Skip to main content

पतंजलि योगपीठ तहसील कुक्षी की वार्षिक बैठक में योग से राष्ट्रवाद का जागरण |

 पतंजलि योगपीठ तहसील कुक्षी की वार्षिक बैठक में योग से राष्ट्रवाद का जागरण |         

  पतंजलि योगपीठ तहसील शाखा कुक्षी जिला धार के तत्वावधान में  योग साधकों की संगोष्ठी एवं वार्षिक बैठक का आयोजन देवझिरी अमलाल में किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य  था योग साधकों का मिलना व परिवार बैठक के माध्यम से समाज में जागरण के नए आयाम तय करना इसी परम उद्देश्य को लेकर इस अवसर पर वरिष्ठ योग साधक लूणकरण जी गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय भारत को विश्व गुरु के पद पर पहुंचाने के लिए हम सबको अपने अध्यात्म और योग के संयोजन से इस राष्ट्र की परिकल्पना के संकल्प को पूर्ण करना होगा समाज में फैली रूढ़िवादिता और पाखंड को तुरंत हटाते हुए राष्ट्र को समर्पण कैसे हो सके इस भाव का जागरण होना चाहिए साथ ही उन्होंने कथावाचकों से भी आग्रह किया है कि  अपनी कथा में व्यासपीठ से मां भारती के लिए संदेश दे जो इस देश में अशांति फैला रहे हैं या विधर्मी लोग हैं उन सब के लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए हम संगठित कैसे हो और कैसे-राष्ट्र के सर्वोत्तम विकास का कार्य कर सकें इस तरह के बातें अपनी उद्बोधन में कहीं इस लिए सबके लिए योग आवश्यक है। 


रुपेश बड़जात्या समाजसेवी ने भी कहा कि योग के माध्यम से मन तन और आत्मा को संतुलित करके इस मानव शरीर का निर्माण आदर्श रूप में किया जा सकता है इसलिए उन्होंने स्वयं अपने को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया कि योग से मुझे गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिला डॉ बालकृष्ण मालवीय योग साधक ने बताया कि योग के द्वारा शारीरिक ही नहीं बल्कि उत्तम मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राप्त करने में पूरी-पूरी सहायता मिलती है। मानसिक शक्तियों के पोषण और विकास के लिए उपर्युक्त चेतना और शक्ति भी प्राप्त होती है। योग के विषय में रुचि जागरण का कारण आधुनिक समाज में मानसिक तनावों की वृद्धि एवं रोगों की दर में वृद्धि होना ही है। जितेंद्र कुमार भावसार ने बताया की स्वराज के 75 वा अमृत महोत्सव के अंतर्गत उन गुमनाम क्रांतिकारियों का गुणगान होने जा रहा है जिन्होंने बिना किसी ऐश्वर्यके अपने प्राणों की आहुति इस राष्ट्र के निर्माण के लिए दी । वर्तमान परिस्थितियों में जितना शास्त्र जरूरी है उतना शस्त्र भी जरूरी है कुक्षी नगर की रक्त दूध टीम द्वारा 14 अगस्त 2022 को महा रक्तदान का एक विशाल आयोजन किया जा रहा है जिसमें हम सबकी सहभागिता हो यह संदेश भावसार ने दिया। श्रीमती अमृता भावसार नारी जागरण के लिए यह बताया कि जब तक माताएं अपने बच्चों को सही शिक्षा आचरण व्यवहार वह अनुशासन नहीं सिखाएगी तब तक बालक का निर्माण नहीं होगा वर्तमान में रूस और यूक्रेन के युद्ध ने यह सिद्ध कर दिया है की धरती के प्रति जब तक हमारा प्रेम व सद्भाव नहीं रहेगा तब तब ऐसी स्थितियां उत्पन्न होगी आस्था किसी व्यवस्था को नहीं मानती है किंतु जब इस ने पाखंड का रूप लिया है तब यह अव्यवस्था को जन्म देती है। योग साधक हीरालाल जी राठौड़ ने उपस्थित सभी बंधु भगिनीयों से आग्रह किया सप्ताह में एक बार अवश्य योग कक्षा में पधारे घर पर तो रोज योग करना ही है। अंत में दिनेश  गुप्ता ने राम भजन के माध्यम से बने व्यंजन का भोग एक गीत के माध्यम से लगाया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ घनश्याम मीणा जी ने किया इस अवसर पर श्री राम  सीताराम , राजाराम, तुलसीराम, जमहेश ,विक्रम , महेंद्र ,ओम भाई नरेंद्र चाइना ,गोपाल काका एवं मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही।सफल आयोजन पर पतंजलि योगपीठ जिला धार भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, पतंजलि महिला जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव, किसान विकास समिति जिला प्रभारी सुखलाल रणदा, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा ने साधुवाद ज्ञापित किया। आभार मांगीलाल काग तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति कुक्षी ने माना ।

