Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

बेटमा बिजली विभाग की लापरवाही से लगी गेहूं के खेत में आग |

बेटमा बिजली विभाग की लापरवाही से लगी गेहूं के खेत में आग |  बेटमा नगर में इंदौर धार रोड पर डीपी में  शॉर्ट  सर्किट होने की वजह से  गेहूं के खेत में लगी आग | गेहूं के खेत में लगी आग  को बेटमा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड और और ग्रामीणों की मदद से बुझाया गया |  आग लगने से किसान का काफी हद तक नुकसान हुआ गनीमत यह रही कि मौके पर ग्रामीण पहुंचे जिन्होंने फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने में सफलता हासिल की ।

आज से तीन दिनों का लॉक डाउन संभागायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुआ निर्णय उल्लंघन करने पर पहुँच सकते हैं जेल

आज से तीन दिनों का लॉक डाउन संभागायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुआ निर्णय उल्लंघन करने पर पहुँच सकते हैं जेल इंदौर 29 मार्च,2020 30 मार्च से तीन दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन रहेगा। पेट्रोल पंप सहित किराना सब्ज़ी दूध कोई भी दुकानें नहीं खोली जा सकेगी। सड़कों पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा। दो पहिया चार पहिया वाहन किसी भी स्थिति में सड़क पर दिखाई नहीं देंगे। जिन घरों में कोरोना के मरीज़ मिले हैं, उनके इर्द गिर्द रहने वालों को: Quarintine सेंटर में रखा जाएगा। शहर में मज़दूर वर्ग बेसहारा और बिना छत के नहीं रहेगा। उनके लिए राधा स्वामी डेरे में व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिए गए। बैठक में आई.जी. इंदौर श्री विवेक शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री हरिनारायणा चारी मिश्र सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा कि टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले और कोरोना की सैमपोलिंग में बाधा डालने वालों और स्वास्थ्य विभाग की टीम से असहय

सोमवार को बेटमा नगर रहेगा पूरी तरह लॉकडाउन

Big Breaking:- सोमवार को क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप भी बन्द रहेंगे। अनुविभागीय अधिकारी प्रतुल सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र में कोई भी संस्थान नही खुलेंगे। प्रशासन के कड़े निर्देश है कि नियम का पालन करे। घरों में रहो। सुरक्षित रहो। प्रशासन द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2020 सोमवार को बेटमा नगर पूरी तरीके से लॉकडाउन रहेगा | रोजाना सुबह खुलने वाली दूध, किराना एवं सब्जी, फल, फ्रूट की दुकानें भी पूरी तरीके से बंद रहेगी | मोटरसाइकिल पर दूध बांटने वाले व्यक्ति आपके घर  आकर दूध बांट सकते हैं | आपको किसी चीज की जरूरत है तो आप फोन करके दुकानदार से सामान अपने घर तक बुला सकते हैं | बाहर निकलने की कोई आवश्यकता नहीं है | घर में रहें सुरक्षित रहें |

इंदौर में थर्ड स्टेज पर पहुंचा कोरोना

इंदौर। कोरोना COVID-19 का प्रकोप अब भयावह होता जा रहा। जिन मरीजों में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है, उनमें से एक के भी विदेश यात्रा संबंधित जानकारी का सामने नहीं आना, इस बात का संकेत है कि अब यह वायरस पूरी तरह से तीसरी स्टेज में आ चुका है, जिससे शहर में पॉजिटिव मरीजों के जरिए अन्य लोगों को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में उक्त सभी लोगों को ढूंढा जा रहा, जो कभी इन पॉजिटिव आ चुके लोगों के संपर्क में कभी आए थे। प्रशासन की सख्त चेतावनी प्रशासन ने कोरोना के प्रकोप पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाते हुए पॉजिटिव मिले मरीजों के घरों को सील कर एपिसेंटर घोषित कर दिया है। मरीज के परिजन होम क्वारेंटाइन पीरियड में रहेंगे। प्रशासन ने सख्त चेतावनी देते हुए घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद बेवजह घरों से बाहर निकलना भयावह स्थित निर्मित होने की दिशा में बढ़ रहा है। अब तक इंदौर में कोरोना के 15 पॉजिटिव मिले हैं। 2 की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ा रहा है। जिनमें कुछ सुधार भी हो रहें। लेकिन, सुधार बेहद कम है जबकि कोरोना के संक्रमितो

मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था के द्वारा कोरोनावायरस के चलते बेटमा नगर में किए जा रहे हैं सराहनीय कार्य

बेटमा मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन(संस्था)बेटमा द्वारा नगर मे लॉक डाऊन के चलते संस्था ने अभी तक पुलिस प्रशाशन के साथ डयूटी की व संस्था की गाड़ीया भी ड्यूटी पर लगाई गई!हर जगह संस्था के सदस्य मौजूद रहे, व पुलिस सिपाही को समय समय पर चाय,पानी आदि व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी वही संस्था बेटमा के सदस्य अनिल जी शर्मा ने 1000 मॉस्क बनाकर संस्था ने जरूरत मन्द लोगो घर-घर जाकर वितरित किये व लोगो से अपील की इस संक्रमण से बचने के लिए अपने अपने घर पर ही रहे एवं भीड़ इकट्ठा न करें! जिसमें संस्था से उपस्थित पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष केशव शर्मा, तह. महासचिव हरपाल सिंह चौहान. तह.उपाध्यक्ष बलराम खिलावदिया, तहसील उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम वाली, गजेंद्र धामन्दिया, आयुष कुमरावत, दीपक वर्मा, दीपक मकवाना आदि सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे!

बेटमा भागवत कृपा सेवा समिति की सराहनीय पहल कोरोनावायरस के चलते इंदौर कलेक्टर फंड में ₹21000 रुपए का चेक सहायता राशि के रूप में दिया

बेटमा भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा श्री पूज्य गुरुदेव लोकेशानन्द जी शास्त्री की प्रेरणा से  एक कदम मानवता की ओर                           विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस से हर व्यक्ति आहत है हम आज असहाय लोगो के लिए कुछ कर पाए यह हमारे लिए सौभाग्य होगा। आज समिति सदस्यों द्वारा समिति के कोष से कलेक्टर इंदौर रिलीफ फण्ड में 21000 रुपए की सहायता राशी बेटमा में श्रीमान प्रतुल सिन्हा SDM देपालपुर को भेंट किया। समिति के उपस्थित सदस्य  श्री गोपाल सिंह जी दतोदा, श्री राधेश्याम जी पटेल कड़ोला, श्री गोपाल जी शारदा, श्री सन्तोष जी जाट, श्री सत्यनारायण जी खण्डेलवाल, श्री महिपाल सिंह जी राठौर, श्री प्रकाश जी चौधरी, श्री ओमप्रकाश जी पांचाल, श्री तुलसीराम जी सोलंकी, बेटमा द्वारा चेक दिया गया |  पंडित लोकशानंद जी शास्त्री ने बताया है कि-- असहाय लोगो के लिए आटा, दाल, नमक के पैकेट वितरित करने की तैयारी भी की जा रही है कोई भी व्यक्ति इस पुनीत कार्य मे सहभागी बन सकते है।

कोरोनावायरस के चलते विदेश से बेटमा क्षेत्र में आए 8 लोगों पर प्रशासन की खास नजर

बेटमा विश्व में फैले कोरोनावायरस के चलते विदेश से बेटमा क्षेत्र में आए 8 लोगों पर प्रशासन की खास नजर   जो लोग विदेश से आए हैं उनके घरों के बाहर तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रेड कलर के पेंपलेट लगाए गए हैं जिस पर आई केयर फॉर इंदौर डू  नोट विजिट सोशल डिस्टेंस इन लिखा गया है और प्रशासन के द्वारा लोगों से यह अपील की जा रही है कि आप लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले लॉक डाउन का पालन करें ।

बेटमा को कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन किये जाने पर थाना परिसर में व्यापारियों कि मीटिंग ली गई | आवश्यक सामग्री की दुकान खुलने का समय हुआ तय

