जीएसटी एंड आईटी कौशल विधा का हुआ शुभारंभ :-
पीएम महाविद्यालय झाबुआ में पीएम उषा सॉफ्ट कम्पोनेंट - 3 के तहत दी जाएगी बच्चों को ट्रेनिंग :-
जीएसटी सरकार के राजस्व का एक प्राथमिक स्रोत है। ... प्राचार्य - डॉ. संजू गांधी
सूचना प्रौद्योगिकी वर्तमान समय में वाणिज्य एवं व्यापार का एक अभिन्न हिस्सा है। .. प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. रविन्द्र सिंह
पीएम उषा सॉफ्ट कम्पोनेंट - 03 के तहत 16 से 29 सितंबर 2025 तक पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में 50 विद्याथिर्यों को जीएसटी एंड आईटी की ट्रेनिंग दी जाएगी। उक्त प्रोग्राम के आयोजक सेडमैप भोपाल व झाबुआ है।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संजू गांधी ने बताया कि हमारे देश में जीएसटी एक प्राथमिक टैक्स है। जो सरकार के लिए एक राजस्व स्रोत भी है। जिसे हर छोटा - बड़ा व्यापारी चुकाता है।
इतिहासविद एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी वर्तमान दौर में वाणिज्य और व्यापार का एक अभिन्न हिस्सा बन गई है। जो एक उभरता हुआ क्षेत्र भी है। विश्व के सभी देश इसके माध्यम से जुड़े हुए हैं।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जीसी मेहता ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आईटी भारत सरकार का एक राष्ट्रीय पोर्टल है। जो विभिन्न संगठनों व सेवाओं की जानकारी को एक ही जगह पर उपलब्ध करवाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बीएल डावर ने किया और आभार डॉ. कुंवर सिंह चौहान ने माना।
उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रो. जेएस भूरिया, डॉ. गोपाल भूरिया, पीएम ऊषा प्रभारी डॉ. वीएस मेड़ा, डॉ. कुंवर सिंह चौहान, प्रो. शंकरलाल खरवाडिया, डॉ. मुकेश डामोर आदि सहित अनेकों छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment