Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

बेटमा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका

बेटमा  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बेटमा के राजवाड़ा चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका हम आपको बता दें कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार रहा करती थी उस समय  कमलनाथ वाणिज्यकर मंत्री थे |  जिसके चलते  चाइना आइटमो पर टैक्स कम करके मिनिमम टैक्स कर दिया गया था एवं चाइना का सपोर्ट करने के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला जलाया ताकि यह संदेश जा सके कि आने वाले समय में कोई भी चाइना के प्रति नरमी नहीं बरती जाए |  और चाइना के हर प्रोडक्ट का बहिष्कार किया जाए आंदोलन में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता  दिनेश गर्ग, मूलचंद शर्मा, रामनिवास दाऊ,शशि जायसवाल,बब्बीदरबार ,मलखान सिंह जी,दिलिप जाट,दशरथ पटेल,मोहन,मनोज राय ,कृष्णा राठोर, सुनैना बियाणी,कमल कुमरावत,बंटी खन्डेलवाल,रणजीत मारू,भीम कुमरावत, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे एवं पुतला दहन के समय कमलनाथ व चीन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नारे भी लगा |

बेटमा क्षेत्र में बिजली पोल एवं डीपी लगाने की आड़ में काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़ और की जा रही है लकड़ियों की तस्करी |

बेटमा बेटमा क्षेत्र में बिजली पोल एवं डीपी लगाने की आड़ में काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़ और की जा रही है लकड़ियों की तस्करी | ऐसा ही मामला बेटमा नगर में धार रोड पर आईडीबीआई बैंक के सामने देखने को मिला है जहां पर बिजली खंभे और डीपी लगाने के नाम पर तस्करों के द्वारा हरे भरे कई पेड़ काट दिए गए |  जब पत्रकार वहां पर पहुंचे तो मजदूरों के द्वारा बताया गया कि संजू नामक बिजली विभाग के ठेकेदार के द्वारा हमें यह कहा गया है कि पेड़ काट दो जब इस  मामले की छानबीन पत्रकारों के द्वारा आला अधिकारियों से की गई तो अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि इस तरह का कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं है |  वही तहसीलदार  नीरज प्रजापत को शिकायत मिलने पर  मौके पर पहुंचे  और पटवारी से पंचनामा बनवा कर रिपोर्ट  एसडीएम कार्यालय भेजी  हम आपको बता दें कि इस तरह से बेटमा क्षेत्र में कई लकड़ी तस्कर हरे भरे पेड़ों को जंगलों से काटकर लकड़ी का अवैध कारोबार कर रहे हैं ।

बेटमा के साथ ही अन्य नगरीय क्षेत्रों में खुलेगी होटले और चाय-नाश्ता और पान की दुकानें

बेटमा के साथ ही अन्य नगरीय क्षेत्रों में खुलेगी होटले और चाय-नाश्ता और पान की दुकानें बेटमा से नगरपरिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार ने अपने सुझाव साझा किये देपालपुर तहसील की होटलों, चाय-नास्ता तथा पान की दुकानें पिछले 91 दिनों से लॉकडाउन के चलते बन्द थी जिससे उन दुकानों के संचालको को आर्थिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। इस बात को संज्ञान में लेकर पूर्व विधायक मनोज पटेल तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी ने इंदौर कलेक्टर  से देपालपुर के अधिकारियों, व्यापारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दुकानें खुलवाने की चर्चा की। जिनके निर्देशानुसार  24 जून को देपालपुर जनपद कार्यालय में तीनो नगरीय निकाय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों तथा अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शासन द्वारा निर्धारित मापदंड और शर्तों के अनुसार देपालपुर, बेटमा और गौतमपुरा नगर क्षेत्रों में होटल, चाय-नाश्ता तथा पान आदि दुकानें खोलने की सशर्त परमिशन प्रदान कर दी गई है। साथ ही जो मार्केट बन्द थे उन्हें भी खोलने की परमिशन दी गई है। ➡️व्यापार करने हेतु दुकानों का समय अन्य दुकानों की तरह

बेटमा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मां अमन चमन की टेकरी पर किया योग

