Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

देखे विडियो , बेटमा भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा ग्रामीण अंचलों में भी जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं भोजन पेकेट

बेटमा भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा ग्रामीण अंचलों में भी जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं भोजन पेकेट विगत 15 दिनों से भोजन सामग्री बांटी जा रही है जिसमें करीब ढाई सौ जरूरतमंदों को रोजाना  भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं भागवत कृपा सेवा समिति के प्रमुख पंडित श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री ने बताया कि हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमें इस  संकट की घड़ी में  भागवत सेवा समिति  के माध्यम से  जरूरतमंदों  को  सेवा का अवसर  मिला है एवं जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हमारी संस्था जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरित करती रहेगी | गत दिनों भागवत कृपा सेवा समिति के द्वारा इंदौर कलेक्टर राहत कोष में ₹21000 का एक चेक भी दिया गया था | हम आपको बता दें कि भागवत कृपा सेवा समिति के द्वारा कई सामाजिक व धार्मिक आयोजन भी किये जाते हैं जिसमें देवउठनी ग्यारस पर प्रत्येक वर्ष बेटमा में 21 निर्धन कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह जैसा आयोजन भी सम्मिलित है |

जबलपुर मेडिकल कालेज से भागा कोरोना पॉजिटिव जावेद नरसिंगपुर रायसेन सीमा पर गिरफ्तार...

Big Breaking:- जबलपुर मेडिकल कालेज से भागा कोरोना पॉजिटिव जावेद नरसिंगपुर रायसेन सीमा पर गिरफ्तार...       इंदौर में पुलिस पर पथराव करने वाले जावेद को N.S.A.के  तहत गिरफ्तार कर इंदौर से केंद्रीय जेल जबलपुर भेजा गया था जहाँ मेडिकल परीक्षण हेतु मेडिकल कालेज से आरोपी जावेद फरार हो गया था,जावेद कोरोना पॉजिटिव था,जावेद के फरार होने से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया था,पूरा पुलिस महकमा अलर्ट मूड पर आ चुका था हर जगह नाकेबंदी कर दी गयी थी पुलिस महानिदेशक द्वारा जावेद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था,वहीं उसकी सुरक्षा में लगे 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था,जिसको आज सुबह तेंदूखेड़ा के पास रायसेन जिले की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर नरसिंगपुर पुलिस द्वारा बाइक से भोपाल की तरफ जाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

बेटमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता लॉक डाउन के दौरान भी की जा रही थी शराब की तस्करी तूफान गाड़ी व 10 पेटी शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बेटमा लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक घूमने वालों के विरुद्ध  की जा रही  कार्यवाही में बेटमा पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब तूफान गाड़ी व  दो आरोपी के साथ पकड़ी                  श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय शहर इंदौर  श्री हरिनारायण चारी मिश्रा श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम  श्री महेश चंद्र जैन श्रीमान   धर्मराज मीणा पुलिस अधीक्षक  महू  श्रीमान संजय चतुर्वेदी एसडीओपी  देपालपुर द्वारा  देश में वर्तमान समय में कोरोना महामारी के लिए किए गए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में अवैध शराब माफिया  पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे  | उक्त निर्देशों के पालन मे दिनांक 16/04/2020 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति   एक तूफान गाड़ी में ग्राम बोरिया तरफ से ग्राम माचल बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहे हैं  उक्त सूचना पर विश्वास करके  सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह और आरक्षण 3000 ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया आरक्षक 3785 कमलेश व आरक्षक चालक मुकेश शर्मा  द्वारा  उक्त गाड़ी को राजपुरा फाटा पर घेराबंदी कर रोका गया उक्त तूफान सवारी गाड़ी पर्पल

देखे Video भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती पर बेटमा प्रेस क्लब द्वारा माल्यार्पण किया गया

बेटमा भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी  जयंती पर बेटमा अंबेडकर चौराहा पर प्रेस क्लब बेटमा के द्वारा उनकी प्रतिमा पर  माल्यार्पण किया गया एवं लाक डाउन का पालन करते हुए लोगों से यह अपील की गई कि आप लोग घरों में ही रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें मास्क लगाएं साबुन से हाथ धोए और सावधानियां बरतें। बाइट- रणजीत मंडलोई प्रेस क्लब अध्यक्ष बेटमा

देखे Video बेटमा को मिली चलित सेनेटाइजर मशीन मशीन में प्रवेश कर कोई भी हो सकता है सेनेटाइज

