बेटमा भागवत कृपा सेवा समिति की सराहनीय पहल कोरोनावायरस के चलते इंदौर कलेक्टर फंड में ₹21000 रुपए का चेक सहायता राशि के रूप में दिया
बेटमा
भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा श्री पूज्य गुरुदेव लोकेशानन्द जी शास्त्री की प्रेरणा से एक कदम मानवता की ओर
विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस से हर व्यक्ति आहत है हम आज असहाय लोगो के लिए कुछ कर पाए यह हमारे लिए सौभाग्य होगा। आज समिति सदस्यों द्वारा समिति के कोष से कलेक्टर इंदौर रिलीफ फण्ड में 21000 रुपए की सहायता राशी बेटमा में श्रीमान प्रतुल सिन्हा SDM देपालपुर को भेंट किया।
समिति के उपस्थित सदस्य श्री गोपाल सिंह जी दतोदा, श्री राधेश्याम जी पटेल कड़ोला, श्री गोपाल जी शारदा, श्री सन्तोष जी जाट, श्री सत्यनारायण जी खण्डेलवाल, श्री महिपाल सिंह जी राठौर, श्री प्रकाश जी चौधरी, श्री ओमप्रकाश जी पांचाल, श्री तुलसीराम जी सोलंकी, बेटमा द्वारा चेक दिया गया |
पंडित लोकशानंद जी शास्त्री ने बताया है कि--
असहाय लोगो के लिए आटा, दाल, नमक के पैकेट वितरित करने की तैयारी भी की जा रही है कोई भी व्यक्ति इस पुनीत कार्य मे सहभागी बन सकते है।
भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा श्री पूज्य गुरुदेव लोकेशानन्द जी शास्त्री की प्रेरणा से एक कदम मानवता की ओर
विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस से हर व्यक्ति आहत है हम आज असहाय लोगो के लिए कुछ कर पाए यह हमारे लिए सौभाग्य होगा। आज समिति सदस्यों द्वारा समिति के कोष से कलेक्टर इंदौर रिलीफ फण्ड में 21000 रुपए की सहायता राशी बेटमा में श्रीमान प्रतुल सिन्हा SDM देपालपुर को भेंट किया।
समिति के उपस्थित सदस्य श्री गोपाल सिंह जी दतोदा, श्री राधेश्याम जी पटेल कड़ोला, श्री गोपाल जी शारदा, श्री सन्तोष जी जाट, श्री सत्यनारायण जी खण्डेलवाल, श्री महिपाल सिंह जी राठौर, श्री प्रकाश जी चौधरी, श्री ओमप्रकाश जी पांचाल, श्री तुलसीराम जी सोलंकी, बेटमा द्वारा चेक दिया गया |
पंडित लोकशानंद जी शास्त्री ने बताया है कि--
असहाय लोगो के लिए आटा, दाल, नमक के पैकेट वितरित करने की तैयारी भी की जा रही है कोई भी व्यक्ति इस पुनीत कार्य मे सहभागी बन सकते है।
Comments
Post a Comment