Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2019

बडीं खबर :- IAF Pilot in Pakistan Custody: इमरान का संसद में ऐलान, अभिनंदन को कल रिहा कर देगा पाकिस्तान

बडीं खबर :-  इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच बड़ी खबर है कि पाकिस्तान भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया कि हम शांति की पहल के तहत अभिनंदन को कल रिहा देंगे। अभिनंदर वाघा बॉर्डर के जरिए कल लौट आएगा। अभिनंदन की रिहाई को भारत की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी माना जा रहा है। भारत सरकार ने आज ही साफ शब्दों में कहा था कि अभिनंदन को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए और इसको लेकर पाकिस्तान से कोई सौदेबाजी नहीं की जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद पूर्व सैन्यकर्मी जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि पाकिस्तान भारत से डर गया है और इमरान खान ने भारत के आगे घुटने टेक दिए हैं।

Breaking: भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, पाक का F-16 विमान मार गिराया

Breaking: भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, पाक का F-16 विमान मार गिराया विमान के पैराशुट को भारतीय सीमा में गिरते देखा गया है। इसे भारत की बड़ी कामयाबी माना जा रह है। नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। बुधवार सुबह पाकिस्तान के एफ-16 विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। भारतीय लड़ाकू विमानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और एक एफ-16 को मार गिराया। इस विमान के पैराशुट को भारतीय सीमा में गिरते देखा गया है। इसे भारत की बड़ी कामयाबी माना जा रह है।

धार - मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बुंदेला का निधन

Big Breaking :- धार। मध्य प्रदेश के सहकारिता नेता और धार के पूर्व विधायक मोहन सिंह बुंदेला का बुधवार को सुबह निधन हो गया। उनकी स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से खराब चल रहा था। इस दौरान इलाज के लिए उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के बाद कल ही उन्हें वापस धार लाया गया था। पूर्व विधायक मोहन सिंह बुंदेला के निधन की खबर लगते ही उनके समर्थकों में शोक की लहर छा गई है। बुंदेला सहकारिता के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। मध्य प्रदेश राज्य विपणन संघ के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी उन्होंने दायित्व निभाया था। धार नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रहे। बुंदेला का कांग्रेस की राजनीति में एक महत्वपूर्ण प्रभाव था, कांग्रेस में बुंदेला गुट का अपना अलग ही अस्तित्व था।

इंदौर , वरिष्ठ पत्रकार महेंन्द्र बाफना का दुर्घटना मे निधन |

Big Breaking :- इंदौर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था ने  सदैव की तरह टू व्हीलर पर चल रहे श्री बाफना को एक बड़ी गाड़ी से एक्सीडेंट में मध्य प्रदेश मालवा के इंदौर ने एक जांबाज वरिष्ठ पत्रकार को खो दिया । श्री महेंद्र बाफना का असामायिक दुखद निधन की घटना ने सभी स्नेही मित्रों को झकझोर दिया ईश्वर ऐसा कृत्य किसी के साथ ना करें विनम्र श्रद्धांजलि

Video बेटमा कुशवाह समाज के दस जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

बेटमा , वसंत पंचमी पर रविवार को नगर परिषद द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन कचहरी घाटी कम्पाउंड में आयोजित किया गया। इसमें कुशवाह समाज के 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समारोह में विधायक विशाल पटेल एवं पूर्व विधायक मनोज पटेल ने नवयुगलों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान, कांग्रेस जिला महामंत्री असलम शेख , सोसाइटी सदस्य लोकेंद्रसिंह चौहान, नगर भाजपा अध्यक्ष शशि जायसवाल, प्रताप पटेल, अजा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पोपसिंह मालवीय, संजय जेन आदि उपस्थित थे। अतिथि स्वागत कुशवाह नवयुवक मंडल अध्यक्ष सूर्यपाल धामंदिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष जगदीश खिलावदिया, राकेश गेहलोत, गोवर्धन, मुकेश ठाकरिया, दुलीचंद सिसोदिया आदि ने किया।  विवाह सम्मेलन के पूर्व गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा एवं वर-वधुओं का चल समारोह भी निकाला गया। यह प्रमुख मार्गों से होता हुआ विवाह स्थल पहुंचा। इसके बाद विधि-विधान के साथ पं. विजय दुबे ने विवाह की रस्म संपन्ना कराई। इस अवसर पर विधायक पटेल, निलेश उपाध्याय, महावीर पंवार, ठाकुर चौधरी क

