आईपीएल की तर्ज पर होगा रात्रिकालीन जीपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
प्रथम ईनाम 1 लाख 11 हजार, दूसरा 55 हजार 500
हर खबर पर नजर, खोजी नजर , खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक - रणजीत मंडलोई बेटमा
बेटमा:- देपालपुर में होने वाले जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट (गिरिराज प्रीमियर लीग) को लेकर विधायक विशाल पटेल के पुत्र मंथन पटेल ने बेटमा के धार रोड़ पर कार्यकर्ताओं व क्रिकेट खेल से जुड़े खिलाड़ियों की बैठक ली। गिरिराज मंथन पटेल ने बताया कि स्व. जगदीश पटेल की स्मृति में ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभागियों को निखारने व उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करने के लिए 1 मई से 30 मई तक शाम 5 बजे से देपालपुर के पटेल वेयरहाउस के पास देपालपुर विधानसभा का सबसे बड़ा रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संस्था संकल्प व गिरिराज स्पोर्ट्स अकेडमी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें केवल देपालपुर विधानसभा के क्रिकेट खेल प्रतिभागी ही हिस्सा ले सकेंगे। जितने वाली विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार, उप विजेता टीम को 55 हजार 500 व सांत्वना पुरुष्कार 22 हजार 2 सौ रुपए विधायक विशाल पटेल के मुख्यातिथ्य में प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि असलम शेख़, संस्था संकल्प के नगर अध्यक्ष धरम मकवाना, श्रीराम सिसोदिया, युवक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह चौहान आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।
ये रहेगी नियम शर्ते- देपालपुर विधानसभा के स्थायी निवासी के साथ ही 14 वर्ष से ऊपर वाले हर व्यक्ति इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं उम्र की कोई सीमा नहीं है। भाग लेने के लिए 500 रुपए की एंट्री फीस रहेगी। प्रत्येक खिलाड़ियों को जीपीएल की टीशर्ट प्रदान की जाएगी। सभी मैचों में थर्ड एंपायर की सुविधा रहेगी। ग्राउंड पर स्टेडियम की तरह बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मैच देखने के लिए स्क्रीन लगाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख क्रिकेट प्रेमियों की मांग पर बढ़ाकर 25 अप्रैल तय की गई हैं। हारने वाली टीम की राशी वापस लौटा दी जाएगी। 25 तारीख से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाली टीम को ही फोटो वाली टीशर्ट दी जाएगी
Comments
Post a Comment