हृदय रोग केवल वृद्धावस्था तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि यह युवाओं में भी बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। वैश्विक स्तर पर हर साल लाखों लोग दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं।पिछले दो-तीन वर्षों से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखे गए हैं ।पचास वर्ष से कम उम्र के 50 फ़ीसदी और 40 वर्ष से कम उम्र के 25 फीसदी लोगों में हार्ट अटैक का जोखिम देखा गया है कुछ वर्षों पूर्व पुरुषों की तुलना...