Comments

Popular posts from this blog

"खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह

 "खिलता बचपन " पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह  बेटमा - स्काॅय हाईट्स एकेडमी बेटमा विद्यालय का 18 वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन खिलता बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतिभावान स्टूडेंट्स के  सम्मान के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आर्केस्ट्रा से हुई, जिसमें स्टूडेंट्स ने इंस्ट्रूमेंटल और वोकल म्यूजिक की प्रस्तुतियांँ दी।  शिव स्तुति सूर्यांश  शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। हमारे बाल कलाकार ने अपने खिलता बचपन में कभी माखन- चोर डांस तो कभी कार्टून शो कभी स्कूल चले का संदेश व मोबाइल  के दुरूपयोग से बचने का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि C.M.O. नगर पंचायत सुश्री रंजना जी गोयल   एवं पार्षद समंदर सिंह जी चौहान का स्वागत विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा और डायरेक्टर गिरधर शारदा एवं प्राचार्या माधवी वर्मा तथा प्री प्राईमरी इंचार्ज कोमल कौर अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।   विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या द्वारा व्यक्त की गई। विद्यालय की अध्यक्षा ने स्वागत उद्बोधन व्यक्त किया ।...

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

स्काई हाइट्स अकैडमी में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।  " विद्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया " बेटमा - भारतीय लोकतंत्र के महापर्व की 76 वी वर्षगांठ पर स्काई हाइट्स अकैडमी विद्यालय परिवार की ओर से समस्त भारतवासियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को अनेकानेक शुभकामनाएंँ । इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यक्षा सुनीता शारदा, डायरेक्टर , प्राचार्या, मुख्य अतिथि हर्षवर्धन त्रिपाठी, विशेष अतिथि ज्योति दवे, डाक्टर ॠतु शारदा व अन्नया शारदा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी गई। तत् पश्चात हाउस के अनुसार परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य , पी.टी.और प्री-प्रायमरी के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका को फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या माधवी वर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना है। डायरेक्टर गिरधर शारदा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे विद्यालय स...

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

 प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मेलन कुक्षी में सम्पन्न मांगें मनवाने के लिए बड़े आन्दोलन का संकल्प पारित।                                                                                           पेंशनर डे के उपलक्ष्य में ग्रेंड विनायक होटल कुक्षी में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार का अधिवेशन तहसील शाखा कुक्षी के तत्वावधान में आयोजित किया गया । अतिथियों के आगन के साथ ही श्रीमती सुगंधी व मातृशक्ति ने तिलक संस्कार किया। अधिवेशन में  प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी  मुख्य अतिथि थे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता एवं चम्पा लाल पाटीदार, तिलोकचंद पटेल  विद्युत मण्डल जिलाध्यक्ष  ,बाबूलाल शर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष,भीमसिंह सिसोदिया संभागाध्यक्ष विशेष अतिथि थे। प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के साथी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।इस अवसर...