बेटमा नोबल कोरोना वायरस के चलते इंदौर कलेक्टर लोकेश  जाटव के निर्देशानुसार इंदौर जिले को लाक डाउन किये जाने पर बुधवार 25 मार्च को बेटमा नगर में बेटमा थाना परिसर के अंदर रोजमर्रा के सामान की जरूरतों के लिए नगर के किराना व्यापारी ,फल व्यापारी, सब्जी व्यापारियों की मीटिंग ली गई | जिसमें थाना प्रभारी डी पी एस चौहान व नगर पालिका सीएमओ राजा यादव के द्वारा व्यापारियों को यह समझाइश दी गई कि आप अपनी-अपनी दुकानें सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खोले | वही सब्जी मंडी सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक चालू रहेगी जिसमें सिर्फ थोक व्यापारी ही सब्जी खरीद सकेंगे | एवं दूध व्यापारी सुबह 7.00 बजे से 9.00 तक व शाम को 5 .00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक खोलें जिसमें  अपनी-अपनी दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना लगाएं किसी भी वस्तु कि सही कीमत ले ज्यादा कीमत लेने पर नगर परिषद के द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी | व कालाबाजारी  बर्दाश्त नहीं की जाएगी | सभी से निवेदन है कि वह प्रशासन के आदेश का पालन करें |

देखे Video बेटमा में भी देखने को मिला प्रधानमंत्री मोदी की अपील का असर नागरिक को ने किया जनता कर्फ्यू का किया समर्थन |

बेटमा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर दिखाई दे रहा है लोगों ने अपने आपको घरों में रह कर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है कोरोना वायरस के चलते बेटमा नगर प्रधानमंत्री की अपील पर पूर्णता जनता कर्फ्यू मे  रहा कोई भी वाहन नहीं चले व एक भी दुकान नहीं खुली लोग पूरी तरह अपने अपने घरों में ही रहकर प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन कर रहे हैं |

Video बेटमा पुलिस की अनोखी पहल कोरोना वायरस के चलते पीड़ितों व आने जाने वालों के साबुन से धुला रही है हाथ _

बेटमा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीआईजी रूचि वर्धन मिश्र के  निर्देशानुसार नोबल कोरोना वायरस के चलते बेटमा थाना  परिसर में आने जाने वाले फरियादी एवं पीड़ित लोगों के हाथ साबुन से धुलवाए जा रहे हैं और सेनीटाइजर लगाया जा रहा है।  बेटमा थाना  प्रभारी धीरेंद्र पाल सिंह चौहान ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते सुरक्षा को लेकर सावधानी बरती जा रही है थाना स्टाफ के द्वारा  आने  जाने वाले व्यक्तियों  से यह अपील की जा रही है कि आप लोग बार-बार साबुन से हाथ धोए और सैनिटाइजर और मार्क्स लगाएं  उसी के साथ थाना परिसर में सभी अधिकारी  एवं कर्मचारी मार्क्स  लगाकर अपना अपना कार्य कर रहे हैं  |

देखे Video कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने

बेटमा कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने बेटमा नगर में लगने वाला शुक्रवार का साप्ताहिक हाट बड़े ही जोरो शोर से लगा।  देखा जाए तो एक तरफ प्रशासन देश के आम नागरिकों को जागरूक कर रहा है और यह अपील कर रहा है। कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बचें एवं 20 लोगों से ज्यादा इकट्ठा ना हो।  स्कूल, कॉलेजों की छुट्टियां करने के बाद ,ऑफिसों की छुट्टियां करने के बाद पब्लिक प्लेस पर भीड़ ना होने की अपील की जा रही है। वही प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संबोधित कर रहे हैं कि 22 तारीख को पब्लिक कर्फ्यू लगेगा और ज्यादा भीड़ भाड़   31 मार्च तक नही लगाए। वहीं दूसरी और बेटमा में साप्ताहिक हाट मैं प्रशासनिक अधिकारियों की किसी भी तरह की शक्ति देखने को नहीं मिली साप्ताहिक हाट उसी तरह से लगा जिस तरह से आम दिनों में लगता है इस तरह से अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रहे हैं यह नहीं कहा जा सकता कि इस साप्ताहिक हाट से लोगों को कोरोनावायरस के चलते क्या अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Video देखे बेटमा , कोरोना के खौफ से डरे नहीं सावधानी बरतें