Video बेटमा, बसंत पंचमी पर कुशवाह समाज का बडा आयोजन | मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अनर्तगत हुआ नि: शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन |

बेटमा। बसंत पंचमी रविवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। नगर परिषद द्वारा कचहरी घाटी पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कुशवाह समाज के 10 नवयुगल विवाह बंधन में बधें। विवाह के तहत सुबह 10 बजे कचहरी परिसर से कलश यात्रा के साथ वर-वधू का चल समारोह निकाला गया। सम्मेलन मे वर वधु को आर्शिवाद देने के लिए विधायक विशाल पटेल ,पूर्व विधायक मनोज पटेल,नगर परिषद अध्यक्ष धर्मविर सिंह चौहान (बब्बी दरबार ) सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |  कार्य क्रम मे मुख्य रुप से रामभरोसे जी वर्मा , गिरधारीलाल जी सुलाखिया,नारायण जी सिसोदिया,जगदीश खिलावदिया(उपाध्यक्ष ) नगर परिषद बेटमा , धन्नालाल बडगुजर(पत्रकार),रमेश कॉकरवाल, भेरूसिंह खिलावदीया , राम सुलाखिया,गोर्वधन कुशवाह  नरसिंह सुलाखिया,मोतीसिंह पिपलदिया,तेजसिंह धामंदिया,निलेश बर्फ,गोविंन्द मंडलोई (पार्षद) , निलेश चौहान,विजय मंडलोई,दुलिचन्द सिसोदिया,लेखराज कुशवाह, बालकिशन पटेल,बालकिशन खिलावदीया,सचीन मंडलोई,आदी थे | इस अवसर पर प्रतिभाओं व समाज सेविको का सम्मान भी किया गया | संचालन सतीश चौहान व रणजी

बेटमा पुलिस को मिली बडी सफलता* 6-7 माह पूर्व किराना व्यापारी गुप्ता डबल मर्डर के सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार

बेटमा पुलिस को मिली बडी सफलत 6-7 माह पूर्व किराना व्यापारी गुप्ता डबल मर्डर के सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त हथियार व रैकी में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी हुई जप्त बेटमा - इंदौर- 10 फरवरी 2019- घटना का संक्षिप्त विवरण –  विगत् दिनो दिनांक 15/07/18 की रात्री में किराना व्यापारी विंध्याचल गुप्ता व उनके पुत्र संदीप गुप्ता तथा सुदामा गुप्ता पर 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा बैग छीनकर हमला कर दिया था जिसमें विंध्याचल गुप्ता व संदीप गुप्ता की मृत्यु हो गई थी, तथा सुदामा गुप्ता घायल हो गये थे । जिस पर थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 341/18 धारा 302, 307, 394, 397 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इस सनसनीखेज व नृशंस हत्याकाण्ड को देखते हुये अज्ञात बदमाशो की पतारसी कर पकडने हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा 20000/- रूपये का नगद इनाम घोषित किया था परन्तु बाद में घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतारसी व पकडने हेतु इनाम उद्घोषणा राशि को 30000/- एवं बाद में श्रीमान पुलिस महा

बेटमा , क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवप्रान्त का चतुर्दश निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन बसन्त पंचमी 10 फरवरी को बेटमा मे

