देखे विडियो ग्लेशियर फटने के कारण हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट बांध टूटने से 150 लोगों के मारे जाने की आशंका, PM मोदी ने CM रावत से की बात
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने भयानक तबाही हुई है। यहां ग्लेशियर फटने के कारण हाइड्रो पॉवर प्रोजेकेट बांध टूट गया है, जिसके कारण कई मजदूरों के बहने की आशंका है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस प्राकृतिक हादसे में कई घरों के बहने की भी आशंका है। स्थानीय प्रशासन के सुरक्षा के मद्देनजर धौलीगंगा नदी के किनारे बसे कई गांवों को खाली कराने का आदेश दे दिया है। साथ ही पानी के तेज बहाव के कारण कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती जैसे इलाकों में अलर्ट रहने को कहा है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने इस हादसे में करीब 150 लोगों के बहने की पुष्टि की है
। वहीं इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं, लेकिन उत्तराखंड के हर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
Comments
Post a Comment