अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतत विद्यार्थी हितों को लेकर कार्य करता रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय महाविद्यालय बेटमा में अध्यनरत विद्यार्थियों की समस्या संज्ञान में ली एवं महाविद्यालय में फैकेल्टी की कमी है जिसको लेकर महाविद्यालय की प्राचार्य को ज्ञापन दिया। महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अभिषेक प्रजापत ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है एवं उनका परीक्षा परिणाम खराब होने की संभावना है। बीए में अर्थशास्त्र , बीएससी, में जूलॉजी और बॉटनी विषयों में फैकल्टी की कमी है।
प्राचार्य महोदय से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उक्त विषयों की फैकल्टी की व्यवस्था जल्द से जल्द कर विद्यार्थियों को अध्ययन में आ रही समस्याओं का निराकरण किया जाए। ज्ञापन के समय महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment