Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

डेंगू से बचने में लिए सादलपुर ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी

 डेंगू से बचने में लिए सादलपुर  ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति सादलपुर एवं एकेडमी केसूर में दी।        सादलपुर, तेजी से फैलरहे डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसी महामारी से बचने के लिए जन जागरण अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने वाली संस्था सादलपुर एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सादलपुर चमन चौराहे पर एवं केसुर बस स्टैंड पर डेंगू किस तरह से फैलता है इससे किस तरह से बचा जाता है और डेंगू होने के पश्चात क्या उपाय करना चाहिए यह प्रस्तुति सादलपुर एकेडमी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक तरीके से दी गई बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही ।  सादलपुर एकेडमी के डायरेक्टर राजेश पाटीदार ने दर्शकों का अभिनंदन किया नाटक की प्रस्तुति में जया, ईशा वर्मा अक्षत सोलंकी ,मयंक भावसार , सोनू खेर, हर्षवर्धन, प्रतीक वर्मा, पियूष,मंथन, वंशिका, कविता,मनिषा, खुशबू आदि की शानदार भूमिका रही। नाटक के अंत में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने डेंगू होने पर बताया कि गिलोय, पपीता के पत्ते,अनार,वीट ग्रास, एलोवेरा, तुलसी के पत्तों का ज्यूस दिन में पांच खुराक मेंं सेवन करने से प

देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ

 देपालपुर के 172 गांव बनेंगे स्वच्छ जनपद पंचायत देपालपुर में 29 अक्टूबर शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत ओडीएफ प्लस एवं slwm अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया|  जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 में सबसे स्वच्छ सुंदर गांव की रैंकिंग किए जाने हेतु गांव का स्वच्छता सर्वे किया जाएगा जिसमें मुख्यतः पांच घटको पर आमजन से चर्चा , भौतिक प्रत्यक्ष अवलोकन सिटीजन फीडबैक आदि के ऊपर 1000 अंकों में से अधिकतम अंक पाने वाली ग्राम को स्वछता में देश स्तर पर रैंकिंग दी जाएगी। कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण विधायक श्री विशाल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौधरी , श्री गुमान सिंह  पंवार , मलखान सिंह , अंतर सिंह आर्य, कल्याण सिंह, रणजीत सिंह राणा आदि द्वारा किया गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजू मेडा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 ऑडियो प्लस टू सेम तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सफाई को लेकर किए जा रहे अभियान को विस्तृत रूप से ग्राम जनों को बताया गया।  श्री राजू मीणा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण

बनेडिया में इंदौर दुग्ध संघ द्वारा बोनस वितरित किया गया

इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल के द्वारा बोनस वितरित किया गया |  देपालपुर - बनेडिया, रविवार 24 अक्टूबर को दूध समिति बनेड़िया में गत 3 वर्ष का बोनस वितरण कार्यक्रम इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह जी पटेल के मुख्य अतिथि एवं प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता एवं सुरेश पटेल ,सरपंच धर्मराज पटेल ,पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश पटेल, के विशेष अतिथि में संपन्न हुआ कार्यक्रम में 6 लाख 50 हजार रुपए बोनस वितरण किया गया।  सर्वाधिक बोनस श्री सुनील कैलाश पटेल को ₹35130 दिया गया जीवन सीताराम को ₹24765 दीया इस अवसर पर संस्था द्वारा 24 अवतार मंदिर बनेडिया में नवनिर्मित मंदिर निर्माण करने के लिए ₹51000 देने की घोषणा की गई । गत 2 वर्ष में संस्था द्वारा 22600 रुपए कोरोनावायरस से बचाव हेतु सहयोग राशि इंदौर दुग्ध संघ के माध्यम से दी, इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि निजी दुग्ध व्यपारी लाभ कमाता है तो उसको ही लाभ होता है और दुग्ध समिति ओर दुग्ध संघ लाभ कमाते है तो वापस आपने सदस्यों को बोनस के रूप वितरित करते है वर्तमान समय मे इन्दौर दुग्ध संघ प्रदेश में दुग्ध उत्पादक क

पत्नी ने गर्ललफ्रेंड के साथ जिम करते पति को रंगे हाथ पकड़ा....

 भोपाल...  पत्नी ने गर्ललफ्रेंड के साथ जिम करते पति को रंगे हाथ पकड़ा.... पत्नी ने पति और उसकी गर्लफ्रेंड की जिम के अंदर ही जमकर की धुनाई.... पहले चप्पलों से पीटा फिर बाल पकड़कर दोनों को जमकर धुना... पति-पत्नी का कोर्ट में चल रहा दहेज एक्ट और तीन तलाक का केस....  पत्नी कई दिनों से कर रही थी पीछा... पति और गर्लफ्रेंड के मारपीट का वीडियो आया सामने... कोहेफिजा थाना पुलिस ने पत्नी और गर्लफ्रेड के खिलाफ मारपीट का मुकदमा किया दर्ज...

अत्यधिक बारिश के चलते सोयाबीन की फसल खराब होने से किसान हो रहे परेशान

 महू से संदीप मौर्या की रिपोर्ट .अत्यधिक बारिश के चलते सोयाबीन की फसल खराब होने से किसान हो रहे परेशान महू सोयाबीन की फसल तैयार होने के बाद लगातार 15 दिन से हो रही अत्यधिक बारिश से फसल हुई खराब किसान परेशान महू- किसान जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया  किसानों की सोयाबीन  फसल पक कर तैयार हुई और लगातार 15 दिनों से हो रही बारिश से फसल खेत में सड़ने लगी और फलिया भी उगने लगी क्योंकि जो फसल 90 दिन में कटना थी वह फसल 110 दिन में कट रही है इस बार सोयाबीन का भाव ₹7000 क्विंटल था |   किंतु बारिश की वजह से 70 प्रतिशत किसानों को 1000 से ₹3500 क्विंटल के भाव में सोयाबीन बेचने पड़ रही है और खेतों में ट्रैक्टर मशीन नहीं जा रहे इस कारण 500 से 1000 मीटर दूर से मजदूरों को सिर पर सोयाबीन के पोटले उठाकर रोड तक लाना पड़ रहे हैं और रोड से पक्की जगह पर इकट्ठा कर किसान अपना सोयाबीन जैसे तैसे निकाल  रहा है और जब मंडी में बेचने जा रहे हैं तो गिले की वजह से व्यापारी कम भाव में खरीद रहे हैं  घर पर सुखाने में बार-बार बारिश आ जाती है और किसानों के पास पर्याप्त जगह ना होने के कारण ओने पौने दाम पर सोयाबीन बेचना पड़ रहा

दो पहिया वाहन चोरी व मोबाईल लूट करनें वालें 05 आरोपी पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार।

 दो पहिया वाहन चोरी व मोबाईल लूट करनें वालें 05 आरोपी पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से 07 दुपहिया वाहन एवं 21 मोबाईल जप्त इन्दौर दिनांक 01 अक्टूबर 2021 - शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गयें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक मंहू श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना किशनगंज पुलिस टीम द्वारा वाहन एवं मोबाईल लूट करनें वालें आरोपियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना किशनगंज पुलिस टीम को दिनांक 30.09.21 को ईलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग की मेस्ट्रो गाडी पर चार लडके पिथमपुर से राउ की तरफ जा रहे है जो कि संदिग्ध लग रहें है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करनें पर अपना नाम 01- शिवम उर्फ गोल्डी पिता जगदीश दर्जी उम्र