बेटमा, रामगढ़ हनुमान मंदिर मैठ वाडा टोल टैक्स पर होगा 4 जनवरी को भंडारे का बड़ा आयोजन |
विगत 5 वर्षों से लगातार हो रहा है भंडारे का बड़ा आयोजन इस वर्ष भी 4 जनवरी 2020 शनिवार को मेठवाड़ा स्थित टोल टैक्स पर विशाल भंडारे का बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमें हनुमान जी महाराज को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा |
एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा लगातार हो रहे भंडारे का यह छटा वर्ष है जिसमें मंदिर को आकर्षक रुप से सजाया जाता है एवं भजन मंडली द्वारा भजनों का आयोजन भी किया जाता है इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के
लिए बेटमा नगर सहित घाटाबिल्लोद, मेठवाड़ा, राम बड़ोदिया,पिर पिपलिया ,झलारिया, इमली, मैदाद , सांगवी , ओसरुद ,दतोदा सहित कई गांवों के लोग भंडारे में सम्मिलित होकर भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं उक्त जानकारी आयोजक राकेश गेहलोत ने दी है |
व भंडारे को सफल बनाने की अपील भी की है
विगत 5 वर्षों से लगातार हो रहा है भंडारे का बड़ा आयोजन इस वर्ष भी 4 जनवरी 2020 शनिवार को मेठवाड़ा स्थित टोल टैक्स पर विशाल भंडारे का बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमें हनुमान जी महाराज को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा |
एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा लगातार हो रहे भंडारे का यह छटा वर्ष है जिसमें मंदिर को आकर्षक रुप से सजाया जाता है एवं भजन मंडली द्वारा भजनों का आयोजन भी किया जाता है इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के
लिए बेटमा नगर सहित घाटाबिल्लोद, मेठवाड़ा, राम बड़ोदिया,पिर पिपलिया ,झलारिया, इमली, मैदाद , सांगवी , ओसरुद ,दतोदा सहित कई गांवों के लोग भंडारे में सम्मिलित होकर भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं उक्त जानकारी आयोजक राकेश गेहलोत ने दी है |
व भंडारे को सफल बनाने की अपील भी की है
Comments
Post a Comment