बेटमा को मिली चलित सेनेटाइजर मशीन मशीन में प्रवेश कर कोई भी हो सकता है सेनेटाइज बेटमा।  नगर के दो व्यक्तियों द्वारा मात्र 24 घण्टे में सेनेटाइजर मशीन का निर्माण कर उसे स्थानीय नगर परिषद को निःशुल्क भेट की गई है। अब नगर परिषद कार्यालय में आने वाला हर व्यक्ति कार्यालय में प्रवेश करने के पूर्व गेट पर ही सेनेटाइज होगा। शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजा यादव ने अपने आप को सेनेटाइज कर उक्त मशीन का शुभारंभ किया। नगर परिषद ने दान दाता के सहयोग से परिषद परिसर में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन स्थापित की है। इसमें प्रवेश करते ही फव्वारों के माध्यम से दवा निकलेगी जो व्यक्ति को कीटाणु मुक्त करेगी। इस मशीन को देपालपुर रोड स्थित माँ अन्नपूर्णा मशनरी के संचालक लाखन पंवार व शेख ट्रेडर्स के संचालक आसिफ भाई कबाड़ी ने मात्र 24 घण्टे में तैयार किया है। शुक्रवार को दोनों व्यक्तियों ने यह मशीन नगर परिषद प्रशासन के सुपुर्द कर दी।  मशीन निर्माता लाखन पंवार ने बताया कि नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने एवं कोरोना वायरस

देखे Video बेटमा के आयुष्मान हॉस्पिटल का आया बड़ा मामला सामने | सैनिटाइजर बेचा जा रहा है दुगने भाव में |

बेटमा के आयुष्मान हॉस्पिटल का आया  बड़ा मामला सामने | सैनिटाइजर बेचा जा रहा है दुगने भाव में |  ऐसा ही एक मामला बेटमा के आयुष्मान हॉस्पिटल का सामने आया है जिसमें वार्ड नंबर 9 महिला पार्षद नीतू जमरा को ₹90 का सैनिटाइजर ₹150 में दिया गया |  जिसकी शिकायत देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा को भी की गई है व हॉस्पिटल समय समाप्त होने के बाद भी चल रहा था जहां एक तरफ कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते  पूरी देपालपुर तहसील को लॉक डाउन किया गया है वही बेटमा नगर मे सागोर रोड पूरी तरह सीज किया गया है आयुष्मान हॉस्पिटल द्वारा  लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुगने भाव में सैनिटाइजर  बेचे जा रहे हैं |

बेटमा , भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को बांटी जा रही है खाद्य सामग्री

बेटमा , कोरोनावायरस व लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों को बांटी जा रही है खाद्य सामग्री | भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा बेटमा क्षेत्र से लगे ग्रामीण अंचलों में जो मजदूर, दिहाडी वाले, रोजनदारी से कमाने वाले, भील आदीवासी इत्यादि जो कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन में अपनी झोपडिय़ों या रास्तों पर अटक गए हैं जिनको भागवत कृपा सेवा समिति के सहयोग से आटा,दाल,चांवल,तेल,नमक इत्यादि का कार्य पिछले दस दिनों से जारी है व जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक समिति सेवा कार्य जरी रखेगी। उक्त जानकारी भागवत कृपा सेवा समिति के संस्थापक पंडित श्री लोकेशा नंद जी शास्त्री ने दी है | भक्त मंडल से निवेदन है की आपके सम्पर्क या क्षेत्र में ऐसे कोई जरूरत मंद भाई बहन लॉक डाउन में फंसे हो तो सूचित करें हम सहयोग बहुंचाने का प्रयास करेंगे। ओर जो सक्षम व्यक्ति इस पुण्य कार्य में हिस्सेदारी चाहतें हों उनका स्वागत  है  भागवत कृपा सेवा समिति द्वारा आज हनुमान जयंती पर भोजन सामग्री वितरण करते हुये भागवत कृपा सेवा समिति के सदस्य

