Skip to main content

महू चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Big Breaking:-

चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर- दिनांक 04 दिसम्बर 2019- पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.12.19 को रात्रि करीबन 11:00 बजे महू कस्बे के साई मंदिर के सामने रोड किनारे 04 साल कि मासूम बालिका को रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज हत्याकाण्ड पर तत्काल थाना महू में अपराध क्र 485/19 धारा 363, 376, 376क, 376ख, 302, 201 भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय इन्दौर झोन इन्दौर वरूण कपूर द्वारा एसएसपी इन्दौर  रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे एएसपी महू  धर्मराज मीणा व एसडीओपी महू  विनोद शर्मा के नेतृत्व मे अलग-अलग 03 टीमे थाना प्रभारी महूं, थाना प्रभारी सांवेर, थाना प्रभारी खुड़ैल व स्टाफ की बनाई गयी। पुलिस टीमों द्वारा अनुसंधान के अंतर्गत अलग अलग बिन्दुओ पर बारिकी एवं गहनता से लगातार 48 घंटे तक घटना स्थल का एवं उसके आसपासके क्षैत्र का निरीक्षण किया गया एवं घटना स्थल के आसपास के चारो तरफ के सीसीटीव्ही फुटेज को अपनी अपनी टीम के साथ लगातार खंगाला गया एवं बारिकी से देखा गया। टीमों द्वारा बस स्टेण्ड एवं टेक्सी स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, धर्मशाला आदि संभावित स्थानो पर भी बारिकी से मेन टू मेन पहचान कि गई एवं पूर्व के आदतन अपराधीयो, नशेडियो को व्यक्तिगत चेक कर कड़ी नजर रखते हुए विस्तृत पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना संकलन किया गया, जिसमे घटना स्थल के पास ही रहने वाला संदिग्ध अंकित पिता कमल सिंह के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई कि, घटना दिनांक को अंकित की आवाजाही सांई मदिंर व आसपास ही थी एवं सीसीटीव्ही फुटेज से प्राप्त विडियो के आधार पर संदिग्ध अंकित विजयवर्गीय ही दिखने के बाद महू क्षैत्र के सभी सीसीटीव्ही फुटेजो को खंगाला गया तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि घटना के वक्त उक्त संदिग्ध अंकित घटना स्थल सांई बाबा मंदिर के सामने मुखय मार्ग पर देखा गया एवं उसके बाद वही संदिग्ध अंकित विजयवर्गीय 04 वर्षीय छोटी बालिका को उठाकर भागते हुए सीसीटीव्ही फुटेज मे देखा गया। उक्त जानकारी मिलने के बाद इसकी पुष्ठी क्षैत्र के अन्य सीसीटीव्ही फुटेज से हुई, जिसके आधार पर संदिग्ध अंकित की तलाश की गयी।

पुलिस टीम द्वारा पतासाजी कर संदिग्ध अंकित को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया औऱ बताया कि वह पूर्व मे भी उक्त खण्डर मे घूमता था एवं खण्डहर की समस्त जानकारी उसको थी। घटना दिंनाक को 04 वर्षिय मासूम बालिका सांई मदिंर के सामने अपने माता पिता के साथ सो रही थी जिसे मेने मौका देखकर सोती हुई बालिका को उठाकर तेज भागते हुए सीधे खण्डहर मे ले ग़या औऱ खण्डहर मे बालिका के साथ दुष्कर्म किया, इस दौरान बालिका तेज आवाज के साथ रोने लगी तो मैने बालिका का मुंह दबा दिया, जिससे बालिका मौके पर ही मर चुकी थी, घबराहट मे मैने बालिका को उसी हालत मे छौडकर पास ही स्थित अपने घर पर जाकर चुपचाप सो गया। दूसरे दिन अपने घर से ही घटना स्थल के आस पास ही पुलिस कि गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

        उक्त हत्याकांण्ड का पर्दाफाश 48 घंटो के भीतर किए जाने पर वरिष्ठ अधिकारीयों ने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीणा,एसडीओपी विनोद शर्मा, थाना प्रभारी महूं  अभय नेमा, थाना प्रभारी सांवेर योगेश तोमर, थाना प्रभारी खुडेल रुपेश दूबे, उनि.सुखलाल दिवाकर, उनि रविन्द्र पंवार, उनि मिकिता चौहान, उनि कदमसिंह मीणा, उनि देवेश पाल, सउनि मेहताब सिह, सउनि मालसिंह, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, प्रआर 553 विजय यादव, प्रआर राकेश चौहान , प्रआर रमेशचन्द्र, प्रआर केदार सिह, प्रआर औमेन्द्र भाटी, प्रआर मुकेश नागर, आर योगेश रघुवंशी, आर नरेन्द्र, आर नीरज यादव, आर रवि तिवारी, आर सुबोध सिंह, आर श्याम, आर धर्मेन्द्र, आर शंकर , आर ब्रम्हानंद, आर हितेश परिहार, आर सुरेश सौलंकी, आर संतोष पाण्डे, आर राकेश गोडाले, आर संतोष कछवारे, आर कन्हैय्या, मआर धन्ना डामोर, मआर सुमवती, आर विजय सिंह चौहन, आर राजाराम, आर जितेन्द्र जादौन एवं टीम द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।

(रणजीत मंडलोई,बेटमा - इंदौर)

Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई

 पुलिसकर्मी की सेवानिवृति पर अनोखी बिदाई  घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजों के साथ दूल्हे की तरह निकाला बाना,मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी हुए सम्मलित सादलपुर। थाना परिसर में बुधवार शाम को  एक अलग ही लम्हा देखने को मिला। जब यहां पदस्थ सहायक उप निरीक्षक यशपालसिंह चौहान मूल निवासी बेटमा रावला के सेवानिवृत्त होने पर  उनकी की बिदाई एक अलग ही अंदाज में दी गई। इस दौरान उन्हें घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया। सज धज कर घोड़ी पर बैठे सेवानिवृत पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल ग्रामीणों का हुजूम और बैंड बाजे की धुन पर थिरकते लोग, आतिशबाजी को देख कई लोग अचरज में दिखाई दिए और इसे शादी का बाना समझने लगे। लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर श्री चौहान को बिदाई दी इस दौरान नागरिक अभिनंदन कर फूल मालाओं व साफे बंधवाकर शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत टी आई बीसी तंवर का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। श्री चौहान का सादलपुर थाने पर 8 वर्षो का स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसके चलते यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव हो गया था।  जिसके चलते बडी स...