Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

बेटमा थाना को मिली एक और बड़ी सफलता 11 लाख की चोरी का 3 दिन में किया पर्दाफाश

बेटमा थाना को मिली एक और बड़ी सफलता 11 लाख की चोरी का 3 दिन में किया पर्दाफाश  अय्याशी के चलते  सगे भांजे ने  अपने  ही मामा की दुकान को बनाया निशाना  बेटमा पुलिस ने जप्त किया  रानी हार, कंदोरा, और पाटले, बेटमा पुलिस ने 3 दिन पूर्व हुई 11 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी धीरेंद्र पाल सिंह चौहान ने बताया कि  घटना दिनांक 27 जनवरी 2020 को आरोपी अनूप सोनी ने अपने मामा सचिन सोनी के घर पूरा बाजार बेटमा में मौका देख कर लगभग 250. ग्राम सोना चोरी कर लिया था । घटना के बाद से ही पुलिस सभी संदेहियो पर अपनी नजर गड़ाए हुए थे। जांच करने व आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की रवि सोलंकी, निवासी पूरा बाजार बेटमा एक सोने का हार बेचने के लिए कई लोगों से संपर्क कर रहा है। जिस को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया गया, कि यह हार मुझे अनूप सोनी,  ने बेचने के लिए दिया है। पुलिस द्वारा आभूषण की कीमत 11 लाख, बताई जा रही है। दोनों आरोपियों पर चोरी का मामला दर्ज  न्यायालय में पेश किया गया।

Video बेटमा मैं हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना द्वारा आयोजित कुशवाहा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

बेटमा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बेटमा नगर में मुख्यमंत्री  कन्यादान योजना के अंतर्गत कुशवाह समाज के 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे कचहरी घाटी प्रांगण से कलश यात्रा शुरू हुई नगर के विभिन्न  मार्गो से होते  हुई कचहरी घाटी पर समाप्त हुई जिसम बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को मुख्य रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजा यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत मंडलोई, विधायक प्रतिनिधि असलम शेख, लोकेंद्र सिंह चौहान ,सचिन सोनी , सतीश चौहान ,रामभरोसे वर्मा,सचिन मंडलोई आदी ने भी सम्बोधित किया | कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सूर्यपाल धामंदिया द्वारा पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम में अनेक समाजसेवियों ने वर वधु को उपहार भेंट किए

बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 3 साल पुराने अंधे कत्ल का किया खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार

बेटमा में अंधे कत्ल का खुलासा दौ आरोपी हिरासत में बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रंगवासा मैं 3 साल पूर्व हुए एक मजदूर की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस बेटमा ने दौ आरोपियों जिसमें ग्राम  रंगवासा के  दीपक पिता हरि सिंह जाति राजपूत  व  तिलोकचंद पिता दयाराम जाति कलोता को हिरासत में लिया है जिन्होंने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में मजदूर 30 वर्षीय सरदार भील की हत्या कर लाश को वहीं खेत में छोड़कर भाग गए थे | एस डी ओपी देपालपुर श्री आर राय  के मुताबिक घटना 20 दिसंबर 2016 की दरमियां रात्रि की है जब मृतक सरदार निवासी रंगवासा चंद्रशेखर जोशी के खेत पर पाणत करने गया था इसी दौरान दौनो साथियों ने वहां बैठकर शराब पी थी बाद में विवाद होने पर दौनो ने मिलकर सरदार के सिर को को  पत्थरों से कुचल कर मार डाला था | उक्त हत्याकांड का खुलासा एस डी ओपी देपालपुर श्री आर के राय ने  किया है साथ ही बेटमा थाना प्रभारी डी पी एस चौहान उपनिरीक्षक बिहारी सांवले ,सोनी यतेंद्र कुमार मिश्रा ,प्रधान आरक्षक मुकेश नागर ,योगेश रघुवंशी, आ. राजेश पटेल ,आनंद सिंह भदोरिया, आ. कमलेश मुकेश, श्यामलाल की सराहनीय

बेटमा नगर तथा अंचलों में 71 वें गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

बेटमा 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया | मुख्य समारोह नगर परिषद बेटमा के द्वारा पूरा बाजार  में आयोजित किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठा.चंदन सिंह दरबार, हाजी अब्दुल कलाम, चितरंजन सिंह चौहान (लाला दरबार) द्वारा झंडा वंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई| जिसके साथ बेटमा तहसील टप्पा कार्यालय,  पर और बेटमा थाना परिसर, में भी झंडा वंदन किया गया पूरा बाजार बेटमा में कई स्कूलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई | इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्रों का सम्मान भी किया गया| कार्यक्रम में बड़ी तादाद में नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे | साथ ही अंचलों में भी झंडा वंदन किया गया| द रियल जीनियस एकेडमी , अटावदा , में भी गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम कि शुरुवात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमपूज्य गुरुदेव रोहिताश्व जी पाठक जी ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, झंडा वंदन किया एवं बच्चो को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में विशेष अतिथि जनपद प्रतिनिधि श्री पर

