Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

VIDEO आज बेटमा में निकलेगी रंगारंग गेर

बेटमा। क्षेत्र में रंगपंचमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी टोली बनाकर मित्रों को रंगने उनके घर पहुंचेगी। पर्व के तहत रंगारंग गेर निकाली जाएगी।  गेर आंबेडकर चौराहे से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी और प्रमुख मार्गों से होती हुई राजबाड़ा पहुंचेगी। गेर में घोड़े, तासे, पानी की गाड़ियां शामिल रहेंगी।

Video बेटमा ,शा. प्रा. वि. खतेड़िया सारंग में 18 मार्च को होलिका उत्सव का आयोजन किया गया।

बेटमा, खबर जरा हटके ''ऐसा शायद ही कोई सरकारी स्कूल होगा जहां सभी त्योहार स्वंय के खर्च से स्कूल में करवाते होगें। लेकिन यह सौ प्रतिशत सत्य बात है।  शा. प्रा. वि. खतेड़िया  सारंग में दिनांक 18 - 03 - 2019 को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका उत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें विशेष रूप से बेटमा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के न्यूज चैनल और न्यूज पेपर के सभी मिडिया कर्मी और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं  को आमंत्रित किया गया था। इस में नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार उमेश जी सौलंकी, अग्निबाण ओर पत्रिका के पत्रकार श्री भूपेंद्र सिंह पंचोली, श्री अनिल (शानू) जी मण्डलोई, श्री सुनिल यादव दैनिक भास्कर, श्री रमेश जी काकरवाल स्वराज एक्सप्रेस रिपोर्ट, श्री बंटी देवडा खतेड़िया सारंग के दबंग दुनिया के रिपोर्ट आदि ओर सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरपाल सिंह चौहान, श्री दिनेश जी बारगल, श्रीमती रश्मि बारगल आदि को किया गया था। इन सभी ने आमंत्रण स्वीकार किया ओर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सिंह पंचोली, विषेश अतिथि हरपाल सिंह चौहानथे। इस अवसर पर पंचोली द्वारा बच

Video बेटमा ,शनिवार अचानक चलती कार में लगी आग…..आग लगने के बाद कार में होते रहे धमाके। पुलिस मौके पर।

बेटमा , बेटमा - इंदौर -अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर स्थित घाटाबिल्लौद बायपास पर एक चलती कार में उस समय अचानक आग लग गई जब उसमें सवार दो लोग शनिवार शाम के समय इंदौर से धार जा रहे थे । आग लगने का कारण कार में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। जैसे ही कार में बैठे लोगों को आग लगने का अहसास हुवा, उन्होंने अपनी चलती कार को रोककर अपनी जान बचाई ।  कार क्रमांक एमपी 09 सी एक्स 5915 में आरिफ और कान्हा निवासी तलावली , नावदा पंथ सवार थे जो पत्रिका बांटने के लिए नालछा माण्डव की ओर जा रहे थे । घटना की जानकारी होने पर बेटमा पुलिस मौके पर पहुची व फायर बिग्रेड की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । अचानक लगी इस आग को देखने के लिए राहगीरो की भीड़ बढ़ने लगी ।  आग लगने के बाद समय समय पर कार में धमाके होते रहे । इसमे किसी के हताहत होने की खबर नहीं 

बेटमा मे होगा श्री मद् भागवत कथा का बडा आयोजन तैय्यारी को लेकर हुई मिटिंग |

बेटमा इंदौर पुलवामा में शहीद हुवे वीर जवानों की स्मृति में उनके मोक्ष की प्राप्ति हेतु बेटमा नगर में भव्य  श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा का आयोजन दिनांक 6 अप्रैल 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक आवास कॉलोनी बेटमा में होने जा रहा है ।  जिसके संबंध में आयोजन समिति की दूसरी बैठक  रविवार को सम्पन्न हुई जिसमें सात दिवसीय इस आयोजन में होने वाले कार्यो के बारे में चर्चा कर समस्त  कार्यो के लिए अलग-अलग समितियो का गठन किया गया । शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक हनुमान मंदिर राकेश डिप्स व्यायामशाला परिसर आवास कॉलोनी में होने वाले इस कथा आयोजन में स्थानीय महाँकाल ग्रुप, माँ कालिका मित्र मंडल, मनकामेश्वर भक्त मण्डल व व्यायामशाला के कर्मठ कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे जो इसके मुख्य आयोजक भी है ।  कथा का वाचन पं. श्री लोकेशानंद जी शास्त्री धुरेरी वाले करेंगे । आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी जनता से इस आयोजन में पधारकर कथा का अनुसरण कर   अपने जीवन को धन्य बनाने की अपील की।

बेटमा भाजपा ने की चुनाव की जोर दार तैयारी मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है- सुमित्रा महाजन।

