Skip to main content

बेटमा पुलिस को मिली बडी सफलता* 6-7 माह पूर्व किराना व्यापारी गुप्ता डबल मर्डर के सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार

बेटमा पुलिस को मिली बडी सफलत
6-7 माह पूर्व किराना व्यापारी गुप्ता डबल मर्डर के सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार


घटना में प्रयुक्त हथियार व रैकी में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी हुई जप्त

बेटमा - इंदौर- 10 फरवरी 2019- घटना का संक्षिप्त विवरण –  विगत् दिनो दिनांक 15/07/18 की रात्री में किराना व्यापारी विंध्याचल गुप्ता व उनके पुत्र संदीप गुप्ता तथा सुदामा गुप्ता पर 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा बैग छीनकर हमला कर दिया था जिसमें विंध्याचल गुप्ता व संदीप गुप्ता की मृत्यु हो गई थी, तथा सुदामा गुप्ता घायल हो गये थे । जिस पर थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 341/18 धारा 302, 307, 394, 397 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इस सनसनीखेज व नृशंस हत्याकाण्ड को देखते हुये अज्ञात बदमाशो की पतारसी कर पकडने हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा 20000/- रूपये का नगद इनाम घोषित किया था परन्तु बाद में घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतारसी व पकडने हेतु इनाम उद्घोषणा राशि को 30000/- एवं बाद में श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा इनामी राशी बढाकर 50000/- नगद की गई थी ।  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय श्री वरूण कपूर द्वारा अंधेकत्लो की पतारसी हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन में श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा  के निर्देशन में तथा अति.पुलिस अधीक्षक देहात श्री धर्मराज मीणा के मार्ग दर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय एवं थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया की 01 टीम गठित की गई । जिन्हे उक्त सनसनीखेज हत्याकाण्ड के प्रत्येक बिन्दुओं पर तथा आसपास के थाना क्षेत्रो के बदमाशो से सघन पूछताछ हेतु लगाया गया ।

थाना प्रभारी बेटमा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश धर्मेन्द्र साहू निवासी झोपड पट्टी बगदून से पूछताछ करने पर उक्त हत्याकाण्ड का खुलासा हो सकता है । उक्त सूचना की तस्दीक व धर्मेन्द्र साहू को पकडने हेतु थाना प्रभारी बेटमा तत्काल 01 टीम स्वयं के साथ लेकर बगदून रवाना होकर बगदून पहुचे धर्मेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर सघनता से पूछताछ की गई है जिसमें उसने पैसो के लालच में अपने साथी रवि व लखन के साथ मिलकर किराना व्यापारी विध्यांचल गुप्ता हत्याकाण्डा का खुलासा किया जिसमें उसने बताया कि हम तीनो ने मिलकर धर्मेन्द्र साहू की मोटर साईकिल MP 09 QK 5196 से किराना व्यापारी विंध्यांचल गुप्ता की दुकान से लाईफसिटी कालोनी तक आने जाने के समय की रैकी 3-4 बार अलग अलग दिनांक को की गई तथा घटना को अंजाम देने के बाद कालोनी के पीछे खेत से ही आने एवं जाने की प्लानिंग की गई थी ।

दिनांक 15/07/2018 को आरोपियान – धर्मेन्द्र साहू पिता हरीराम जाति तेली उम्र 28 साल निवासी झोपड पट्टी बडी बगदून थाना बगदून जिला धार 2. रवि पिता ओमकार सिंह बघेल जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी दुर्गा नगर बगदून थाने की पीछे थाना बगदून जिला धार तथा लखन पिता भूरे सिंह बघेल जाति मोची उम्र 19 साल नि. कचहरी पिपल्या थाना सागौर जिला धार ने शराब पीकर धर्मेन्द्र के घर से पैदल खेतों में होते हुये लाइफसिटी कालोनी के पीछे मंदिर की दीवार के पास बने छेद से छुपकर विध्यांचल गुप्ता के घर आने का इंतजार किया एवं जैसे ही उन्हे गाडी आते दिखी, दिवाल में बने छेद से अन्दर जाकर लूट करने की नियत से हथियारों से लैस होकर किराना व्यापारी विध्यांचल गुप्ता  व उनके लडके संदीप गुप्ता व सुदामा गुप्ता पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया विंध्यांचल गुप्ता द्वारा आऱोपी रवि को भागते वक्त पकड लिया गया था  जिस पर धर्मेन्द्र साहू जिसके पास तलवार थी व जो रेनकोट पहने था, लखन जिसके पास फालिया था तथा रवि जिसके पास चाकू था इन्होने विध्यांचल गुप्ता व उसके लडके संदीप गुप्ता के साथ मारपीट की जिसमें झूमाझटकी में लखन का फालिया मौके पर गिर गया था ।  उक्त तीनो आरोपी बैग/झोला लूटकर खेत के रास्ते वापस भाग गये थे । गिरफ्तारशुदा आरोपी धर्मेन्द्र साहू थाना बगदून जिला धार का लूट व चोरी का आरोपी होकर निगरानी बदमाश भी है जिस पर थाना बगदून में कुल 06 अपराध पंजीबद्ध है । अन्य दो आरोपियों के रिकार्ड की पूछताछ संबंधित थानो से की जा रही है । आरोपीगण धर्मेन्द्र एवं लखन द्वारा दिनांक 24/06/18 को विध्यांचल गुप्ता की बोलेरो गाडी से उनकी किराने की दुकान के सामने से पैसो से भरा बैग जिसमें 37000/- रूपये चुराने की वारदात को भी अंजाम देना कबूल किया है ।
तरीका वारदात -  आरोपीगणो द्वारा घटना को अंजाम देने के पूर्व विभिन्न दिनांको  में धर्मेन्द्र साहू की मोटर साईकिल MP 09 QK 5196 से किराना व्यापारी विंध्यांचल गुप्ता की दुकान से लाईफसिटी कालोनी तक आने जाने के समय की रैकी की गई तथा घटना को अंजाम देने के बाद कालोनी के पीछे खेत से भागने की प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया गया ।
*सराहनीय कार्य –* उक्त सराहनीय कार्य में एसडीओपी श्री रामकुमार राय, थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि वी.एस. सिकरवार, उनि वरसिंह खडिया उनि मनीष माहौर सउनि यतिन्द्र मिश्रा ,सउनि अजीत सिंह पवांर प्रआर. 2418 मुकेश नागर प्रआऱ. 2562 मोहन सिंह, प्रआर. 36 जगदीश, प्रआर. 2682 श्रीकृष्ण जाट आर. 2190 योगेश, आर. 2924 राजेश पटेल आर. 3000 ज्ञानेन्द्र सिंह आर. 3785 कमलेश बौद्ध आर. 3287 शिवा, आर. 2111 संदीप आर. 834 राजेश आऱ. 1202 दसरथ आर. 813 देवकरण आर. 3196 तुलसीराम म.आर. 2361 अंकिता सैनिक 61 मधू का योगदान रहा है । उक्त टीम को घोषित इनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जावेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी स...