देखे Video बेटमा में कल मिले एक कोरोना पॉजिटिव के चलते पुलिस प्रशासन मुस्तैद उसी परिवार के 10 सदस्यों को जांच के लिए भेजा गया
बेटमा
पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते सागोर रोड बेटमा से एक ही परिवार के 10 सदस्य जो( क्वारे टाइम ) सभी लोग एक ही घर में इकट्ठे थे |
जिनको श्रमोदय विद्यालय ले जाया गया | एसडीएम देपालपुर प्रतुल सिन्हा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेटमा थाना प्रभारी डी पी एस चौहान एवं मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र सिंह चौधरी की उपस्थिति में एंबुलेंस के द्वारा यहां से ले जाया गया |
हम आपको बता दें कि इन्हीं के परिवार से कल एक व्यक्ति कोराना पॉजिटिव निकलने के चलते उसे इंदौर रेफर किया गया था | उसी के चलते परिवार के सदस्यों को जांच हेतु इंदौर ले जाया गया | पूरे सागोर रोड एवं आसपास की गलियों को सील कर सेनीटाइज किया जा रहा है एवं प्रशासन द्वारा भारी सतर्कता बरती जा रही है |
व लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है |
पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते सागोर रोड बेटमा से एक ही परिवार के 10 सदस्य जो( क्वारे टाइम ) सभी लोग एक ही घर में इकट्ठे थे |
जिनको श्रमोदय विद्यालय ले जाया गया | एसडीएम देपालपुर प्रतुल सिन्हा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेटमा थाना प्रभारी डी पी एस चौहान एवं मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र सिंह चौधरी की उपस्थिति में एंबुलेंस के द्वारा यहां से ले जाया गया |
हम आपको बता दें कि इन्हीं के परिवार से कल एक व्यक्ति कोराना पॉजिटिव निकलने के चलते उसे इंदौर रेफर किया गया था | उसी के चलते परिवार के सदस्यों को जांच हेतु इंदौर ले जाया गया | पूरे सागोर रोड एवं आसपास की गलियों को सील कर सेनीटाइज किया जा रहा है एवं प्रशासन द्वारा भारी सतर्कता बरती जा रही है |
व लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है |
Comments
Post a Comment