संघ के 100 वर्ष की संघर्ष गाथा सादलपुर मण्डल का निकला विशाल ऐतिहासिक पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में जहां संपूर्ण भारतवर्ष में शताब्दी वर्ष के निमित्त संगठन अनेक आयोजन करने की योजना बना रहा है । वही सर्वप्रथम संघ ने अपने मण्डलों में संचलन से शताब्दी वर्ष की की शुरुवात की।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सादलपुर मण्डल में संघ के सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कदमताल करते निकले । तय समय पर तय स्थान से निकले पथ संचलन पर जगह जगह पुष्पवर्षा कर समाज ने अभिवादन किया।
कार्यक्रम में सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ता शालिग्राम पटेल हरसोरा , अनिल कुमार जैन सादलपुर व सादलपुर मण्डल कार्यवाह श्याम पाटीदार मंचासिन हुए। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में धार जिला सह सामाजिक समरसता संयोजक धर्मेंद्र पाटीदार ने अपने वक्तव्य में संघ की पृष्ठभूमि में 1925 से 2025 तक की अपनी यात्रा का उल्लेख कर सभी स्वयंसेवको से पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता ,कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण ,नागरिक अनुशासन व स्व आधारित जीवनशैली( स्व का बोध) का पालन करने का आह्वान किया ।




Comments
Post a Comment