पतंजलि योगपीठ जिला धार के द्वारा जिला जेल में आठ जनवरी से युवा दिवस तक पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ ।
पतंजलि योगपीठ जिला धार के द्वारा जिला जेल में आठ जनवरी से युवा दिवस तक पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ ।
परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देशानुसार पतंजलि स्थापना दिवस मनाया जाकर पतंजलि योगपीठ जिला धार के पदाधिकारी गण भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत सह राज्य प्रभारी विक्रम डूडी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव, युवा भारत जिला प्रभारी सुनील धौरा, किसान विकास समिति जिला प्रभारी सुखलाल रणदा, युवा भारत सह प्रभारी प्रमोद पाटिल, पंकज जैन सहित कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निश्चय किया कि धार जिला जेल में दिनांक 8/1/24से स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती 12/1/24तक पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन प्रातः आठ से दस बजे के बीच किया जावे।
आठ फरवरी को प्रातः दीप प्रज्वलित कर सैकड़ों की संख्या में योग अभ्यर्थियों को पतंजलि योगपीठ जिला धार के पदाधिकारियों में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं युवा भारत सह राज्य प्रभारी विक्रम डूडी,सह जिला प्रभारी प्रमोद पाटिल,पंकज जैन, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी श्रीमती आरती यादव, पतंजलि तहसील महिला प्रभारी श्रीमती संगीता पांडर के सानिध्य में योगासन, प्राणायाम का अभ्यास किया।पतंजलि स्थापना दिवस पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने महा औषधि गिलोय का वितरण कर मनाया ।
साथ ही जिले में तहसील स्तर पर भी स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। धार जिला जेल अधिकारी दांगी ने आभार व्यक्त किया।यह जानकारी मिडिया प्रभारी मिलीद पांडर ने दी।
👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️
👉 खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️
Comments
Post a Comment