*एम.जी.एम. स्कूल कालीबिल्लोद ने मनाई किंडरगार्टन की ग्रैजुएशन सेरेमनी*
बेटमा - प्रतिवर्षानुसार एम. जी.एम. इंग्लिश मीडियम स्कूल काली बिल्लोद में महिला दिवस के अवसर पर प्री प्राइमरी विद्यार्थियों (किंडर गार्डन) की ग्रेजुएशन सेरिमनी मनाई। इस अवसर पर फादर वर्गिस थॉमस और प्राचार्या र्डॉ.विभा मथारू ने 150 बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर रंगारंग ग्रैजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने पीले रंग की ग्रेजुएशन पोशाक पहनकर मंच पर अनोखी छटा बिखेरी।
मंच पर फादर वर्गीस थॉमस और प्राचार्या डॉ. विभा मथारू के हाथों से बच्चों ने अपनी किंडरगार्टन ग्रेजुएशन डिग्रियां प्राप्त की। इस अवसर पर छोटे- छोटे बच्चों ने एरोबिक्स और रंगारंग नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। प्री- प्राइमरी शिक्षिका मीना राणावत, रूपा चौहान, दीपिका व्यास, मीता पति, कविता विश्वकर्मा और सिंधु रमेश ने पपेट शो की प्रस्तुति दी।
फादर वर्गीस थामस ने महिला दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि ईश्वर ने हम सब को उसके सामान ही बनाया है। सारे ईश्वरीय गुण प्रदान किए हैं। सिर्फ हमें उन ईश्वरीय गुणों को पहचान कर उन पर अमल कर जीवन को ईश्वर के समान ही प्रकाशमान बनाना है। ईश्वर तक पहुंचना है। बच्चों में हमें अच्छे गुणों को तलाश कर उन्हें अच्छे मुकाम पर पहुंचाना है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संध्या शर्मा एवं निकिता सबेस्टियन ने किया।आभार शिक्षिका सिंधु रमेश ने माना।
बेटमा - प्रतिवर्षानुसार एम. जी.एम. इंग्लिश मीडियम स्कूल काली बिल्लोद में महिला दिवस के अवसर पर प्री प्राइमरी विद्यार्थियों (किंडर गार्डन) की ग्रेजुएशन सेरिमनी मनाई। इस अवसर पर फादर वर्गिस थॉमस और प्राचार्या र्डॉ.विभा मथारू ने 150 बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर रंगारंग ग्रैजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने पीले रंग की ग्रेजुएशन पोशाक पहनकर मंच पर अनोखी छटा बिखेरी।
मंच पर फादर वर्गीस थॉमस और प्राचार्या डॉ. विभा मथारू के हाथों से बच्चों ने अपनी किंडरगार्टन ग्रेजुएशन डिग्रियां प्राप्त की। इस अवसर पर छोटे- छोटे बच्चों ने एरोबिक्स और रंगारंग नृत्य प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। प्री- प्राइमरी शिक्षिका मीना राणावत, रूपा चौहान, दीपिका व्यास, मीता पति, कविता विश्वकर्मा और सिंधु रमेश ने पपेट शो की प्रस्तुति दी।
फादर वर्गीस थामस ने महिला दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि ईश्वर ने हम सब को उसके सामान ही बनाया है। सारे ईश्वरीय गुण प्रदान किए हैं। सिर्फ हमें उन ईश्वरीय गुणों को पहचान कर उन पर अमल कर जीवन को ईश्वर के समान ही प्रकाशमान बनाना है। ईश्वर तक पहुंचना है। बच्चों में हमें अच्छे गुणों को तलाश कर उन्हें अच्छे मुकाम पर पहुंचाना है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संध्या शर्मा एवं निकिता सबेस्टियन ने किया।आभार शिक्षिका सिंधु रमेश ने माना।
Comments
Post a Comment