बेटमा चीन के द्वारा विश्व में फैले कोरोनावायरस  की दस्तक  अब भारत में भी हो चुकी है। इसी को देखते हुए देश में स्कूल कालेज  की 1 अप्रैल तक छुट्टियां कर दी गई हैं। एवं सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों से भिड़ना ना करने की अपील की गई है। कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों को यह डर सा बना रहता है । कि कहीं हमें कोरोनावायरस ने तो नहीं घेर लिया है इसी के चलते देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने  लोगों को सावधानी बरतने के उपाय बताएं और कहा की  ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर  नहीं जाना है।  हाथ साबुन से धोना है | मास्क लगाना किसी को  भी सर्दी जुकाम खांसी हो तुरंत अस्पताल में दिखाएं इस तरह से सुरक्षा के कई उपाय उन्होंने नागरिकों को बताएं एवं उनसे अपील की है। कि  सावधानी बरतें सावधानी बरतने से बीमारी दूर हो जाएगी।  शासकीय अस्पताल बेटमा में भी कोरोना से बचाव के उपायों की मेडिकल ऑफिसर बेटमा डॉ वीरेंद्र चौधरी ने भी समीक्षा बैठक की बाइट-  प्रतुल सिन्हा एसडीएम देपालपुर। डॉ वीरेंद्र चौधरी मेडिकल ऑफिसर बेटमा

मध्य प्रदेश विधानसभा कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च तक स्थगित

भोपाल मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। इसके पहले मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत की। राज्यपाल ने केवल एक मिनट भाषण दिया और इसके बाद सभी को सलाह दी कि विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से संविधान के नियमों का पालन करते हुए मध्य प्रदेश के गौरव की रक्षा करें। राज्यपाल के जाने के बाद सदन में फ्लोर टेस्ट आज ही करवाने को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आज ही सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि ऐसी स्थिति में फ्लोर टेस्ट करवाना अलोकतांत्रिक होगा। फ्लोर टेस्ट के घमासान के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए सदन को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया। इस पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया और कहा कि सरकार फ्लोर टेस्ट से डर रही है।

इंदौर : कोरोना की दहशत, 73 साल में पहली बार रंगपंचमी पर रंग बरसाते नहीं निकलेगी गेर

इंदौर, खोजी नजर ब्यूरो। करोना वायरस के चलते रंगों के त्यौहार रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। गेर नहीं निकालने के निर्देश आने से पहले शहर के चारों गेरों के आयोजकों ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। जहां रंग बरसाने के लिए टैंकरों पर मिसाइले कस गई थी वहीं हजारों किलों गुलाल भी आ चुका था। 73 साल से निकाली जा रही गेरों की परंपरा में यह पहला मौका है जब गेर नहीं निकाली जा रही है। संगम कार्नर की गेर में शामिल होने बरसाने से कलाकार आ चुके थे तो मारल क्लब ने खंडवा से रामराज्य ढोल की टीम को वापस लौटाया। यह पहला मौका जब नहीं निकल रही गेर - टोरी कार्नर रंगपंचमी समिति के शेखर गिरि का कहना है कि दिनभर प्रशासन के लोग मार्ग का मुआएना करते रहे और रात को गेर निकालने देने से इनकार कर दिया। पानी के टैंकर आकर खड़े है। 150 बोरी गुलाल आ गया है। मिसाईले टैंकरों में कस दी है। जिन लोगों के संसाधनों का उपयोग होना था उनको पैसे दे दिए है। लट्टमार होली के लिए कलाकार आ गए थे संगम कार्नर चल समारोह समिति के कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि प्रशासन के आदेश के बाद अब गेर नहीं निकाली

Coronavirus की वजह से MP, UP समेत इन 11 राज्यों में स्कूल,कॉलेज हुए बंद,

कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। इसे देखते हुए देश के 11 राज्यों ने अब तक स्कूल, कॉलेजों की छुट्टियां घोषित कर दीहैं। Coronavirus की वजह से देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रहीं हैं। भारत सरकार ने जहां विदेशी नागरिकों के भारत आने पर रोक लगाते हुए सभी टूरिस्ट वीजा को 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया है, वहीं कई राज्यों ने तो Coronavirus को महामारी घोषित कर दिया है। जिन राज्यों में कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं वहां सरकार लोगों को एक साथ इकठ्ठा न होने की सलाह दे रही है, वहीं देश के लगभग एक दर्जन राज्यों ने स्कूल कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। वहीं कुछ राज्यों ने मॉल्स, सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया है। इन राज्यों में स्कूल,कॉलेज हुए बंद सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है कि लोग एक साथ इकठ्ठा न हों क्योंकि संक्रमित बीमारी होने की वजह से कोरोना वायरस के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ सकता है। यही वजह है कि अब तक 11 राज्यों में स्कूल, कॉलेजों की छुट्टियां घोषित कर दीं गईं हैं।