Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

महू पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, सगे भाई ने ही अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कि वारदात को दिया था अंजाम

  जिला इंदौर (ग्रामीण) अंतर्गत थाना महू पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, सगे भाई ने   ही अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कि वारदात को दिया था अंजाम । पुलिस को गुमराह करने कि नियत से खुद थाने आकर दर्ज कराई थी भाई की मृत्यु की सुचना ।        जिला इंदौर ग्रामीण अंतर्गत थाना महू पर दिनांक 11.12.2022 को सुचनाकर्ता मनीष द्वारा अपने बडे भाई मृतक विरेन्द्र उर्फ गोलु पिता मनोहर चौहान उम्र 23 साल निवासी तेलीखेडा के बेसुध अवस्था में अन्ना कालोनी तेलीखेडा मे झाडियो में पडा मिलने पर उसे अस्पताल ले जाने व वहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित करने की सुचना थाना महू पर दर्ज कराई गई ।      सुचना पर थाना महू पर मर्ग क्रमांक 44/2022 धारा 174 जा.फौ का कायम कर मृतक के शव व घटनास्थल का सुक्ष्मता से एसएसएल टीम से निरीक्षण कराकर साक्ष्य संकलित कर मृतक विरेन्द्र के शव का पी.एम. कराया गया           मृतक की पी.एम.रिपोर्ट में पी.एम.कर्ता डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला घोंटने से होना बताया गया ।       अंधेकत्ल की उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो तक पहुचने हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर ग्रामीण श्रीमति हितिका वासल

श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण देपालपुर विधानसभा में घर घर दिया जा रहा है

 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण देपालपुर विधानसभा में घर घर दिया जा रहा है  श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आयोजित किया जाना है ग्राम सोनगिर हातोद में यज्ञ प्रारंभ दिनांक:-29 अप्रैल से श्री गणेश मंदिर के पास होगा। यज्ञ आर्चाय श्री पंडित दिपक शर्मा जी रहेगे  आयोजन में कलश यात्रा दिनांक :-03मई  को 09बजे निकाली जाएगी । घर घर जा कर निमंत्रण के माध्यम से शहरवासियों को  शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए निमंत्रण दिया गया। देपालपुर विधानसभा में पैदल भ्रमण किया जा रहा है । यहां कार्यक्रम समाजिक कार्यकर्ता कपिलसिंह सोलंकी ने बताया कि 29 अप्रैल से 03 मई तक श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव  एवं यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु प्रतिभाग करेंगे। यह महोत्सव सुबह 09बजे से 04 बजे तक चलेगी। इसके साथ ही 05 मई को विशाल भंडारे का आयोजन सांय 06 बजे से शुरू किया जाएगा।आयोजक:- रिद्धि-सिद्धि गणेश नवयुवक मण्डल ग्राम सोनगिर. कार्यक्रम में . महाराज  होंगे। महोत्सव में सांसद शंकर ललवानी , विधायक विशाल पटेल,पुर्व विधायक मनोज पटेल, विधायक आकाश

भोलेनाथ के विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांधा जमकर थिरके श्रृद्धालु।

 भोलेनाथ के विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांधा जमकर थिरके श्रृद्धालु।      समीपस्थ ग्राम पिंजराया में परम पूज्य पंडित बालकृष्ण गणेशदत्त जी शास्त्री के पावन सानिध्य में संगीत मय शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस कथा प्रसंगानुसार शिव पार्वती जी के विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार एवं पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में कु भक्ति एकलदूना ने भोलेनाथ की,कु हर्षिता ने पार्वती जी की,सखि की भारती,शिवांगी की तथा नन्दी गणों की दक्ष,ननित ,किर्तन,ननित एकलदूना ने निभाई।  भोलेनाथ की बारात ढोल नगाड़ों के साथ आतिष बाजी के साथ नाचते गाते निकाली गई।बारात जैसे ही कथा पांडाल में पहुंची पूरा पांडाल भोले के जयकारों से गूंज उठा। श्रृद्धालु झूम उठे।बारात की अगवानी यजमान नारायण सिंह गोहिल, दरबार सिंह गोहिल ने करते हुए वर को माला पहनाकर स्वागत किया गया। पंडित दिनेश विनायक राव ने विवाह संस्कार सम्पन्न कराया। संगीत राम जी मक्सी, धर्मेन्द्र गन्धर्व,,गोलू ने दिया, भजनों की संगत गोविंद गंधर्व गोतमपुरा ने की।इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ

आईपीएल की तर्ज पर होगा रात्रिकालीन जीपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

 आईपीएल की तर्ज पर होगा रात्रिकालीन जीपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रथम ईनाम 1 लाख 11 हजार, दूसरा 55 हजार 500 हर खबर पर नजर, खोजी नजर , खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक - रणजीत मंडलोई बेटमा  बेटमा:- देपालपुर में होने वाले जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट (गिरिराज प्रीमियर लीग) को लेकर विधायक विशाल पटेल के पुत्र मंथन पटेल ने बेटमा के धार रोड़ पर कार्यकर्ताओं व क्रिकेट खेल से जुड़े खिलाड़ियों की बैठक ली। गिरिराज मंथन पटेल ने बताया कि स्व. जगदीश पटेल की स्मृति में ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभागियों को निखारने व उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करने के लिए 1 मई से 30 मई तक शाम 5 बजे से देपालपुर के पटेल वेयरहाउस के पास देपालपुर विधानसभा का सबसे बड़ा रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संस्था संकल्प व गिरिराज स्पोर्ट्स अकेडमी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें केवल देपालपुर विधानसभा के क्रिकेट खेल प्रतिभागी ही हिस्सा ले सकेंगे। जितने वाली विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार,  उप विजेता टीम को 55 हजार 500 व सांत्वना पुरुष्कार 22 हजार 2 सौ रुपए विधायक विशाल पटेल के मुख्यातिथ्य में प्रदान कि

