आइडियल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बेटमा में दीपावली का अनोखा उत्सव
बेटमा — आइडियल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, बेटमा में इस वर्ष दीपावली का पर्व विशेष रूप से मनाया गया। विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर विमुक्त जाति आश्रम छात्रावास के बच्चों के साथ दीपावली मनाकर सामाजिक सरोकार का उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शासकीय स्कूल के सेवा निवृत शिक्षक श्री केरम सिंह टैगोर, श्री गोपाल यादव और छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती ममता शर्मा उपस्थित रहे।अतिथियों ने विद्यालय की ओर से छात्रावास के बच्चों को गिफ्ट,पटाखे और मिठाई वितरित की।अतिथियों ने बच्चों के साथ दीप जलाए, मिठाइयाँ बाँटी और सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के बीच खुशियाँ बाँटना और बच्चों में सहयोग, संवेदना तथा एकता की भावना विकसित करना है।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, दीप सजाए और आतिशबाज़ी से उत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन “सबके लिए खुशियों की दीपावली” के संदेश के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक परवेज खान,फिरोज खान सर ,प्राचार्या सिसोदिया मैडम ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया और शाल श्रीफल से सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश त्रिवेदी ने किया और अंत में आभार प्राचार्या रंजना सिसोदिया मैडम ने माना।



Comments
Post a Comment