बेटमा के आचार्य पं जितेंद्र नारायण जोशी ऐस्ट्रो कर्मकांड ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित हुवे ।।
बेटमा के आचार्य पं जितेंद्र नारायण जोशी ऐस्ट्रो कर्मकांड ग्लोबल अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित हुवे ।।
बेटमा,महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित 27 वे अंतरराष्ट्रीय जोतिष एवम वास्तु महासम्मेलन में बेटमा के आचार्य पं जितेंद्र नारायण जोशी को एस्ट्रो कर्मकांड ग्लोबल अचीवमेंट अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया सम्मान पत्र के साथ मेडल एवं मोमेंटो ट्राफी देकर मा शारदा ज्योतिष एवम वास्तु अनुसंधान केंद्र के दिशा के निर्देशक एवम आयोजन कर्ता पण्डित दिनेश गुरुजी द्वारा हुआ
जोशी 18 वर्षो से निरतर अपने पैतृक धर्म को निभाते हुवे ।।कर्मकांड ज्योतिष एवम वास्तु के क्षेत्र में सलग्न है ।।।।जोशी बेटमा क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वान प्रधानाचार्य पं कुजबिहारी जोशी के पोते है ।। जिनके पढ़ाये हुवे आज कई ऊची पोस्ट पर ख्याति प्राप्त कर रहे है।।
पं जी कई सम्मान और उपाधियां प्राप्त कर चुके है ।।देश विदेश के बड़े बड़े ज्योतिषाचार्य के मध्य जोशी का सम्मान नगर एवम समाज को गौरान्वित करता है
इस आयोजन में धर्मगुरु डॉ एच एस रावत,महाविद्वान वत्स जी ,
हस्त रेखा विशेषज्ञ लेखराज जी, श्री शुभेष शर्मन जी, लाल किताब मर्मज्ञ श्री जी डी वशिष्ट जी, श्री रमेश द्विवेदी जी,योगेंद्रमहंत जी श्री दिनेश गुरु जी व अन्य मूर्धन्य विद्वानों की उपस्थिति।।जिसमें वास्तु विशेषज्ञ पं भारत जोशी जी सन्तोष भार्गव जी सुरेश आर शर्मा श्री विनायक जी पाण्डे गोपाल जी पुजारी घनश्याम जी वैष्णव रामचन्द जी वैदिक श्री राम शर्मा श्री सुरेश आर शर्मा हरिओम जी जोशी
सर्वेश्वर जी कृपाराम जी उपाध्याय प्रियंका चौबे जी अपेक्षा शुक्ला जी भारती जी कविता मेहता जी सभी विद्वानों जोशी को बधाई दी ।
साथ ही बेटमा नगर में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं मिथलेश दुबे ने समाज जन के साथ जाकर जोशी के निवास स्थान पर स्वागत कर बधाई दी ।।पण्डित जितेंद जोशी नगर एवम ग्रामीण क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के सयोजक है जो विगत 20 वर्षों से ब्राह्मण पुजारी उत्थान सेवा में लगे रहते है ।।
हर खबर पर नजर खोजी नजर
खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई, बेटमा
Comments
Post a Comment