बेटमा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुवे भाजपा गुरुनानक मण्डल देपालपुर द्वारा स्थानीय स्काय हाईट्स एकेडमी स्कूल में सदस्यों की मीटिंग रखी गई । जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई ।  इसमे लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुवे कहा कि देश के सैनिकों के बारे में अगर किसी ने सोचा है तो भाजपा की सरकार ने सोचा चाहे अटलजी के समय हो या मोदीजी के समय इसलिये हमे हर व्यक्ति तक ये बात पहुंचानी है कि की भाजपा को फिर से पूर्ण बहुमत दिलाकर मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है । कार्यकर्ता के रखी गई इस मीटिंग में इंदौर क्षेत्र क्रमांक 2 विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक मनोज पटेल, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष गोपाल सिंह चौधरी, पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, भाजपा नेता अशोक सोमानी, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान , भाजपा नगर अध्यक्ष शशि जायसवाल,  सहित कई भाजपा नेताओं की मोजुदगी रही जिन्होंने आगामी आम चुनाव में भाजपा को फिर से जिताने की बात कही। साथ ही में भी चोकीदार के नारे को बुलंद कर  नरेंद्र मोदी क

बेटमा पुलिस ने पकड़ी 29 लाख से अधिक की राशि जैकेट व कुरियर में छिपा कर ले जा रहा था रुपए

बेटमा पुलिस, एफएसटी, एसएसटी द्वारा मेटवाड़ा टोल टैक्स पर चैकिंग के दौरान एक गुजरात बस से दो लोगो के पास से 29 लाख 30 हज़ार रुपए जप्त किये गए है। सम्भवतया ये हवाला की राशि है। बेटमा थाना प्रभारी धीरेन्द्रपालसिंह चौहान ने बताया कि मेटवाड़ा टोल काटे पर लोकसभा चुनावों को देखते हुए सघन चैकिंग की जा रही है। बस क्रमांक जीजे14 एक्स 7101 में एक व्यक्ति अपनी सीट छोड़ कर दूसरी जगह पर बैठा हुआ था। पूछताछ करने व चैकिंग के दौरान उसके जैकेट से 20 लाख रुपए व एक अन्य साथी के पास से कुरियर बेग से 9 लाख 30 हजार रुपए बरामद किये गए है।  बड़ी राशी होने से इनकम टैक्स अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया गया। मामले की चांज चल रही है। बेटमा पुलिस ने प्रदीप मनु भाई दर्जी 32 साल निवासी मेहसाणा व मितुल चौहान 21 निवासी मेहसाणा को हिरासत में ले लिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरेन्द्रपाल सिंह चौहान, जितेंद्र मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, राजेश पटेल, योगेश, शिवा, रत्नेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगामी कार्यवाही इनकम टैक्स अधिकारी आशुतोष मिश्रा द्वारा की जा रही है।

*एम.जी.एम. स्कूल कालीबिल्लोद ने मनाई किंडरगार्टन की ग्रैजुएशन सेरेमनी*

*एम.जी.एम. स्कूल कालीबिल्लोद ने मनाई किंडरगार्टन की ग्रैजुएशन सेरेमनी*  बेटमा - प्रतिवर्षानुसार एम. जी.एम. इंग्लिश मीडियम स्कूल काली बिल्लोद में महिला दिवस के अवसर पर प्री प्राइमरी विद्यार्थियों (किंडर गार्डन) की ग्रेजुएशन सेरिमनी मनाई। इस अवसर पर फादर वर्गिस थॉमस और प्राचार्या र्डॉ.विभा मथारू ने 150 बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर रंगारंग ग्रैजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने पीले रंग की ग्रेजुएशन पोशाक पहनकर मंच पर अनोखी छटा बिखेरी।  मंच पर फादर वर्गीस थॉमस और प्राचार्या डॉ. विभा मथारू के हाथों से बच्चों ने अपनी किंडरगार्टन ग्रेजुएशन डिग्रियां प्राप्त की। इस अवसर पर छोटे- छोटे बच्चों ने एरोबिक्स और रंगारंग नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। प्री- प्राइमरी शिक्षिका मीना राणावत, रूपा चौहान, दीपिका व्यास, मीता पति, कविता विश्वकर्मा और सिंधु रमेश ने पपेट शो की प्रस्तुति दी।  फादर वर्गीस थामस ने महिला दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि ईश्वर ने हम सब को उसके सामान ही बनाया है।  सारे ईश्वरीय गुण प्रदान किए हैं

*स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में इंदौर के साथ बेटमा ने भी पहना स्वच्छता का ताज*

