Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

म.प्र.के स्थापना दिवस ( १ नवम्बर) की सभी को बधाई !!

उच्च शिक्षा एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी जी ने मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर इंदौर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के संदेश का वाचन किया..। म.प्र.के स्थापना दिवस ( १ नवम्बर) की सभी को बधाई !! *मेरा मध्यप्रदेश* ना दंगा ना आतंक ना ही कोई क्लेश है ! सदा शाँत निर्भय सुंदर मेरा मध्यप्रदेश है !! दो-दो ज्योर्तिलिंगो वाला नर्मदा का जल मतवाला इंदौर का सुंदर राजवाड़ा संतो का निवास अखाड़ा महेश्वर  की  साड़ी  सुंदर भेड़ाघाट  में   कूदे  बंदर बड़वानी  में  बावनगजा बिजासन में लहराए ध्वजा ग्वालियर का किला देखो सुंदर शहडोल जिला देखो बाग प्रिंट की साड़ी देखो अद्भूत नाँगलवाड़ी देखो भोपाल के  ताल  देखो कपड़ा मिल मराल देखो पुलिस  के  शेर  देखो आतंकी कर दे ढेर देखो धार में रहते थे राजाभोज मांडव में पर्यटक करते मौज खंडवा में बाबाजी की धूनी बालीपूर में रहते थे एक मुनी भाबरा में जन्में थे  आजाद इतिहास करता उनको याद शिव है रथ का स्वामी सारथी श्रीगणेश है ! सदा शाँत निर्भय सुंदर मेरा मध्यप्रदेश

Car Accident in Indore : इंदौर में दो कारों की टक्कर के बाद 6 लोगों की मौत, 6 घायल

Express Breaking:- इंदौर में सुबह सुबह बड़ा हादसा 6 की मौत इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना इलाके में रालामंडल के पास दो कारों की टक्कर के बाद 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 6 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे जाने वालों में सेना के एक अधिकारी और एक 4 वर्ष का बच्चा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज हुई थी दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। अभी मृतकों और घायलों को नाम सामने नहीं आए हैं। यह बात सामने आ रही है कि दोनों ही कारें बहुत तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान आमने-सामने टकरा गई। वहां से गुजर रहे लोगों को इस टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी और फिर वे उस ओर लोगों को कार से बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े। इन्हीं लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद तेजाजी नगर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया

स्वास्थ्य विभाग के मॉडल हॉस्पिटल पीसी सेठी में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मॉडल हॉस्पिटल पीसी सेठी में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत इंदौर प्रदेश में  स्वास्थ्य सुविधाओं के  तमाम  दावों के बावजूद अस्पतालों में प्रसूता ओं की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है आज फिर प्रदेश के मेडिकल हम कहे जाने वाले इंदौर के मॉडल हॉस्पिटल पीसी सेठी में सिमरन पति रोहित 25 वर्ष निवासी भागीरथपुरा की डिलीवरी के बाद ऑपरेशन बिगड़ने पर मौत हो गई हालांकि अब इस मामले से बचने के लिए डॉक्टर तरह-तरह की दलीलें दे रहे हैं दरअसल भागीरथपुरा निवासी सिमरन पति रोहित उम्र 25 वर्ष डिलीवरी के लिए इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में 22 अक्टूबर को भर्ती हुई थी यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुक्ता जैन द्वारा ऑपरेशन कर प्रसूता की सीजर डिलीवरी कराई थी डिलीवरी कराने के बाद लगातार रक्त स्त्राव होने के कारण सिमरन की हालत अचानक बिगड़ने लगी और उसे लगातार ब्लीडिंग होती रही लिहाजा  मरीज का ब्लड प्रेशर  कम होता चला गया इसके बाद डॉक्टर मुक्ता जैन और अस्पताल का स्टाफ सिमरन की बिल्डिंग को नहीं रोक पाया तो अचानक प्रसूता को एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया इतना ही नहीं जिस एंबुलेंस से रेफर किया गया

इंदौर मे हुआ कुशवाह समाज का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन |

रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा 9827206310 / 7000493011 इंदौर मे हुआ कुशवाह समाज का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन | एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र कर नवयुगल अपना जीवन सुखमय व्यतीत कर सकते हैं। इसके लिए एक-दूसरे को    व्यतीत कर सकते हैं। इसके लिए एक-दूसरे को परखना और समझना जरूरी है। आज सैकड़ों अभिभावक अपने विवाह योग्य बेटे-बेटियों के लिए यहां जुटे हैं। इस तरह के परिचय सम्मेलन हर वर्ष होने चाहिए, जिसमें समाजजन बढ़-चढ़कर अपने ही समाज में रिश्ते तय करें। यह बात कुशवाह समाज के अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में अतिथियों ने कही। वे रविवार को परदेशीपुरा चौराहा स्थित सुगनीदेवी मैदान पर संबोधित कर रहे थे। अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुशवाह और जिलाध्यक्ष अजीत कुशवाह ने बताया कि आयोजन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य शामिल हुए। सम्मेलन के लिए 1200 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं।  सुबह से शाम तक चले सम्मेलन में 150 से अधिक रिश्ते तय हुए। सम्मेलन में समाजजन की जनगणना के कार्य की भी शुरुआत हुई। इस मौके पर महापौर मालिनी गौड़, विधायक महें

बेटमा में आज RSS के घोष बैंड के साथ पथ संचलन निकाला! स्वयंसेवक पूर्ण गणवेष में नजर आ रहे थे !

बेटमा में आज RSS के घोष बैंड के साथ पथ संचलन निकाला! स्वयंसेवक पूर्ण गणवेष में नजर आ रहे थे !  वे हाथों में दंड शस्त्र साथ लेकर अनुशासित कदमताल करते चल रहे थे ! लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा करके पथसंचलन का स्वागत किया। पुलिस और प्रशासन ने शांति व सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की थी।

इंदौर न्यायालय परिसर को चाय, पानी की बोतल व तम्बाखू गुटका मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए

इंदौर जिला न्यायालय में स्वछता अभियान का कोई प्रभाव नही है दिनभर चाय वाले घूमते है जिनके फेके डिस्पोजल की वजह से पानी की बोतल व तम्बाखू की पिक से गंदगी फेल रही है।सभी ओर गन्दगी का साम्राज्य है। न्यायालय परिसर को चाय, पानी की बोतल व तम्बाखू गुटका मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए।

देखे Video बेटमा में हुआ किसान आंदोलन मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन |

बेटमा में हुआ किसान आंदोलन मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन |   बेटमा इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के बेटमा में किसानों द्वारा अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुवावजे की मांग को लेकर मंगलवार 15/10/2019 को अंबेडकर चौराऐ से तहसील कार्यालय तक रेली निकालकर तहसीलदार श्री जितेन्द्र वर्मा को  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन दिया गया|  प्रदेश सरकार के नाम दिए गए ज्ञापन में कहां गया की किसानों की अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुवावजा, गेहूं का बोनस और किसानों का पूर्ण कर्ज माफ किया जाए | इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है लेकिन सरकार द्वारा जारी फसल नुकसानी की सूची में इंदौर जिले के किसानों का नाम ही नहीं है साथी सरकार ने दो लाख रूपये तक कर्ज 10 दिन में माफ करने को कहा था | 10 माह बीत चुके हैं लेकिन कासानों का पुर्ण कर्ज अभी तक माफ नहीं हुआ है किसानों ने शीघ्र ही पूर्ण कर्जा माफ व अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मूवावजा अति शीघ्र ही देने की मांग शासन से की है|  नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है|  आंदोलन में मुख्

Video बेटमा अमन चमन की टेकरी पर मनाया गया ऐतिहासिक दशहरा ,घुड़दौड़,निशाने बाजी के साथ हुआ रावण दहन

बेटमा में दशहरे के मौके पर पारंपरिक घुड़दौड़ और निशानेबाजी प्रतियोगिता हुई। शाम होते ही अमन-चमन माता की टेकरी पर हजारों की संख्या में भी़ड़ उमड़ी। तीन बजे गाजे-बाजे के साथ चल समारोह निकला जो विभिन्ना मार्गों से होते हुए अमन-चमन टेकरी दशहरा मैदान पहुंचा। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति ने घुड़दौड़, निशानेबाजी की प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता के दौरान अमन चमन पहाड़ी घोड़ों की टापों से गूंज उठा। अंत में आतिशबाजी के साथ 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी थे। अध्यक्षता विधायक विशाल पटेल ने की। अतिथि चंदनसिंह सुनेर, चितरंजनसिंह चौहान आदि थे। समिति द्वारा अतिथि व गणमान्य नगारिकों का स्वागत साफा बांध कर किया गया। न्यूज़ रिर्पोटर रणजित मंडलोई, बेटमा