बेटमा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर  मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन(संस्था) द्वारा मां अमन चमन टेकरी मंदिर परिषद में शासन के आदेशों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग शिक्षक अनिल परमार  ने  योग कराया |  संस्था के तहसील अध्यक्ष केशव शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन चरिया में व्यक्ति को योग करना चाहिए जिससे मनुष्य के शरीर में एनर्जी और स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहते हैं और चेहरे पर मुस्कुराहट से कई बीमारियां कटती है बताया तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चीनी हमले में शहीद हुए वीर जवानों के चित्र पर माल्यार्पण करके संस्था एवं युवाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की! कार्यक्रम में संस्था से तह. अध्यक्ष केशव शर्मा , तह. महासचिव हरपाल सिंह चौहान, सहित कई सदस्य  व  नागरिक उपस्थित थे! हम आपको बता दें कि मानव अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा नगर में कई सामाजिक गतिविधियां चलाई जाती है जिसमें ब्लड डोनेशन ,कोविड-19 जैसी महामारी के चलते पुलिस प्रशासन का सहयोग कर अपनी सेवाएं देना आदि|

बेटमा 21 जून को सूर्य ग्रहण जाने समय और प्रभाव पंडित जितेंद्र जोशी

बेटमा ग्रहण का  सामान्य विवरण कल प्रातः 10/11पर कंकणाकृति सूर्य ग्रहणसंवत 2077 आषाढ़ शुक्ल अमावस्या रविवार दिनांक 21 जून 2020 प्रातः 10 बजकर  11मिनिट पर समस्त भारत में या अन्य देशों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा जिसका विवरण इस प्रकार है ।। ज्योतिषाचार्य वास्तुविद  पं जितेंद्र जोशी के अनुसार तिथि  ( आषाढ़ अमावस्या ,  ) समय: ग्रहण स्पर्श 1 0 बजकर 11 प्रात :ग्रहण समाप्ति 1बजकर 42  मिनिट पर सभी प्रान्तों ओर जिलों में ग्रहण काल मे सामान्य फर्क आता है ।। ग्रहण के वेध अर्थात सूतक दिनांक 20 जून10 बजे रात्री  रहेगा ।। ज्योतिषाचार्य वास्तुविद  जितेंद्र जोशी के अनुसार क्योकि ग्रहण का प्रभाव एवम फल 6 माह तक रहता है ।। (1मिथुन ओर मृगशिरा नक्षत्र के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट (2)मिथुन कर्क वृश्चिक मीन राशि वालो के लिए अशुभ दुर्घटना कारक (3)वृषभ तुला कुंभ धनु  राशि के लिए सामान्य (4)मेष सिह कन्या मकर राशि के लिए शुभ दायक विशेष ,,,,,,जिन लोगो की पत्रिका में साढ़े साती या अशुभ ग्रहों का प्रभाव अधिक हो उन्हें निश्चित ही यह ग्रहण कष्टकारक होगा ।।चाहे वह किसी भी शुभ अशुभ राशि के स्वामी हो ।। ग्र

बाबा रामदेव ने इंदौर को सिखाए योग के मंत्र, सांसद शंकर लालवानी और Workie का कामयाब आयोजन

बाबा रामदेव ने इंदौर को सिखाए योग के मंत्र, सांसद शंकर लालवानी और Workie का कामयाब आयोजन बाबा रामदेव ने इंदौर के लिए एक विशेष योग सत्र में कोरोना से बचने के मंत्र बताए और अपनी इम्युनिटी बूस्ट करने के सरल तरीके भी। सांसद शंकर लालवानी  के आग्रह पर बाबा रामदेव ने इंदौर के लिए ऑनलाइन योग सिखाया और ये कार्यक्रम बेहद कामयाब रहा। इस कार्यक्रम में 10,648 लोगों ने एक साथ ऑनलाइन योग किया जो कि किसी भी शहर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।(NNI) पूरे विश्व में भारतीय योग, ध्यान और संस्कृति की विजय पताका फहराने वाले योगऋषि स्वामी रामदेव ने इंदौर की जनता को कोरोना से बचने के गुर सिखाए और योग की महत्ता बताई। स्वामी रामदेव को अपने बीच ऑनलाइन पाकर लोग बेहद खुश थे। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर की ओर से स्वामी रामदेव का स्वागत किया और लाइव योग सेशन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। सांसद ने कहा कि इंदौर बेहद विपरीत परिस्थितियों से निकलकर आया है और स्वामी रामदेव के बताए योग से कोरोना से बचाव करेगा। सांसद ने मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही पूरी दुनिया में योग दिवस मन

