बेटमा के साथ ही अन्य नगरीय क्षेत्रों में खुलेगी होटले और चाय-नाश्ता और पान की दुकानें
बेटमा से नगरपरिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार ने अपने सुझाव साझा किये
देपालपुर तहसील की होटलों, चाय-नास्ता तथा पान की दुकानें पिछले 91 दिनों से लॉकडाउन के चलते बन्द थी जिससे उन दुकानों के संचालको को आर्थिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। इस बात को संज्ञान में लेकर पूर्व विधायक मनोज पटेल तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी ने इंदौर कलेक्टर से देपालपुर के अधिकारियों, व्यापारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दुकानें खुलवाने की चर्चा की।
जिनके निर्देशानुसार 24 जून को देपालपुर जनपद कार्यालय में तीनो नगरीय निकाय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों तथा अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शासन द्वारा निर्धारित मापदंड और शर्तों के अनुसार देपालपुर, बेटमा और गौतमपुरा नगर क्षेत्रों में होटल, चाय-नाश्ता तथा पान आदि दुकानें खोलने की सशर्त परमिशन प्रदान कर दी गई है। साथ ही जो मार्केट बन्द थे उन्हें भी खोलने की परमिशन दी गई है।
➡️व्यापार करने हेतु दुकानों का समय अन्य दुकानों की तरह पूर्व निर्धारित सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा।
➡️होटलों में बैठाकर चाय नास्ता नही करवाया जावेगा।
➡️होटल के ग्राहकों को पार्सल की सुविधा ही प्रदान की गई हैं।
➡️सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दुकानों में ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों से सामान लाने व ले जाने की छूट रहेगी।
सभी दुकानदारो, कर्मचारियों और ग्राहकों को मास्क लगाकर रखना अनिवार्य किया गया है तथा अनावश्यक भीड़ को जमा नही होने देने की अपील के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सेनिटाइजर का प्रयोग भी अनिवार्य किया गया है।
बैठक में देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा, जनपद CEO राजू मेडा , बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान (बब्बी दरबार), तहसीलदार बजरंग बहादुर , नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा तथा नीरज प्रजापति , देपालपुर नगर भाजपा अध्यक्ष गोपाल कटेसरिया , गौतमपुरा, देपालपुर तथा बेटमा नगर परिषद के CMO राजा यादव , चन्द्रशेखर सोनिष , देपालपुर और गौतमपुरा थाना प्रभारी मीना कर्णावत तथा आर सी भास्करे के साथ विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा देपालपुर के व्यवसाई और पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
बेटमा से नगरपरिषद अध्यक्ष बब्बी दरबार ने अपने सुझाव साझा किये
देपालपुर तहसील की होटलों, चाय-नास्ता तथा पान की दुकानें पिछले 91 दिनों से लॉकडाउन के चलते बन्द थी जिससे उन दुकानों के संचालको को आर्थिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। इस बात को संज्ञान में लेकर पूर्व विधायक मनोज पटेल तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी ने इंदौर कलेक्टर से देपालपुर के अधिकारियों, व्यापारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दुकानें खुलवाने की चर्चा की।
जिनके निर्देशानुसार 24 जून को देपालपुर जनपद कार्यालय में तीनो नगरीय निकाय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों तथा अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शासन द्वारा निर्धारित मापदंड और शर्तों के अनुसार देपालपुर, बेटमा और गौतमपुरा नगर क्षेत्रों में होटल, चाय-नाश्ता तथा पान आदि दुकानें खोलने की सशर्त परमिशन प्रदान कर दी गई है। साथ ही जो मार्केट बन्द थे उन्हें भी खोलने की परमिशन दी गई है।
➡️व्यापार करने हेतु दुकानों का समय अन्य दुकानों की तरह पूर्व निर्धारित सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा।
➡️होटलों में बैठाकर चाय नास्ता नही करवाया जावेगा।
➡️होटल के ग्राहकों को पार्सल की सुविधा ही प्रदान की गई हैं।
➡️सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दुकानों में ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों से सामान लाने व ले जाने की छूट रहेगी।
सभी दुकानदारो, कर्मचारियों और ग्राहकों को मास्क लगाकर रखना अनिवार्य किया गया है तथा अनावश्यक भीड़ को जमा नही होने देने की अपील के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सेनिटाइजर का प्रयोग भी अनिवार्य किया गया है।
बैठक में देपालपुर एसडीएम प्रतुल सिन्हा, जनपद CEO राजू मेडा , बेटमा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान (बब्बी दरबार), तहसीलदार बजरंग बहादुर , नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा तथा नीरज प्रजापति , देपालपुर नगर भाजपा अध्यक्ष गोपाल कटेसरिया , गौतमपुरा, देपालपुर तथा बेटमा नगर परिषद के CMO राजा यादव , चन्द्रशेखर सोनिष , देपालपुर और गौतमपुरा थाना प्रभारी मीना कर्णावत तथा आर सी भास्करे के साथ विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा देपालपुर के व्यवसाई और पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment