महू से संदीप मौर्या की रिपोर्ट
.अत्यधिक बारिश के चलते सोयाबीन की फसल खराब होने से किसान हो रहे परेशान
महू सोयाबीन की फसल तैयार होने के बाद लगातार 15 दिन से हो रही अत्यधिक बारिश से फसल हुई खराब किसान परेशान महू- किसान जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया किसानों की सोयाबीन फसल पक कर तैयार हुई और लगातार 15 दिनों से हो रही बारिश से फसल खेत में सड़ने लगी और फलिया भी उगने लगी क्योंकि जो फसल 90 दिन में कटना थी वह फसल 110 दिन में कट रही है इस बार सोयाबीन का भाव ₹7000 क्विंटल था |
किंतु बारिश की वजह से 70 प्रतिशत किसानों को 1000 से ₹3500 क्विंटल के भाव में सोयाबीन बेचने पड़ रही है और खेतों में ट्रैक्टर मशीन नहीं जा रहे इस कारण 500 से 1000 मीटर दूर से मजदूरों को सिर पर सोयाबीन के पोटले उठाकर रोड तक लाना पड़ रहे हैं और रोड से पक्की जगह पर इकट्ठा कर किसान अपना सोयाबीन जैसे तैसे निकाल रहा है और जब मंडी में बेचने जा रहे हैं तो गिले की वजह से व्यापारी कम भाव में खरीद रहे हैं
घर पर सुखाने में बार-बार बारिश आ जाती है और किसानों के पास पर्याप्त जगह ना होने के कारण ओने पौने दाम पर सोयाबीन बेचना पड़ रहा है किसानों के पास सोयाबीन खराब होने के कारण अगले वर्ष के लिए आगामी फसल तैयार करने के लिए बीज की व्यवस्था भी नहीं है शासन प्रशासन बीज की व्यवस्था करवाएं और किसानों के फसलों के ऋणों में ब्याज माफ करें साथ ही खाद की व्यवस्था भी कराएं खाद के रेट भी बढ़ रहे हैं उसे कम करें एक किसान का दर्द बयां कर रहा हूं किसान की ओर ध्यान दें शासन-प्रशासन जुगनू जादवसिंह धनावत अध्यक्ष महू ब्लॉक किसान कांग्रेस।
Comments
Post a Comment