बेटमा , क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवप्रान्त का चतुर्दश निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन बसन्त पंचमी 10 फरवरी को बेटमा मे
बेटमा ,क्षत्रिय कुशवाह समाज मालवप्रान्त* का *चतुर्दश निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन* आयोजन इस वर्ष *बसन्त पंचमी दिनांक 10 फरवरी* को *बेटमा जिला इंदौर मध्यप्रदेश* में किया जा रहा है, जिसमे *10 नवयुगल मुख्यमंत्री कन्यादान योजना* के तहत *विवाह बंधन* में बंधने जा रहे हैं।
इस अवसर पर आप सपरिवार पधारकर नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान करे तथा *कन्यादान* रूपी यज्ञ में स्वेच्छा से एक आहुति अवश्य प्रदान करे।
आयोजन में *कुशवाह समाज* की उन सभी *प्रतिभाओं* का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने *गत वर्ष 2017-18* के दौरान *कक्षा 5वी, 8वी, 10वी, 12वी या स्नातक और स्नातकोत्तर* स्तर की परीक्षा *उच्चतम अंको से उत्तीर्ण* की हो, साथ ही अन्य कोई *विशेष डिग्री* प्राप्त करने वालो का भी सम्मान किया जावेगा।
शिक्षा के अतिरिक्त किसी अन्य गतिविधि जैसे *खेल, नृत्य, गायन, वादन, लेखन और अन्य किसी विधा* में *समाज का प्रतिनिधत्व* करने वालो के साथ *शासकीय विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले तथा 70वर्ष की आयु* पूर्ण कर चुके *गणमान्य वरिष्ठजनों* राजनीति, सामाजिक कार्यकर्ता और शासकीय सेवा में कार्यरत मातृशक्ति का भी सम्मान मंच द्वारा किया जावेगा।
इस हेतु *परीक्षा परिणाम* की *अंकसूची* या *योग्यता प्रमाण पत्र 9 फरवरी 2019 को दिन में 4 बजे* तक *बेटमा* में श्री *सतीश चौहान 📱 9009080055* के पास जमा करवा सकते हैं या व्हाट्सएप मेसेज द्वारा भेज सकते हैं।
*🌸कार्यक्रम रुपरेखा🌸*
*🌹बारात आगमन - सुबह 7बजे तक*
*🌹स्वल्पाहार - सुबह 7 से सुबह 8 बजे तक*
*🌹शोभयात्रा - सुबह 8.30से 9.30 तक*
*🌹शुभलग्न - सुबह 10 बजे*
*🌹प्रीतिभोज - सुबह 10.30 से*
*🌹कन्यादान - सुबह 10 से समापन तक*
🏆🥇🥈🥉🏅🎖🏵🎗🎤
*प्रतिभा सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह*
*दोपहर 12 बजे से*
सामूहिक विवाह आयोजन सहयोगी एवं प्रतिभा सम्मान समिति
*कुशवाह समाज नवयुवक मंडल निःशुल्क सामूहिक विवाह समिति*
*मालवप्रान्त*
*🏵आयोजक🏵*
नगर परिषद बेटमा जिला इंदौर
🚩💐🌸🙏🏻🚩🙏🏻🌸💐🚩
इस अवसर पर आप सपरिवार पधारकर नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान करे तथा *कन्यादान* रूपी यज्ञ में स्वेच्छा से एक आहुति अवश्य प्रदान करे।
आयोजन में *कुशवाह समाज* की उन सभी *प्रतिभाओं* का सम्मान भी किया जाएगा जिन्होंने *गत वर्ष 2017-18* के दौरान *कक्षा 5वी, 8वी, 10वी, 12वी या स्नातक और स्नातकोत्तर* स्तर की परीक्षा *उच्चतम अंको से उत्तीर्ण* की हो, साथ ही अन्य कोई *विशेष डिग्री* प्राप्त करने वालो का भी सम्मान किया जावेगा।
शिक्षा के अतिरिक्त किसी अन्य गतिविधि जैसे *खेल, नृत्य, गायन, वादन, लेखन और अन्य किसी विधा* में *समाज का प्रतिनिधत्व* करने वालो के साथ *शासकीय विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले तथा 70वर्ष की आयु* पूर्ण कर चुके *गणमान्य वरिष्ठजनों* राजनीति, सामाजिक कार्यकर्ता और शासकीय सेवा में कार्यरत मातृशक्ति का भी सम्मान मंच द्वारा किया जावेगा।
इस हेतु *परीक्षा परिणाम* की *अंकसूची* या *योग्यता प्रमाण पत्र 9 फरवरी 2019 को दिन में 4 बजे* तक *बेटमा* में श्री *सतीश चौहान 📱 9009080055* के पास जमा करवा सकते हैं या व्हाट्सएप मेसेज द्वारा भेज सकते हैं।
*🌸कार्यक्रम रुपरेखा🌸*
*🌹बारात आगमन - सुबह 7बजे तक*
*🌹स्वल्पाहार - सुबह 7 से सुबह 8 बजे तक*
*🌹शोभयात्रा - सुबह 8.30से 9.30 तक*
*🌹शुभलग्न - सुबह 10 बजे*
*🌹प्रीतिभोज - सुबह 10.30 से*
*🌹कन्यादान - सुबह 10 से समापन तक*
🏆🥇🥈🥉🏅🎖🏵🎗🎤
*प्रतिभा सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह*
*दोपहर 12 बजे से*
सामूहिक विवाह आयोजन सहयोगी एवं प्रतिभा सम्मान समिति
*कुशवाह समाज नवयुवक मंडल निःशुल्क सामूहिक विवाह समिति*
*मालवप्रान्त*
*🏵आयोजक🏵*
नगर परिषद बेटमा जिला इंदौर
🚩💐🌸🙏🏻🚩🙏🏻🌸💐🚩
Comments
Post a Comment