देखे Video लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर बेटमा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बेटमा एसडीएम देपालपुर द्वारा संपूर्ण देपालपुर तहसील में लॉक डाउन के  संबंध में 144 सीआरपीसी के तहत आदेश पारित किया है बेटमा मे मंगलवार 07 अप्रैल व्यवस्था के दौरान कुछ लोगों को इसका उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस द्वारा 3 किराना व्यवसाईयों के खिलाफ एक होटल व्यवसाई के खिलाफ  कुल 4 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है एवं 8 लोगों के खिलाफ धारा 188,269 मे  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है | निम्नलिखित प्रतिष्ठानों व दुकानों पर की गई कार्यवाही 1) चेतन पिता देवीलाल तंबोली अन्नपूर्णा किराना स्टोर सागोर रोड बेटमा 2) धर्मेंद्र पिता खेमराज पुरोहित डिपार्टमेंटल स्टोर नर्मदा नगर बेटमा 3) महेश पिता चमन लाल कुशवाह श्रीराम बालाजी आटा चक्की सागोर रोड बेटमा 4) अभिजीत पिता सुरेंद्र भील लाइव सिटी कॉलोनी 5) भूपेंद्र पिता मुक्ता प्रसाद कुर्मी भोजपुरी कॉलोनी 6) थामस पिता हरि सिंह क्रिश्चियन इंडस टाउन पितमपुर 7) मनोहर पिता रमेश महार छत्रछाया कॉलोनी पितमपुर 8) लक्की पैलेस होटल एकता पेट्रोल पंप के सामने भोजपुरी कॉलोनी बाइट :- डीपीएस चौहान थाना प्रभारी बेटमा

देखे Video बेटमा में कल मिले एक कोरोना पॉजिटिव के चलते पुलिस प्रशासन मुस्तैद उसी परिवार के 10 सदस्यों को जांच के लिए भेजा गया

बेटमा  पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते सागोर रोड बेटमा से एक ही परिवार के 10 सदस्य जो( क्वारे टाइम  ) सभी लोग एक ही घर में इकट्ठे थे |  जिनको श्रमोदय विद्यालय ले जाया गया | एसडीएम देपालपुर प्रतुल सिन्हा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  बेटमा थाना प्रभारी डी पी एस चौहान  एवं मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र सिंह चौधरी की उपस्थिति में  एंबुलेंस के द्वारा  यहां से ले जाया  गया |  हम आपको बता दें कि इन्हीं के परिवार से कल एक व्यक्ति  कोराना पॉजिटिव निकलने के चलते उसे इंदौर रेफर किया गया था | उसी के चलते परिवार के सदस्यों को जांच हेतु इंदौर ले जाया गया | पूरे सागोर रोड एवं आसपास की गलियों को सील कर सेनीटाइज किया जा रहा है  एवं प्रशासन द्वारा भारी सतर्कता बरती जा रही है | व लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है |

बेटमा कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते नगर परिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार के द्वारा स्वयं के खर्च से जरूरतमंदों को बांटी जा रही है खाद्य सामग्री

बेटमा कोरोना वायरस  और लॉक डाउन के चलते इंदौर जिले के बेटमा नगर में  नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर  सिंह चौहान ( बब्बी दरबार )  के द्वारा स्वयं के खर्च से गरीब वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री  वितरित की जा रही है जिसमें  आटा,  दाल, चावल, तेल, ऐसे 11 तरह की खाद्य सामग्री है  लॉक डाउन का ध्यान रखते हुए  घर-घर पहुंचाई जा रही है खाद्य सामग्री चौहान ने बताया कि  2000 पैकेट बांटने का लक्ष्य है। अभी तक 500 पैकेट बांट चुके हैं और उन्होंने यह  भी बताया कि लोगों को खाद्य सामग्री के लिए मेरा पर्सनल नंबर दिया है बेटमा नगर की जनता मेरा परिवार है उनको अगर किसी भी तरह की जरूरत पड़ी तो मैं उनके लिए हर वक्त तैयार हूं।

क्षत्रिय कुशवाह समाज सामूहिक विवाह समिति मालवा प्रांत का सामूहिक विवाह समारोह स्थगित

बेटमा क्षत्रिय कुशवाह समाज़ सामुहिक विवाह समिति मालवा प्रांत म. प्र .द्वारा घाटाबिल्लोद रामकृष्ण गार्डन में सामुहिक विवाह एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन दिनांक- 26/4/2020 को होने वाला था ।सामुहिक विवाह कार्यक्रम देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निरस्त किया गया है | एवं शासन के दिये निर्देशों का पालन करते हुए | समाज के समस्त नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है | समाज के सभी बंधु सजग एवं जागरुक नागरिक होने का परिचय दे।शासन द्वारा प्रस्तुत आदेशों का पालन करे। आगामी योजना पर शासन के निर्देश प्राप्त होने के पश्चात विचार किया जावेगा।