बेटमा *👉 लोक व तंत्र की साथ-साथ कदमताल ने फिर कर दिया कमाल* 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 *स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में इंदौर के साथ बेटमा ने भी पहना स्वच्छता का ताज* 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏 लोक और तंत्र जब एक साथ कदमताल करते हैं तो क्या कमाल हो सकता है? ये इंदौर के साथ साथ-साथ *मध्य प्रदेश* के कई शहरों ने दिखा दिया है । **स्वच्छता के मामले में जहाँ इंदौर शहर को लगातार तीन बार देश में अव्वल होने का गौरव प्राप्त हुआ* वही *बेटमा नगर भी दो पायदान ऊपर चढ़ गया ।* लंबे इन्तजार के बाद जब *स्वच्छता सर्वेक्षण 2019* की रैंकिंग बुधवार को जारी की गई तो नगर का मान एक बार फिर बड़ गया और नगरवासियों तथा कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। एक लाख आबादी से कम नगर वाले *टॉप – 100 नगरो की लिस्ट में 3451 अंक के साथ बेटमा देश मे 35 वे और मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर तथा इंदौर संभाग की नगर परिषदों में दूसरे पायदान पर आने में सफल रहा।* वही *इंदौर जिले में यह पहले स्थान* पर रहा।  इस गौरवशाली उपलब्धि पर *नगर परिषद बेटमा* में *सफाई मित्रो* और *सहयोगी कर्मचारियों* का सम्मान नगर परिषद अध्यक्ष *श्री धर्मवीरसिं

Video बेटमा मे फूलों से सजे शिवालय

न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा बेटमा। नगर सहित क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया | व मंदिर की फूलों से सजावट की गई। विभिन्न संगठनों एवं श्रद्घालुओं द्वारा जगह-जगह फलाहारी खिचड़ी एवं हजारों लीटर दूध की ठंडाई का वितरण किया जाएगा। प्राचीन रेवाकुंड मंदिर पर सुबह से ही दर्शन व अभिषेक हेतु श्रद्घालुओं का आना प्रारंभ हो गया जो देर रात तक जारी रहेगा | थाना परिसर स्थित बटकेश्वर महादेव मंदिर पर फूल बंगला सजा , बदीपुरा बालाजी मंदिर, मीठी बावड़ी, नर्मदा नगर, पुरा बाजार, सागौर रोड स्थित शिवालयों पर भी विभिन्न आयोजन शुरु  !

महाशिवरात्रि विशेष 2019: शिव के वैराट्य का उत्सव है महाशिवरात्रि

शिव यानी कल्याणकारी, शिव अर्थात बाबा भोलेनाथ, शिव मतलब शिवशंकर, शिवशम्भू, शिवजी, नीलकंठ, रूद्र आदि। हिंदू देवी-देवताओं में भगवान शिव शंकर सबसे लोकप्रिय देवता हैं, वे देवों के देव महादेव हैं तो असुरों के राजा भी उनके उपासक रहे। आज भी दुनिया भर में हिंदू धर्म के मानने वालों के लिये भगवान शिव पूज्य हैं। इनकी लोकप्रियता का कारण है इनकी सरलता। इनकी पूजा आराधना की विधि बहुत सरल मानी जाती है। माना जाता है कि शिव को यदि सच्चे मन से याद कर लिया जाये तो शिव प्रसन्ना हो जाते हैं। उनकी पूजा में भी ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं होती। ये केवल जलाभिषेक, बिल्वपत्रों को चढ़ाने और जागरण करने मात्र से मेहरबान हो जाते हैं। शिव के वैराट्य का उत्सव है महाशिवरात्रिआज के ही दिन शिवजी ने 'कालकूट" नाम का विष पिया था जो सागरमंथन के समय समुद्र से निकला था शिव की लोकप्रियता का कारण है इनकी सरलता। इनकी पूजा आराधना की विधि बहुत सरल मानी जाती है। माना जाता है कि शिव को यदि सच्चे मन से याद कर लिया जाये तो शिव प्रसन्ना हो जाते हैं। उनकी पूजा में भी ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं होती। ये केवल जलाभिषेक,

बडीं खबर :- Wing Commander Abhinandan Live Update: अभिनंदन के आने का वक्त करीब, बीटिंग रिट्रीट हुई रद्द

बड़ी खबर :-  Wing Commander Abhinandan भारत के लगातार आक्रामक सैन्य व कूटनीतिक तेवर और चौतरफा दबाव के बाद पाकिस्तान गुरुवार को झुक गया। पाक पीएम इमरान खान ने पाक संसद के साझा सत्र में एलान किया कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। इसके बाद अज अभिनंदन का भारत में स्वागत होगा।  दोपहर बाद विंग कमांडर को वाघा बॉर्डर से अभिनंदन उस वक्त भारत लौटेंगे जब यहा बीटिंग द रिट्रीट चल रही होगी।