बेटमा को मिली चलित सेनेटाइजर मशीन
मशीन में प्रवेश कर कोई भी हो सकता है सेनेटाइज
बेटमा।
नगर के दो व्यक्तियों द्वारा मात्र 24 घण्टे में सेनेटाइजर मशीन का निर्माण कर उसे स्थानीय नगर परिषद को निःशुल्क भेट की गई है। अब नगर परिषद कार्यालय में आने वाला हर व्यक्ति कार्यालय में प्रवेश करने के पूर्व गेट पर ही सेनेटाइज होगा।
शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजा यादव ने अपने आप को सेनेटाइज कर उक्त मशीन का शुभारंभ किया। नगर परिषद ने दान दाता के सहयोग से परिषद परिसर में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन स्थापित की है। इसमें प्रवेश करते ही फव्वारों के माध्यम से दवा निकलेगी जो व्यक्ति को कीटाणु मुक्त करेगी। इस मशीन को देपालपुर रोड स्थित माँ अन्नपूर्णा मशनरी के संचालक लाखन पंवार व शेख ट्रेडर्स के संचालक आसिफ भाई कबाड़ी ने मात्र 24 घण्टे में तैयार किया है। शुक्रवार को दोनों व्यक्तियों ने यह मशीन नगर परिषद प्रशासन के सुपुर्द कर दी।
मशीन निर्माता लाखन पंवार ने बताया कि नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु सीमित संसाधन होने के बावजूद कई अधिकारी व कर्मचारी नगर को अपनी सराहनीय सेवा देते हुए कार्य में जुटे हुए है । इन लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर उनके द्वारा यह सेनेटाइजर मशीन बनाई है। इस मशीन को बनवाने व स्थापित करवाने में आसिफ कबाड़ी का सहयोग रहा। मशीन को बनाने में एंगल, चद्दर व फ्लेक्स व पम्प का उपयोग किया गया है , जिस पर 20 हजार से अधिक का खर्च आया है। अब मशीन के माध्यम से हर व्यक्ति पर सेनेटाइजर का छिड़काव हो सकेगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव ने मशीन दानदाताओ के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हम प्रयास कर रहे है कि शासकीय अस्पताल परिसर व थाना परिसर में भी इस तरह की सेनेटाइजर मशीन स्थापित हो सके।
मशीन में प्रवेश कर कोई भी हो सकता है सेनेटाइज
बेटमा।
नगर के दो व्यक्तियों द्वारा मात्र 24 घण्टे में सेनेटाइजर मशीन का निर्माण कर उसे स्थानीय नगर परिषद को निःशुल्क भेट की गई है। अब नगर परिषद कार्यालय में आने वाला हर व्यक्ति कार्यालय में प्रवेश करने के पूर्व गेट पर ही सेनेटाइज होगा।
शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजा यादव ने अपने आप को सेनेटाइज कर उक्त मशीन का शुभारंभ किया। नगर परिषद ने दान दाता के सहयोग से परिषद परिसर में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन स्थापित की है। इसमें प्रवेश करते ही फव्वारों के माध्यम से दवा निकलेगी जो व्यक्ति को कीटाणु मुक्त करेगी। इस मशीन को देपालपुर रोड स्थित माँ अन्नपूर्णा मशनरी के संचालक लाखन पंवार व शेख ट्रेडर्स के संचालक आसिफ भाई कबाड़ी ने मात्र 24 घण्टे में तैयार किया है। शुक्रवार को दोनों व्यक्तियों ने यह मशीन नगर परिषद प्रशासन के सुपुर्द कर दी।
मशीन निर्माता लाखन पंवार ने बताया कि नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु सीमित संसाधन होने के बावजूद कई अधिकारी व कर्मचारी नगर को अपनी सराहनीय सेवा देते हुए कार्य में जुटे हुए है । इन लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर उनके द्वारा यह सेनेटाइजर मशीन बनाई है। इस मशीन को बनवाने व स्थापित करवाने में आसिफ कबाड़ी का सहयोग रहा। मशीन को बनाने में एंगल, चद्दर व फ्लेक्स व पम्प का उपयोग किया गया है , जिस पर 20 हजार से अधिक का खर्च आया है। अब मशीन के माध्यम से हर व्यक्ति पर सेनेटाइजर का छिड़काव हो सकेगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव ने मशीन दानदाताओ के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हम प्रयास कर रहे है कि शासकीय अस्पताल परिसर व थाना परिसर में भी इस तरह की सेनेटाइजर मशीन स्थापित हो सके।
Comments
Post a Comment