देखे Video एमजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल कालीबिल्लोद में चार दिनों से चल रही अंतरविद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता का रोचक मुकाबलों के साथ समापन
बेटमा - सीबीएसई स्कूलों के इंदौर सहोदय समूह क्लस्टर-2 के स्कूलों के बीच एमजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल कालीबिल्लोद में चार दिनों से चल रही अंतरविद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता का रोचक मुकाबलों के साथ समापन हो गया।
जिसके पुरस्कार वितरण समारोह में फादर वर्गीस थॉमस तथा प्राचार्या डॉ विभा मथारू ने विजेता टीम को मेडल ,प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की।
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 स्कूलों की 26 टीमों ने भाग लिया।
जिसमें 19 वर्षीय आयु वर्ग में गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने खिताब जीता।
दूसरे स्थान पर वैष्णव अकादमी इंदौर, और तीसरे स्थान पर रियान इंटरनेशनल स्कूल इंदौर रहा।
इसी प्रकार 14 वर्षीय आयु वर्ग में दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने खिताब जीता। दूसरे स्थान पर साउथ वैली इंटरनेशनल स्कूल और तीसरे स्थान पर रियान इंटरनेशनल स्कूल इंदौर रहा।
खेल शिक्षक एवं कोच अक्षय सिंगारे ने बताया कि
एमजीएम स्कूल में के इस भव्य आयोजन में नेशनल रेफरी मनोहर इकबाल कुरैशी ,स्टेट रेफ़री रवि परमार और
भरत सिलावट तथा
जिला रेफ़री मोहम्मद शोएब एवं
लखन भाटी की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न हुई।
जिसके पुरस्कार वितरण समारोह में फादर वर्गीस थॉमस तथा प्राचार्या डॉ विभा मथारू ने विजेता टीम को मेडल ,प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की।
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 स्कूलों की 26 टीमों ने भाग लिया।
जिसमें 19 वर्षीय आयु वर्ग में गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने खिताब जीता।
दूसरे स्थान पर वैष्णव अकादमी इंदौर, और तीसरे स्थान पर रियान इंटरनेशनल स्कूल इंदौर रहा।
इसी प्रकार 14 वर्षीय आयु वर्ग में दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल इंदौर ने खिताब जीता। दूसरे स्थान पर साउथ वैली इंटरनेशनल स्कूल और तीसरे स्थान पर रियान इंटरनेशनल स्कूल इंदौर रहा।
खेल शिक्षक एवं कोच अक्षय सिंगारे ने बताया कि
एमजीएम स्कूल में के इस भव्य आयोजन में नेशनल रेफरी मनोहर इकबाल कुरैशी ,स्टेट रेफ़री रवि परमार और
भरत सिलावट तथा
जिला रेफ़री मोहम्मद शोएब एवं
लखन भाटी की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न हुई।
Comments
Post a Comment