बेटमा में बाजार का साप्ताहिक अवकाश बुधवार की जगह शनिवार ही रहेगा।
सोमवार को प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई थी कि कोरोना महामारी व गुमास्ता अधिनियम के तहत बेटमा नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस आदेश से बेटमा नगर के व्यापारी असंतुष्ट नजर आ रहे थे और शासन के इस आदेश का विरोध कर रहे थे।
जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) ने संज्ञान लेते हुए पू. विधायक मनोज पटेल से इस निर्णय को बदलने हेतु अवगत करवाया गया।
मनोज पटेल , बब्बी दरबार , गोपालसिंह चौधरी, मूलचंद शर्मा, रामनिवास दाऊ आदि ने अधिकारियों से बातचीत में बताया कि बेटमा नगर में दुकानों हेतु शनिवार को स्थानीय अवकाश रहता है और उसे आगे भी शनिवार ही रहने दिया जाए, इस बात पर अधिकारियों के साथ सहमति बन चुकी हैं।
नगर परिषद में हुई मीटिंग में व्यापारीगण राजेश जाजू, नीलेश उपाध्याय, शशि जायसवाल, रोशन भाँगड़िया, बंटी खंडेलवाल, आनंद मोदी, राजेश जैन, दिलीप कुमरावत, अमीश जैन आदि उपस्थित थे।
अब बेटमा में साप्ताहिक अवकाश पूर्व की तरह शनिवार ही रहेगा।
सोमवार को प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई थी कि कोरोना महामारी व गुमास्ता अधिनियम के तहत बेटमा नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस आदेश से बेटमा नगर के व्यापारी असंतुष्ट नजर आ रहे थे और शासन के इस आदेश का विरोध कर रहे थे।
जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीरसिंह चौहान(बब्बी दरबार) ने संज्ञान लेते हुए पू. विधायक मनोज पटेल से इस निर्णय को बदलने हेतु अवगत करवाया गया।
मनोज पटेल , बब्बी दरबार , गोपालसिंह चौधरी, मूलचंद शर्मा, रामनिवास दाऊ आदि ने अधिकारियों से बातचीत में बताया कि बेटमा नगर में दुकानों हेतु शनिवार को स्थानीय अवकाश रहता है और उसे आगे भी शनिवार ही रहने दिया जाए, इस बात पर अधिकारियों के साथ सहमति बन चुकी हैं।
नगर परिषद में हुई मीटिंग में व्यापारीगण राजेश जाजू, नीलेश उपाध्याय, शशि जायसवाल, रोशन भाँगड़िया, बंटी खंडेलवाल, आनंद मोदी, राजेश जैन, दिलीप कुमरावत, अमीश जैन आदि उपस्थित थे।
अब बेटमा में साप्ताहिक अवकाश पूर्व की तरह शनिवार ही रहेगा।
Comments
Post a Comment