बेटमा पूर्व पार्षद हीरा सिंह चौहान बने इंटक यूनियन के प्रदेश सचिव

बेटमा पूर्व पार्षद हीरा सिंह चौहान को इंटक यूनियन में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद बामनिया की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ  जायसवाल ने की है इनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस महामंत्री अब्दुल कलाम, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत पाल, लोकेंद्र सिंह दरबार, नरेंद्र सूर्यवंशी, पोप सिंह मालवीय आदि ने बधाई दी है

बेटमा में बाजार का साप्ताहिक अवकाश बुधवार की जगह शनिवार ही रहेगा।

बेटमा में बाजार का साप्ताहिक अवकाश बुधवार की जगह शनिवार ही रहेगा।   सोमवार को प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई थी कि कोरोना महामारी व गुमास्ता अधिनियम के तहत बेटमा नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस आदेश से बेटमा नगर के व्यापारी असंतुष्ट नजर आ रहे थे और शासन के इस आदेश का विरोध कर रहे थे।  जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) ने संज्ञान लेते हुए  पू. विधायक मनोज पटेल से इस निर्णय को बदलने हेतु अवगत करवाया गया। मनोज पटेल , बब्बी दरबार , गोपालसिंह चौधरी, मूलचंद  शर्मा, रामनिवास दाऊ आदि ने अधिकारियों से बातचीत में बताया कि बेटमा नगर में दुकानों हेतु शनिवार को स्थानीय अवकाश रहता है और उसे आगे भी शनिवार ही रहने दिया जाए, इस बात पर अधिकारियों के साथ सहमति बन चुकी हैं।    नगर परिषद में हुई मीटिंग में व्यापारीगण राजेश जाजू, नीलेश उपाध्याय, शशि जायसवाल, रोशन भाँगड़िया, बंटी खंडेलवाल, आनंद मोदी, राजेश जैन, दिलीप कुमरावत, अमीश जैन आदि उपस्थित थे। अब बेटमा में साप्ताहिक अवकाश पूर्व की तरह शनिवार ही रहेगा।

बेटमा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर नायब तहसीलदार एवं सीएमओ द्वारा की गई संयुक्त चालानी कार्यवाही

बेटमा बेटमा नगर में   मास्क  नहीं पहनने वाले लोगों पर नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति के द्वारा की गई चालानी  कार्यवाही प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दि जा रही हैं कि आप लोग  मास्क लगाएं  सैनिटाइजर का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन बेटमा नगर में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों एवं दुकानदारों पर तहसीलदार नीरज प्रजापति एवं बेटमा नगर परिषद सीएमओ राजा यादव ने संयुक्त रुप से चालानी  कार्यवाही कर स्पॉट फाइन किया |   जिसमें दो पहिया वाहन चालकों,  दुकानदारों, ग्राहकों, मेडिकल संचालक, एवं एक्सिस  बैंक के मैनेजर एवं कर्मचारियों पर  मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई की गई एवं उनको समझाइश दी गई कि आप लोग  मास्क  लगाएं सेनीटाइजर का उपयोग करें श्री प्रजापति ने बताया कि शासन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगातार ऐसी चालानी कार्यवाही की जाएगी।

बेटमा सोसायटी (राशन) की दुकान पर उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने सेल्समैन को लगाई फटकार

बेटमा बेटमा सोसायटी (राशन) की दुकान पर उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां मौके पर पहुंचे तहसीलदार नीरज प्रजापत जिन्होंने सोसायटी सेल्समेन  को लगाई फटकार  जी हां हम आपको बता दे कि  बेटमा  राशन की दुकान पर नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सोसायटी सेल्समेन  की  घोर लापरवाही हुई उजागर राशन की दुकान पर किसी भी तरह के कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम नहीं है  गोले नहीं बनाए गए हैं ना ही सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है भीड़ लगाकर लोगों को राशन दिया जा रहा है हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बेटमा क्षेत्र में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले थे  जिससे बेटमा क्षेत्र में अभी भी दहशत का माहौल है मगर  राशन दुकान के सेल्समेन की मनमानी के चलते बेटमा को इसका काफी बड़ा अंजाम भुगतना पड़ सकता है सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देख तहसीलदार नीरज प्रजापति मौके पर पहुंचे  और उन्होंने सोसाइटी सेल्समैन अजय सिंह चंदेल को लगाई फटकार  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सैनिटाइजर का उपयोग एवं गोले बनाने का  दिया निर्देश |

इंदौर संभाग के लिए श्री त्यागी अध्यक्ष एवं श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी बने

इंदौर - बेटमा प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु इंदौर संभाग के लिए  अध्यक्ष पद पर विनोद त्यागी जी  एवं  इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी पद पर जनहित न्यूज़ के संपादक ऋषि कांत श्रीवास्तव जी को नियुक्त किया गया है |                                विनोद त्यागी जी                             ऋषि कांत श्रीवास्तव जी इनकी नियुक्ति पर बेटमा प्रेस क्लब अध्यक्ष रणजीत मंडलोई,इंदौर साधना न्यूज़  के संवाददाता  परवेज खान, पत्रकार निर्मल पेरुलिया, फिरोज खान, शकील खान आदि ने बधाई दी है | श्री त्यागी ने बताया की प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं निचले तबके  तक पहुंचे एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ मिले इसी के प्रचार प्रसार हेतु संभाग स्तर पर गठन किया गया है | संभागीय टीम के द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर शीघ्र ही गठन कर प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जमीनी स्तर पर नियुक्तियां भी की जाएगी |

बेटमा माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से एनएसयूआई नगर अध्यक्ष ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

बेटमा बेटमा  माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा मंगलवार से नगर में बनाए गए 3 परीक्षा केंद्र |  मंगलवार से प्रारंभ हो रही 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए बेटमा नगर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल ,शासकीय कन्या स्कूल एवं अभिनंदन स्कूल शामिल है |  कोरोनावायरस जैसे महामारी के चलते तीनों केंद्रों का निरीक्षण भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने किया | एवं एग्जाम की तैयारियों का जायजा लिया परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है साथ ही सैनिटाइजर की बाटल भी रखी है एवं  मार्क्स भी रखे गए हैं |  जहां पर बड़े रूम है वहां पर एक एक रूम में 12 बच्चे परीक्षा देंगे एवं जहां पर छोटे रूम है उसमें 6 बच्चे परीक्षा देंगे जिसमें सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन करवाया जाएगा |

Jyotiraditya Scindia ने नहीं बदला ट्विटर पर बायो, भाजपा का नाम हटाने की सूचना अफवाह

Jyotiraditya Scindia ने नहीं बदला ट्विटर पर बायो, भाजपा का नाम हटाने की सूचना अफवाह Jyotiraditya Scindia भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद ट्विटर एकाउंट की बायो बदले जाने की खबरों पर सिंधिया की सफाई से राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है। सिंधिया के ट्विटर एकाउंट के बायो को लेकर दो दिन से सोशल मीडिया पर सूचनाएं पोस्ट की जा रही थीं कि उन्होंने अपने बायो में से भाजपा को हटा लिया है। शनिवार को ट्वीट कर उन्होंने अपने समर्थक के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए सफाई में कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि सिंधिया ने अपने ट्विटर एकाउंट बायो में कोई परिवर्तन नहीं किया है। पहले जो क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक था, वही आज भी है। गौरतलब है कि सिंधिया ने कांग्रेस में रहने के दौरान अपने ट्विटर एकाउंट बायो को बदला था। सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने वाले पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि सोशल मीडिया और मीडिया में ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर एकाउंट के बायो को बदले जाने की खबरें पूरी तरह निराध