भवन लोकार्पण एवं बोनस वितरण समारोह

 भवन लोकार्पण एवं बोनस वितरण समारोह आज दिनांक 11 अप्रैल 23 को इंदौर सहकारी दुग्ध संघ से संबद्ध अम्बालिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं वर्ष 2014-15 से 2017-18 का दुग्ध संघ से प्राप्त लाभांश राशि 233497/- रूपए, दुग्ध समिति का बोनस राशि 221138/- रूपए एवं कर्मचारी बोनस राशि 41572/- रूपए, इस प्रकार कुल राशि 496207/- रूपए कार्यक्रम आयोजित कर 70 सदस्यों को वितरित की  गई l  सर्वाधिक बोनस राशि 17290/- रूपये दिनेश  चौधरी को प्राप्त हुई। द्वितीय स्थान पर  बद्रीलाल चौधरी को 14700/- रूपये एवं तृतीय स्थान पर  कमल सोलंकी को 13300/- रूपये का बोनस वितरण किया गया।    बोनस कार्यक्रम  मोतीसिंह पटेल, अध्यक्ष इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य आतिथ्य, इंदौर दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष उमराव सिंह मौर्य की अध्यक्षता,  प्रह्लाद पटेल संचालक इंदौर दुग्ध संघ, डॉक्टर आर. के. दूर्वार मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर सहकारी दुग्ध संघ,  आर. पी. एस. भाटिया सहायक महाप्रबंधक (क्षेत्र संचालन) इंदौर दुग्ध संघ एवं पी. एस. भाटिया प्रबंधक (क्षेत्र संचालन) इंदौर दुग्ध संघ के  विशेष आतिथ्य में संपन्न हु

सादलपुर में चार धाम तिर्थ यात्रियों को गाजे-बाजे के साथ बिदा किया।

 सादलपुर में चार धाम तिर्थ यात्रियों को गाजे-बाजे के साथ बिदा किया।           सादलपुर निप्र नगर से दूसरा जत्था सोमवार को उत्तराखंड चार धाम गंगोत्री यमनोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ सहित उत्तर भारत के तीर्थ दर्शन हेतु  सेवा निवृत्त शिक्षक पेंशनर एसोसिएशन धार जिला मिडिया प्रभारी एवं बदनावर तहसील कोषाध्यक्ष सुनील निगम, श्रीमती मंजुलता निगम, सुरेश चौहान, श्रीमती सुमन चौहान,प्रेमबाई रवाना हुऐ।  गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई नगर के मंदिरों में देव दर्शन पूजा अर्चना करते हुए संकटमोचन हनुमान मंदिर सादलपुर से बस के द्वारा प्रस्थान किया। बड़ी संख्या में नगर वासियों ने जगह जगह यात्रियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। नगर के गणमान्य नागरिकों पेंशनर एसोसिएशन म प्र के सचिव रामभरोसे वर्मा, रामसिंह कुशवाह,भादरसिह कुशवाह, भोमसिंह पटवारी,आशाराम चौहान, रामस्वरूप वर्मा, राधेश्याम निगम, शिवनारायण जाट,पुनमचन्द जाधव, हरिओम व्यास, शिवनारायण कामदार, भेरूलाल चौहान,सतीश चौहान, विनोद कुशवाह, मुकेश सर , परसराम,  एवं राजेश चौहान उदयसिंह चौहान सहित बाहर गांव से पधारे मेहमानों की एवं मातृ शक्ति की गरिमा मय उपस्

देपालपुर बार एसोसिएशन में हुआ सम्मान समारोह

 देपालपुर बार एसोसिएशन में हुआ सम्मान समारोह । देपालपुर:- शनिवार 8 अप्रैल को देपालपुर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, बार एसोसिएशन के सभागृह में सभी एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति में उन अभिभाषकों का सम्मान किया गया जो 25 वर्षों से वकालत कर रहे हैं । जिन वकीलों का सम्मान किया गया उनमें मुख्य रूप से श्रीसी एल पटेल,श्रीसुभाष पटेल,श्रीप्रकाश पटेल श्री रघुनाथ सिंह मौर्य, सुश्री मालती जोशी,श्रीरघुबीर सिंह खनूजा,श्रीअंतरसिंह मोर्य,श्रीएन के पंवार,श्रीमोहनदास बैरागी, श्रीवेणीराम पटेल,श्रीसुभाष पटेल श्रीमती दुलेन जेन,श्रीदुर्गेश शर्मा, श्री बी आर अग्रवाल,श्रीप्रदीप पाटीदार,श्रीसंजय पाण्डेय,श्री पंकज कुमार,श्रीनिकितेश जोशी।  आदि वकीलों का पुष्पमाला पहनाकर शाल व श्रीफल भेंट कर साफा बांधा कर सम्मान किया गया । सभी वरिष्ट अभिभाषकों ने अपने अपने विचार व अनुभव के साथ जूनियर्स को सक्सेस टिप्स भी दी। इस अवसर पर अधिवक्ता सर्व श्री चेतन हार्डिया,  दिनेश डोड, वीरेंद्र धाकड़,  योगेंद्र यादव,   राजीव पटेल,  विजय गोस्वामी,भगवती प्रसाद शर्मा। प्रदीप गोस्वामी, मनोज देसाई,  बसन्त खत्री, रोहित शर्मा,कैलाश चौध