बेटमा ,क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवप्रान्त* का *चतुर्दश निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन* आयोजन इस वर्ष *बसन्त पंचमी दिनांक 10 फरवरी* को  *बेटमा जिला इंदौर मध्यप्रदेश* में किया जा रहा है, जिसमे *10 नवयुगल मुख्यमंत्री कन्यादान योजना* के तहत *विवाह बंधन* में बंधने जा रहे हैं। इस अवसर पर आप सपरिवार पधारकर नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान करे तथा *कन्यादान* रूपी यज्ञ में स्वेच्छा से एक आहुति अवश्य प्रदान करे।           आयोजन में *कुशवाह समाज* की उन सभी *प्रतिभाओं* का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने *गत वर्ष 2017-18* के दौरान *कक्षा 5वी, 8वी, 10वी, 12वी या स्नातक और स्नातकोत्तर* स्तर की परीक्षा *उच्चतम अंको से उत्तीर्ण* की हो, साथ ही अन्य कोई *विशेष डिग्री* प्राप्त करने वालो का भी सम्मान किया जावेगा।               शिक्षा के अतिरिक्त किसी अन्य गतिविधि जैसे *खेल, नृत्य, गायन, वादन, लेखन और अन्य किसी विधा* में *समाज का प्रतिनिधत्व* करने वालो के साथ *शासकीय विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले तथा 70वर्ष की आयु* पूर्ण कर चुके *गणमान्य वरिष्ठजनों* राजनीति, सामाजिक कार्यकर्ता और शासकीय सेवा में कार्यरत मा

बेटमा , अटावदा मे द रियल जिनियस एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे हुआ ऐतिहासिक आयोजन | स्कूली बच्चौ ने दी रंगा रंग प्रस्तुतीयॉ

 बेटमा , अटावदा शिक्षा के साथ संस्कार होना अत्यधिक महत्वपूर्ण है, संस्कार रहित शिक्षा मृत प्राण के समान होती है उक्त विचार समीपस्थल ग्राम अटावदा में रविवार को द रियल जीनियस एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल के पांचवें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान भागवताचार्य रोहिताश्व जी पाठक ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता राष्ट्रीय कवि पंकज प्रजापत ने कहा कि बेटियों को रानी मुखर्जी नही झाँसी की रानी बनाएं। बेटियों को तपता सूर्य बनाएं जिससे उनकी और कोई कुदृष्टि से देख न पाए। बेटी बचाओ का नारा भारत का नही, यहां सनातन काल से नारी पूजा की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को रेस का घोड़ा नही बनाना चाहिए उन्हें उन्मुक्त गगन में छोड़ दो। देश को जितनी जरूरत अच्छे अधिकारियों, डॉक्टर, इंजीनियर की है उससे कही अधिक जरूरत अच्छे *राष्ट्रभक्त* नागरिकों की भी है। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोहा। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, मां भारती के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण के साथ की। ओर अंतिम खिलावद

Video एमजीएम स्कूल के वार्षिक उत्सव में दिखा संस्कृति का प्रतिबिंब

एमजीएम स्कूल के वार्षिक उत्सव में दिखा संस्कृति का प्रतिबिंब tu बेटमा - एमजीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल कालीबिल्लोद ने अपने सिल्वर जुबली वर्ष में वार्षिकोत्सव प्रतिबिंब का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन को मध्य प्रदेश के राजकीय अतिथि सम्मान प्राप्त मुख्य अतिथि परम पावन मोरान मॉर बेसेलियोस मारथोमा पोलोस द्वितीय, सुप्रीम हेड ऑफ़ इंडियन ऑर्थोडॉक्स चर्च, विशेष अतिथि हिस ग्रेस डॉ. गीवर्गीस मार युलियोस, बिशप ऑफ़ अहमदाबाद डायोसिस एवं देपालपुर विधायक विशाल जगदीश पटेल के साथ फादर वर्गीस थामस एवं प्राचार्या डॉ. विभा मथारू ने दीप प्रज्वलित करके किया। विशाल सुसज्जित मंच पर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां देकर भारतीय संस्कृति का रंग और प्रतिबिंब दिखाया। नर्सरी से 12 वी तक के करीब 400 बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य, नाटक, एरोबिक्स, कराटे, सालसा,मयूर नृत्य, मलाला स्पीच नृत्य , प्रादेशिक पारम्परिक नृत्य करके, एवं पिरामिड बना कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्या डॉ. विभा मथारू ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। फादर वर्गीस थॉमस ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत भाषण दिया।