बेटमा में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, कांग्रेस नेताओं ने किया व्यासपीठ पूजन
बेटमा। नगर के खंडेलवाल (बडाया ) परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। कथा के जजमान नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल के निमंत्रण पर इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, इंदौर दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, देपालपुर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन सोनी, नरेंद्र मकवाना एवं हर्षित खंडेलवाल आयोजन स्थल पर पहुंचे।
नेताओं ने व्यासपीठ का पूजन कर कथा व्यास पंडित बालव्यास प्रशांत जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और भक्ति रस से ओतप्रोत वातावरण बना रहा।
विशेष बात यह रही कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद विपिन वानखेड़े पहली बार देपालपुर विधानसभा के बेटमा नगर पहुंचे। उन्होंने धार्मिक आयोजन में शामिल होकर खंडेलवाल परिवार के सत्संग और सेवा भाव की सराहना की।
कथा के दौरान पंडित प्रशांत जी महाराज ने श्रीमद् भागवत महापुराण के प्रसंगों का सरल और रोचक वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी से आयोजन में सामाजिक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टि से उत्साह देखने को मिला। इसके पश्चात नगर में जिला अध्यक्ष विपिन वानखेड़े नगर पंचायत बेटमा के पूर्व अध्यक्ष लोकेंद्र दरबार एवं अंकित खत्री पार्षद के परिवार में गमी होने पर उनके निवास जाकर शौक प्रकट किया। नगर के कांग्रेस में कांग्रेस जन से मुलाकात भी करी। देपालपुर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन सोनी के निवास पर इंदौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विपिन वानखेड़े का स्वागत सत्कार किया गया इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण तोतला बेटमा नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मलिक खान रफीक पठान जाहिद मंसूरी शुभम यादव पंकज सोलंकी मुरली पटेल साथ उपस्थित थे
Comments
Post a Comment