Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

सादलपुर में श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया

 खौजी नजर न्यूज़ प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा सादलपुर में श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया रात्रि में खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया।   जल महल रोड़ पर चौहान परिवार  सादलपुर के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ क्षत्रिय कुशवाह समाज के कुल गुरू गोरजी महाराज परम पूज्य भागवताचार्य पं लोकेश जी भट्ट के पावन सान्निध्य में चतुर्थ दिवस कथा प्रसंगानुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बालकृष्ण जी को वासूदेव बने देवेन्द्र चौहान सिर पर उठाकर चलसमारोह पूर्वक कथा पांडाल में आये।  आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोक कलाकार रामभरोसे वर्मा, सुरेश कुशवाह  कु आयुषी, श्रेया,श्रृष्टि, सुजीत ग्वाल गोपियों के दल ने माता यशोदा एवं नन्दबाबा के महल लोकगीत गाते हुए रंगारंग प्रस्तुति ने समां बांध दिया । जैसे ही श्रीकृष्ण भगवान का अवतरण हुआ पूरा पांडाल नन्द घर आनन्द भयो ,जय कन्हैया लाल के साथ झूम उठा ।बाल कृष्ण की प्रियांशु, ने नन्दबाबा की अंतिम चौहान ने यशोदा माता की श्रीमती आरती ने भूमिका निभाई।व्यास पीठ से श्री राम जी के चरित्र को सुनाते हुए कहा कि हमे श्री राम जी के आदर्शो

बेटमा के आचार्य पं जितेंद्र नारायण जोशी ऐस्ट्रो कर्मकांड ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित हुवे ।।

 बेटमा के आचार्य पं जितेंद्र नारायण जोशी ऐस्ट्रो कर्मकांड ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित हुवे ।।    बेटमा,महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित 27 वे अंतरराष्ट्रीय जोतिष एवम वास्तु महासम्मेलन में बेटमा के आचार्य पं जितेंद्र नारायण जोशी को एस्ट्रो कर्मकांड ग्लोबल अचीवमेंट अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया  सम्मान पत्र के साथ मेडल एवं मोमेंटो ट्राफी  देकर मा शारदा ज्योतिष एवम वास्तु अनुसंधान केंद्र के दिशा के निर्देशक एवम आयोजन कर्ता पण्डित दिनेश गुरुजी द्वारा हुआ  जोशी 18 वर्षो से निरतर अपने पैतृक धर्म को निभाते हुवे ।।कर्मकांड ज्योतिष एवम वास्तु के क्षेत्र में सलग्न है ।।।।जोशी बेटमा क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वान प्रधानाचार्य पं कुजबिहारी जोशी के पोते है ।। जिनके पढ़ाये हुवे आज कई ऊची पोस्ट पर ख्याति प्राप्त कर रहे है।। पं जी कई सम्मान और उपाधियां प्राप्त कर चुके है ।।देश विदेश के बड़े बड़े ज्योतिषाचार्य के मध्य जोशी का सम्मान नगर एवम समाज  को गौरान्वित करता है इस आयोजन में  धर्मगुरु डॉ एच एस रावत,महाविद्वान वत्स जी ,  हस्त रेखा विशेषज्ञ लेखराज जी, श्री शुभेष शर्मन जी, लाल किताब मर्मज्ञ

देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन हुआ

 देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन हुआ | सादलपुर,शिलिग्राम जी की बारात सादलपुर से कालीबिल्लौद धूम धाम से पहुंची। देव उठनी एकादशी के पावन पर्व पर तुलसी जी के विवाह का आयोजन बेटमा के समीप काली बिल्लौद में किया गया। सादलपुर चमन चौराहे पर स्थित श्री राममंदिर से भगवान शालिग्राम जी की बारात धूमधाम गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्ग से नाचते गाते निकाली गई।  इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा ने शुभारंभ पर सती वृन्दा एवं देत्य राज जालंधर का वृत्तांत सुनाते हुए शालिग्राम जी एवं तुलसी जी की उत्पत्ति के बारे में जानकारी दी।बनोले का स्वागत पूष्प वर्षा के साथ श्रीलाल हास्पीटल पर वर्मा कुशवाह परिवार द्वारा किया गया।हीरानगर अम्बेमाता मंदिर सादलपुर से बारात कालीबिल्लौद पहुची जहां गर्म जोशी से स्वागत के साथ तुलसी माता एवं भगवान शालिग्राम जी का चल समारोह निकाला गया व विवाह पांडाल में विधि विधान के साथ विवाह संस्कार संपन्न हुआ। सादलपुर से हरिराम, कैलाश चन्द्र, भगवान सिंह,भगवतीसर, मालवीय परिवार मातृशक्ति एवं श्रीराम मंदिर के पुजारी पंडित कमल पंचोली ने वर पक्ष के बारातियों की

फिर उत्तर प्रदेश पहुचे कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव पटेल।

 फिर उत्तर प्रदेश पहुचे कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव पटेल। _दीपावली के बाद कांग्रेस आलाकमान ने सौपी कई महत्वपूर्ण  जिलो की जिम्मेदारी।_ ------------------------------------ दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश में पहुच कर फिर सक्रिय हुए अ.भा.कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व इंदौर से पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल। कांग्रेस आलाकमान व उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने विश्वाश जताते हुये कई महत्वपूर्ण जिलो की जिम्मेदारी दी है। जिसमे मुख्य रुप से सम्पुर्ण लखनऊ,रायबरेली,अमेठी, कानपुर नगर ग्रामिण,कानपुर देहात,हरदोई,सितापुर,श्रावस्ती, बलरामपुर,गोण्डा,बहराईच,उन्नाव मुख्य है जिसमे अब लगातार दौरे कर पार्टी और संगठन को और मजबुत किया जावेगा। प्रतिज्ञा यात्रा सम्पुर्ण करने के बाद दीपावली यू.पी पहुचते ही फिर सक्रिय  हुये सत्यनारायण पटेल फिर से यूपी के दौरे पर हैं अब वहां पर राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश कमेटी कांग्रेस कमेटी के द्वारा निकाली जा रही "महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा" की शुरुआत जवाहरलाल नेहरु जी की 132 वी जयंती से शुरू की