Video आज निकाली जाएगी ऐतिहासिक चुनरी यात्रा मॉ अमन चमन को चढाई जाएगी 151 मिटर लम्बी चुनरी भक्तो का उमडे का भारी जन सेलाब |

न्युज रिर्पोटर रणजीत मंडलोई,बेटमा बेटमा। संस्था लाखन पटेल व वंदे मातरम मित्र मंडल के तत्वावधान में रविवार को नगर में विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी | चुनरी यात्रा सागौर रोड स्थित बालाजी मंदिर बदीपुरा से प्रातः 9.30 बजे प्रारंभ होगी | जो विभिन्न मार्गों से होकर लगभग 4 किमी की दूरी तय कर मां अमन-चमन की टेकरी पर पहुंचेगी, जहां पर माता को 151 मीटर की चुनरी अर्पित की जाएगी। चुनरी यात्रा में बालिकाएं एवं महिलाएं 451कलश धारण कर चलेगी वहीं श्रद्धालु 151 मीटर लंबी चुनरी थामे चलेगे नगर व ग्रामीण क्षेत्र से भारी तादाद मे श्रद्धालु चुनरीलयात्रा में शामिल होते है | प्रदेश के ग्रामिण क्षेत्रो मे निकलने वाली यह सबसे बडी चुनरी यात्रा  रहती है | चुनरी यात्रा मे बालिकाए गरबा करते हुए चलती हैं | व चुनरी यात्रा का स्वागत विभिन्न मंचो से किया जाता है | चुनरी यात्रा के संयोजक ठा.पवन सिंह पटेल है | माता जी कि टेकरी पर संस्था द्वारा खिचड़ी प्रसादी का  वितरण भी किया जाता है |

इंदौर कॉग्रेस विधायक के यहां शोक कार्यक्रम में गिरा डोम, एक की मौत, अनेक घायल

कॉग्रेस विधायक के यहां शोक कार्यक्रम में गिरा डोम, एक की मौत, अनेक घायल इंदौर। शहर में एक शोक कार्यक्रम के दौरान बारिश और आंधी के कारण विशाल डोम गिर गया। इस घटना में प्रारंभिक तौर पर दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। हालांकि घायलों की सही संख्‍या का अभी आधिकारिक तौर पर पता चला है। घायलों में से जिंसी निवासी विनोद दुबे की उपचार के दौरान मौत हो गई। 19 घायलों को उपचार के लिए अर‍‍बिंदो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उल्‍लेखनीय है कि इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्‍ला की मां के निधन के बाद शुक्रवार को उठावना कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके लिए मरीमाता क्षेत्र में विशाल पंडाल बनाया गया था। शहर में शुक्रवार शाम मौसम के अचानक बदलने के बाद जोरदार बारिश का दौर आरंभ हो गया और इसी दौरान पंडाल गिर गया। हादसे के बाद नगर निगम के अधिकारी और अन्‍य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। निगम कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर डोम की बिजली बंद करवाई। इस कार्यक्रम में शहर के बड़ी संख्‍या में नेताओं और गणमान्‍य लोगों के साथ अन्‍य लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। बताया

Video बेटमा माँ अन्नपूर्णा के भक्तो ने निकाली भव्य चुनरी यात्रा

बेटमा मां अन्नापूर्णा मित्र मंडल द्वारा नवरात्र पर्व पर बुधवार को चुनरी यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ कचहरी घाटी से प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुई चुनरी यात्रा विभिन्ना मार्गों से होती हुई अन्नापूर्णा मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान बालिकाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थीं, वहीं महिलाएं 151 फीट की चुनरी थामे चल रही थीं। इस दौरान बच्चे केसरिया ध्वज थामे अश्वों पर सवार थे।  श्रद्घालु भक्ति गीतों पर गरबा करते हुए आगे-आगे चल रहे थे। सुसज्जिात वाहन में नौ कन्याएं माता के रूप में सवार थीं, वहीं कालका माता व राधा-कृष्ण के रूप में कलाकार प्रस्तुति देते हुए चल रहे थे। चुनरी यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मां अन्नापूर्णा को चुनरी अर्पित करने के बाद पुजारी चंद्रशेखर दुबे, आनंद दुबे व राम दुबे ने आरती कराई। अंत में खिचड़ी का प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। आभार सूर्यपाल धामंदिया ने माना। ' Policy .  OK