मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन संस्था के द्वारा कोरोनावायरस के चलते बेटमा नगर में किए जा रहे हैं सराहनीय कार्य
बेटमा
मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन(संस्था)बेटमा द्वारा नगर मे लॉक डाऊन के चलते संस्था ने अभी तक पुलिस प्रशाशन के साथ डयूटी की व संस्था की गाड़ीया भी ड्यूटी पर लगाई गई!हर जगह संस्था के सदस्य मौजूद रहे,
व पुलिस सिपाही को समय समय पर चाय,पानी आदि व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी वही संस्था बेटमा के सदस्य अनिल जी शर्मा ने 1000 मॉस्क बनाकर संस्था ने जरूरत मन्द लोगो घर-घर जाकर वितरित किये व लोगो से अपील की इस संक्रमण से बचने के लिए अपने अपने घर पर ही रहे एवं भीड़ इकट्ठा न करें!
जिसमें संस्था से उपस्थित पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष केशव शर्मा, तह. महासचिव हरपाल सिंह चौहान. तह.उपाध्यक्ष बलराम खिलावदिया, तहसील उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम वाली, गजेंद्र धामन्दिया, आयुष कुमरावत, दीपक वर्मा, दीपक मकवाना आदि सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे!
मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन(संस्था)बेटमा द्वारा नगर मे लॉक डाऊन के चलते संस्था ने अभी तक पुलिस प्रशाशन के साथ डयूटी की व संस्था की गाड़ीया भी ड्यूटी पर लगाई गई!हर जगह संस्था के सदस्य मौजूद रहे,
व पुलिस सिपाही को समय समय पर चाय,पानी आदि व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी वही संस्था बेटमा के सदस्य अनिल जी शर्मा ने 1000 मॉस्क बनाकर संस्था ने जरूरत मन्द लोगो घर-घर जाकर वितरित किये व लोगो से अपील की इस संक्रमण से बचने के लिए अपने अपने घर पर ही रहे एवं भीड़ इकट्ठा न करें!
जिसमें संस्था से उपस्थित पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष केशव शर्मा, तह. महासचिव हरपाल सिंह चौहान. तह.उपाध्यक्ष बलराम खिलावदिया, तहसील उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम वाली, गजेंद्र धामन्दिया, आयुष कुमरावत, दीपक वर्मा, दीपक मकवाना आदि सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे!
Comments
Post a Comment