हिंदी विश्व की सबसे सरल, सुंदर एवं समृद्ध भाषा है :-
' प्रधानमंत्री कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस झाबुआ में मनाया गया हिंदी दिवस '
' हिंदी भाषा बातचीत करने का सबसे आसान एवं सरल माध्यम प्रदान करती है। ' ... डॉ. रविन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी
शनिवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में मां सरस्वती को माल्यार्पण करते हुए हिन्दी दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजू गांधी ने हिंदी की महत्ता पर अपने विचार रखते हुए बताया कि हिंदी भाषा हमारे देश की जन - जन की भाषा है। जिसमें अभिव्यक्ति, सहजता, सरलता, सुगमता, सुंदरता , रोचकता आदि का समागम होता है।
महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने हिंदी भाषा को विश्व की सबसे समृद्ध भाषा बताया है। जो संस्कृत से विकसित हुई है। एक - दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए हिंदी भाषा बहुत आसान एवं सरल माध्यम प्रदान करती है।
वास्तव में हिंदी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि मातृभाषा को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। यह भाषा सिर्फ संचार का माध्यम नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता की पहचान भी है। इस अवसर पर हिन्दी में हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। सीनियर प्राध्यापक डॉ. जेसी मेहता ने हिंदी भाषा को देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली भाषा बताया है। डॉ. अरुण कटारा ने हिंदी भाषा को संचार का माध्यम ही नहीं बल्कि सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान कहा है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप कटारा ने किया एवं आभार डॉ. लोहार सिंह ब्राह्मणे ने माना। उस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक जेएस भूरिया, डॉ. एसके सिकरवार, प्रो. जेमाल डामोर, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. बीएल डावर, प्रो. बीएस डामोर, प्रो. पीएस डावर, डॉ. ईश्वरसिंह डावर, प्रो. अजय कुमार, डॉ. मुकेश डामोर आदि सहित और छात्र - छात्राओं में शक्ति बुधवंत, सृष्टि शक्तावत, सौम्या शक्तावत, राकेश मावी, निदा मंसूरी, आकाश कटारा, रीना गणावा, दीपमाला अहिरवार आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
Comments
Post a Comment