Video बेटमा ,शनिवार अचानक चलती कार में लगी आग…..आग लगने के बाद कार में होते रहे धमाके। पुलिस मौके पर।
बेटमा ,
बेटमा - इंदौर -अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर स्थित घाटाबिल्लौद बायपास पर एक चलती कार में उस समय अचानक आग लग गई जब उसमें सवार दो लोग शनिवार शाम के समय इंदौर से धार जा रहे थे । आग लगने का कारण कार में शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। जैसे ही कार में बैठे लोगों को आग लगने का अहसास हुवा, उन्होंने अपनी चलती कार को रोककर अपनी जान बचाई ।
कार क्रमांक एमपी 09 सी एक्स 5915 में आरिफ और कान्हा निवासी तलावली , नावदा पंथ सवार थे जो पत्रिका बांटने के लिए नालछा माण्डव की ओर जा रहे थे । घटना की जानकारी होने पर बेटमा पुलिस मौके पर पहुची व फायर बिग्रेड की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । अचानक लगी इस आग को देखने के लिए राहगीरो की भीड़ बढ़ने लगी ।
आग लगने के बाद समय समय पर कार में धमाके होते रहे । इसमे किसी के हताहत होने की खबर नहीं
कार क्रमांक एमपी 09 सी एक्स 5915 में आरिफ और कान्हा निवासी तलावली , नावदा पंथ सवार थे जो पत्रिका बांटने के लिए नालछा माण्डव की ओर जा रहे थे । घटना की जानकारी होने पर बेटमा पुलिस मौके पर पहुची व फायर बिग्रेड की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । अचानक लगी इस आग को देखने के लिए राहगीरो की भीड़ बढ़ने लगी ।
आग लगने के बाद समय समय पर कार में धमाके होते रहे । इसमे किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Comments
Post a Comment