बेटमा
ग्रहण का सामान्य विवरण कल प्रातः 10/11पर
कंकणाकृति सूर्य ग्रहणसंवत 2077 आषाढ़ शुक्ल अमावस्या रविवार दिनांक 21 जून 2020 प्रातः 10 बजकर 11मिनिट पर समस्त भारत में या अन्य देशों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा जिसका विवरण इस प्रकार है ।। ज्योतिषाचार्य वास्तुविद
पं जितेंद्र जोशी के अनुसार
तिथि ( आषाढ़ अमावस्या , )
समय: ग्रहण स्पर्श 1 0 बजकर 11 प्रात :ग्रहण समाप्ति 1बजकर 42 मिनिट पर सभी प्रान्तों ओर जिलों में ग्रहण काल मे सामान्य फर्क आता है ।।
ग्रहण के वेध अर्थात सूतक दिनांक 20 जून10 बजे रात्री रहेगा ।।
ज्योतिषाचार्य वास्तुविद जितेंद्र जोशी के अनुसार
क्योकि ग्रहण का प्रभाव एवम फल 6 माह तक रहता है ।।
(1मिथुन ओर मृगशिरा नक्षत्र के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट
(2)मिथुन कर्क वृश्चिक मीन राशि वालो के लिए अशुभ दुर्घटना कारक
(3)वृषभ तुला कुंभ धनु राशि के लिए सामान्य
(4)मेष सिह कन्या मकर राशि के लिए शुभ दायक
विशेष ,,,,,,जिन लोगो की पत्रिका में साढ़े साती या अशुभ ग्रहों का प्रभाव अधिक हो उन्हें निश्चित ही यह ग्रहण कष्टकारक होगा ।।चाहे वह किसी भी शुभ अशुभ राशि के स्वामी हो ।।
ग्रहण के प्रभाव से बचने की लियेअपने व अपने परिवार की रक्षा हेतु महामृत्युंजय जप अवश्य करे ।। आराधना अवश्य करें ।। या हमारे अनुष्ठान में शामिल हो
निशुल्क श्रद्धा और विश्वास के साथ किसी दीनहीन की सहायता ही पूर्ण दक्षिणा होगी ।।
इष्ट महामन
मृत्युंजयाय रुद्राय नील कठाय शंभवे।
अमृतेशाय शर्वाय महादेवताय नमः।।
पण्डित जितेंद्र जोशी
9770050814 9644050814
ग्रहण का सामान्य विवरण कल प्रातः 10/11पर
कंकणाकृति सूर्य ग्रहणसंवत 2077 आषाढ़ शुक्ल अमावस्या रविवार दिनांक 21 जून 2020 प्रातः 10 बजकर 11मिनिट पर समस्त भारत में या अन्य देशों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा जिसका विवरण इस प्रकार है ।। ज्योतिषाचार्य वास्तुविद
पं जितेंद्र जोशी के अनुसार
तिथि ( आषाढ़ अमावस्या , )
समय: ग्रहण स्पर्श 1 0 बजकर 11 प्रात :ग्रहण समाप्ति 1बजकर 42 मिनिट पर सभी प्रान्तों ओर जिलों में ग्रहण काल मे सामान्य फर्क आता है ।।
ग्रहण के वेध अर्थात सूतक दिनांक 20 जून10 बजे रात्री रहेगा ।।
ज्योतिषाचार्य वास्तुविद जितेंद्र जोशी के अनुसार
क्योकि ग्रहण का प्रभाव एवम फल 6 माह तक रहता है ।।
(1मिथुन ओर मृगशिरा नक्षत्र के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट
(2)मिथुन कर्क वृश्चिक मीन राशि वालो के लिए अशुभ दुर्घटना कारक
(3)वृषभ तुला कुंभ धनु राशि के लिए सामान्य
(4)मेष सिह कन्या मकर राशि के लिए शुभ दायक
विशेष ,,,,,,जिन लोगो की पत्रिका में साढ़े साती या अशुभ ग्रहों का प्रभाव अधिक हो उन्हें निश्चित ही यह ग्रहण कष्टकारक होगा ।।चाहे वह किसी भी शुभ अशुभ राशि के स्वामी हो ।।
ग्रहण के प्रभाव से बचने की लियेअपने व अपने परिवार की रक्षा हेतु महामृत्युंजय जप अवश्य करे ।। आराधना अवश्य करें ।। या हमारे अनुष्ठान में शामिल हो
निशुल्क श्रद्धा और विश्वास के साथ किसी दीनहीन की सहायता ही पूर्ण दक्षिणा होगी ।।
इष्ट महामन
मृत्युंजयाय रुद्राय नील कठाय शंभवे।
अमृतेशाय शर्वाय महादेवताय नमः।।
पण्डित जितेंद्र जोशी
9770050814 9644050814
Comments
Post a Comment