Video इंदौर जिले के बेटमा नगर के एक छोटे से ग्राम पीर पिपलिया में पहले राष्ट्र शक्ति स्थल केंद्र का लोकार्पण पूर्व थल सेना अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया,

इंदौर जिले के  बेटमा नगर  के एक छोटे से ग्राम  पीर पिपलिया  में पहले राष्ट्र शक्ति स्थल केंद्र का लोकार्पण पूर्व थल सेना अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया,  अमर शहीद मोहनलाल सुनेर की शहादत को चिरस्थायी बनाने के लिए शहीद के गृह ग्राम पिपलिया में उनकी प्रतिमा व स्मारक का अनावरण  पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल गुरमीत सिंह साहब एवं शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण ने किया शहीद का गृहग्राम उस वक्त देशभर की मीडिया की सुर्खियों में रहा जब देश भक्त युवाओं की टोलियों ने अपने हाथों की हथेलियों पर शहीद के विरांगना को झोंपड़ी से सर्वसुविधायुक्त मकान में गृह प्रवेश करवाया था। ओर आज भी उसी तरह विरांगना को युवाओ की टोली ने अपनी हधेलियो पर चलाकर शहिद सुनेर की प्रतिमा पर      माल्या अर्पण करवाया |  बीते 27 सालों से उत्पीड़न झेल रहे शहीद के परिवार को शहीद समरसता मिशन ने 31 जुलाई 2018 को संकल्प लेकर 11 लाख रुपए की राशी एकत्रित करने का लक्ष्य रखा। 26 अगस्त को भूमिपूजन ओर 15 अगस्त 2019 को शहीद के परिवार का मकान में प्रवेश करवा दिया। देश का यह पहला प्रयोग:- मिशन संस्थापक मोहन नारायण ने बत

बेशकीमती सरकारी भूमि पर कॉलोनी विकसित करने के नाम पर करोडो की धोखाधडी करने वाले एस.टी.एफ. की हिरासत में

इन्दौर बेशकीमती सरकारी भूमि पर कॉलोनी विकसित करने के नाम पर करोडो की धोखाधडी करने वाले एस.टी.एफ. की हिरासत में डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा राज्य सरकार की मंशानुसार भूमाफिया एवं संगठित अपराध करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पद्ममविलोच  शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि फरियादी श्रवण आडवानी एवं अनिल रोपेता द्वारा शिकायत की गई कि शासकीय चरनोई की भूमि को स्वयं के स्वामित्व और अधिपत्य की भूमि बताकर उनके साथ ढेड करोड रूपयें की धोखाधडी की गई है। प्राप्त शिकायत की जांच के आधार पर थाना एसटीएफ भोपाल में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना प्रारंभ की गई एवं आरोपी सुरेश कुकरेजा पिता स्व. गोविन्द कुकरेजा एवं उसके पुत्र जयेश कुकरेजा निवासी म.न. 372 ट्रेजर टाउन फलैट नं. 401-402 एलीट हेरिटेज इन्दौर को गिरफतार किया गया है। श्री शुक्ल ने बताया कि ग्राम तेजपुर गडबडी स्थित जैन कॉलोनी के खसरा नम्बर 1488 की    4.07 एकड जमीन शासकीय भूमि होकर चरनोई की भूमि है जिस पर आरोपीगणों द्वारा कब्जाधारी देवना

बेटमा आवास कॉलोनी रहवासी संघ द्वारा मकर संक्रांति पर्व बच्चों को पतंग वितरित कर मनाया गया

बेटमा ,मकर सक्रांति पर्व स्थानीय आवास कालोनी रहवासी संघ द्वारा कालोनी के बच्चों के संग मनाया गया। इस अवसर पर  पतंग वितरण, गिल्ली डंडा प्रतियोगिता आदि के आयोजन सम्पन्न हुए। रहवासी संघ के नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया की आज के समय मे बच्चे मोबाईल गेम मे ज्यादा बिजी रहते है, पहले की तरह घर के बाहर खेलने जाने वाले खेल लगभग लुप्त होने की कगार पर है।  इसी को ध्यान मे रखते हुवे रहवासी संघ द्वारा उक्त आयोजन किया गया । साथ ही भविष्य मे भी बच्चो के लिए इस तरह के आयोजन करते रहने की बात कही। इस अवसर पर रणजीत मंडलोई, अमित कुमरावत, विजय मंडलोई, विक्की खत्री, निलेश चौहान, अन्तिम चौहान, गोलू कुमरावत, बबलू दरबार, सौरव जोशी, मनीष चौहान, दिपक कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कालोनी के रहवासी उपस्थित थे।

Video बेटमा स्काय हाइट्स एकेडमी बेटमा में गुणात्मक शिक्षा में माता पिता की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन एवं हैप्पी वैली एडवेंचर पार्क का उद्घाटन हुआ |

स्काय  हाइट्स एकेडमी बेटमा में गुणात्मक शिक्षा में माता पिता की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन एवं हैप्पी वैली एडवेंचर पार्क का उद्घाटन हुआ | बेटमा, स्काई हाइट्स एकेडमी स्कूल बेटमा में रविवार 12 जनवरी को गुणात्मक शिक्षा में माता पिता की सहभागिता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर गोल्ड मेडलिस्ट श्री गौरव सोलंकी, अभिभावक शिक्षक मेटल श्री गौरव शर्मा, विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता शारदा , डायरेक्टर श्री गिरिधर शारदा, प्राचार्य श्रीमती माधवी वर्मा द्वारा किया गया | तत्पश्चात श्री गौरव सोलंकी द्वारा अभिभावकों से शिक्षा संबंधी विषय पर विस्तार से चर्चा की गई |  बच्चों के विकास में विद्यालय के साथ ही अभिभावकों की भी अहम भूमिका रहती है मां के महत्व को भी बताया गया साथ ही बताया गया कि अभिभावकों को मुख्य 6 बातें पर ध्यान देना चाहिए जैसे अपने बच्चे को जांचे परखे , शिक्षा का उद्देश, रोल मॉडल बने, बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बने ,एक दूसरे से बच्चों की तुलना ना करें आदि विषय पर विस्तार से बताया गया | साथ ही 8 लाख की लागत

भागवत कथा सुनने से मिलती है शांति ,पंडित लोकेशानंद जी शास्त्री

बेटमा , सागौर कुटी  तप करने से भगवान की प्राप्ति होती है सच्चे मन से भगवान का एक दिन नाम लेने से जीवन सफल हो जाता है भागवत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है यह बात सागौर कुटी के मंदिर परिसर मैं आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन कथा के दौरान कथा वाचक पं. लोकेशानंद जी शास्त्री ने कही | भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया पुरे पांडाल को विशेष रूप से सजाया गया इस दौरान प्रकाश धाकड़, नगरपालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल, ने व्यास पीठ  की पूजा की  | समिति के उमेश कुमार रावत, सोना पटेल, मनोज कौशल, संजय अग्रवाल, रवि रघुवंशी, गणेश चौहान आदि उपस्थित थे | उल्लेखनीय है कि भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा कई सामाजिक व धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं जिसमें प्रतिवर्ष देवउठनी ग्यारस पर बेटमा में निर्धन कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह भी किया जाता है एवं निराश्रित बच्चों को आश्रमों में जाकर पुस्तकें व अन्य सामग्रियां वितरित करके सहायता दी जा ती है | भागवत कथा 1 जनवरी से प्रारंभ हुई है समापन 7 जनवरी को होगा कथा में श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है |

Video रामगढ़ हनुमान मंदिर स्थित मेटवाड़ा टोल टेक्स पर हुआ भंडारे का बड़ा आयोजन

बेटमा रामगढ़ हनुमान मंदिर में विगत 5 वर्षों से लगातार हो रहा है भंडारे का बड़ा आयोजन इस वर्ष भी  रामगढ़ हनुमान मंदिर मेठवाड़ा स्थित टोल टैक्स पर विशाल भंडारे का बड़ा आयोजन किया गया है जिसमें हनुमान जी महाराज को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया और महा आरती के बाद |  विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया  जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिया लगातार हो रहे भंडारे का यह छटा वर्ष है जिसमें मंदिर को आकर्षक रुप से सजाया गया है एवं भजन मंडली द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति भी दी गई |

नए साल में इंदौर एसएसपी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र प्रमोट हो कर बनी DIG

Big Breaking :- नए साल में इंदौर एसएसपी श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र प्रमोट हो कर बनी DIG प्रभारी DIG की बजाए अब SSP मिश्र स्वयं  DIG हो गई है । 14 अन्य आईपीएस पुलिस अफसर भी प्रमोट किए गए है, जिनमे से 4 डीआईजी, आईजी बनाए गए है ..

रामगढ़ हनुमान मंदिर मेठवाड़ा टोल टैक्स पर 4 जनवरी को होगा भंडारे का बड़ा आयोजन

बेटमा, रामगढ़ हनुमान मंदिर मैठ वाडा टोल टैक्स पर होगा 4 जनवरी को भंडारे का बड़ा आयोजन | विगत 5 वर्षों से लगातार हो रहा है भंडारे का बड़ा आयोजन इस वर्ष भी 4 जनवरी 2020 शनिवार को मेठवाड़ा स्थित टोल टैक्स पर विशाल भंडारे का बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमें हनुमान जी महाराज को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा  | एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा लगातार हो रहे भंडारे का यह छटा वर्ष है जिसमें मंदिर को आकर्षक रुप से सजाया जाता है एवं भजन मंडली द्वारा भजनों का आयोजन भी किया जाता है इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बेटमा नगर सहित घाटाबिल्लोद, मेठवाड़ा, राम बड़ोदिया,पिर पिपलिया ,झलारिया, इमली, मैदाद , सांगवी , ओसरुद ,दतोदा सहित कई गांवों के लोग भंडारे में सम्मिलित होकर भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं उक्त जानकारी आयोजक राकेश गेहलोत  ने दी है | व भंडारे को सफल बनाने की अपील भी की है