बेटमा में अंधे कत्ल का खुलासा दौ आरोपी हिरासत में
बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रंगवासा मैं 3 साल पूर्व हुए एक मजदूर की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस बेटमा ने दौ आरोपियों जिसमें ग्राम रंगवासा के दीपक पिता हरि सिंह जाति राजपूत व तिलोकचंद पिता दयाराम जाति कलोता को हिरासत में लिया है
जिन्होंने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में मजदूर 30 वर्षीय सरदार भील की हत्या कर लाश को वहीं खेत में छोड़कर भाग गए थे | एस डी ओपी देपालपुर श्री आर राय के मुताबिक घटना 20 दिसंबर 2016 की दरमियां रात्रि की है जब मृतक सरदार निवासी रंगवासा चंद्रशेखर जोशी के खेत पर पाणत करने गया था इसी दौरान दौनो साथियों ने वहां बैठकर शराब पी थी बाद में विवाद होने पर दौनो ने मिलकर सरदार के सिर को को पत्थरों से कुचल कर मार डाला था |
उक्त हत्याकांड का खुलासा एस डी ओपी देपालपुर श्री आर के राय ने किया है साथ ही बेटमा थाना प्रभारी डी पी एस चौहान उपनिरीक्षक बिहारी सांवले ,सोनी यतेंद्र कुमार मिश्रा ,प्रधान आरक्षक मुकेश नागर ,योगेश रघुवंशी, आ. राजेश पटेल ,आनंद सिंह भदोरिया, आ. कमलेश मुकेश, श्यामलाल की सराहनीय भूमिका रही |
बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रंगवासा मैं 3 साल पूर्व हुए एक मजदूर की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस बेटमा ने दौ आरोपियों जिसमें ग्राम रंगवासा के दीपक पिता हरि सिंह जाति राजपूत व तिलोकचंद पिता दयाराम जाति कलोता को हिरासत में लिया है
जिन्होंने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में मजदूर 30 वर्षीय सरदार भील की हत्या कर लाश को वहीं खेत में छोड़कर भाग गए थे | एस डी ओपी देपालपुर श्री आर राय के मुताबिक घटना 20 दिसंबर 2016 की दरमियां रात्रि की है जब मृतक सरदार निवासी रंगवासा चंद्रशेखर जोशी के खेत पर पाणत करने गया था इसी दौरान दौनो साथियों ने वहां बैठकर शराब पी थी बाद में विवाद होने पर दौनो ने मिलकर सरदार के सिर को को पत्थरों से कुचल कर मार डाला था |
उक्त हत्याकांड का खुलासा एस डी ओपी देपालपुर श्री आर के राय ने किया है साथ ही बेटमा थाना प्रभारी डी पी एस चौहान उपनिरीक्षक बिहारी सांवले ,सोनी यतेंद्र कुमार मिश्रा ,प्रधान आरक्षक मुकेश नागर ,योगेश रघुवंशी, आ. राजेश पटेल ,आनंद सिंह भदोरिया, आ. कमलेश मुकेश, श्यामलाल की सराहनीय भूमिका रही |
Comments
Post a Comment