Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

वीरान गांव को बोधवाड़ा धाम बनाने वाले संत श्री बालकानंद ब्रह्मचारी का निधन

 वीरान गांव को बोधवाड़ा धाम बनाने वाले संत श्री बालकानंद ब्रह्मचारी का निधन नगर में निकली पालकी यात्रा जगह जगह ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए 24 वर्षो से बोधवाड़ा धाम में निवासरत थे वही दी समाधि  सादलपुर। नगर स्थित श्री बोधवाड़ा धाम के महंत श्री बालकानंद ब्रह्मचारी का बुधवार को निधन हो गया वे लंबे समय से अस्वस्थ्य थे निधन का समाचार मिलते ही समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई गुरुवार को नगर में संत श्री के अंतिम दर्शन के लिए पालकी यात्रा निकाली गई। जिसमे नगर सहित कई जगहों से संत श्री के भक्त व मातृशक्ति सम्मलित हुई। ग्रामीणों द्वारा जगह जगह श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आँखों से श्रधांजलि दी। विरान गाँवो को बोधवाड़ा धाम बनाया  श्री बालकानंद ब्रह्मचारी श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संत थे। वे सन 2000 में सादलपुर आये थे तब उन्होंने नगर में विशाल शतचंडी यज्ञ का ऐतिहासिक आयोजन करवाया जिसके बाद वे यही के होकर रह गए। सादलपुर के वीरान गांव बोधवाड़ा खुर्द को उन्होंने अपनी कर्म स्थली के रूप में चुना जहाँ श्री हनुमान जी का वीरान मंदिर था और यही एक छोटीसी कुटिया बना कर रहने लगे। कटीली झ

JE टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से होगा प्रारंभ

 JE टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से शुरू होगा *JE टीकाकरण अभियान, इंदौर 2024* - इंदौर जिले मे  27 फरवरी 2024 से प्रारम्भ किया जाना है - 1 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान के अंतर्गत जे. ई. का एक टीका लगाना है। - जे ई वैक्सीन  इंट्रामस्क्युलर 0.5ml Dose - 5 साल तक के बच्चों को बायीं जांघ पर (anterolateral aspect of mid thigh) - 5 साल से बड़े बच्चों को बायीं बांह पर (upper arm, deltroid) - अभियान अन्तर्गत लगाए गए JE टिके की प्रविष्टि MCP card मे नहीं की जाएगी - टीका लगाने के बाद सभी बच्चों को पृथक से JE टीकाकरण कार्ड दिया जाना है  - जे ई वायल पर ओपन पालिसी लागु है। वायल ओपन करने पर दिनांक एवं समय अंकित करें। -  यह अतिरिक्त खुराक है, चाहे पूर्व मे यह टिका लग चुका हो फिर भी अभियान अन्तर्गत लगाया जाना है। - जे ई की वायल को आइस पैक के पास (नीचे) रखें. खाली वायल को वैक्सीन कैरियर के अंदर वापस रख दें एवं सत्र के बाद हिसाब करके सभी वायल फोकल पॉइंट को वापस करें - टीका लगाने के बाद प्रत्येक बच्चे को आधा घंटा बैठाएं - प्रत्येक टीकाकरण सत्र के पूर्व हब कटर को खाली कर लें - जे ई का टीका भविष्य में पढ

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित

 विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित बेटमा- विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण शिविर का आयोजन दिनांक 24 फरवरी शनिवार को शासन निर्देशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओ के व्यापक प्रचार प्रसार तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओ का लाभ सहायता स्वीकृति प्राप्त हो एवं उनके जीवन स्तर सुधार हो सके व आर्थिक स्थिति सुद्रढ़ हो सके इस उद्देश्य से नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमे श्री शशि जायसवाल नगर भाजपा अध्यक्ष, श्री मनोज मोदी वार्ड क्रमांक 14 पार्षद प्रतिनिधि, श्री समंदर सिंह चौहान वार्ड क्रमांक 15 पार्षद प्रतिनिधि, श्री राहुल चालीसिया, श्री शुभम मकवाना उपयंत्री, श्री हरिनारायण जोशी, श्री केशर सिंह पँवार, श्री जमील मोहम्मद, श्री रोहित अरोड़ा इत्यादि नगर परिषद बेटमा स्टाफ उपस्थित रहे |  आयोजित शिविर में स्वास्थ्य परिक्षण का स्टाल, महिला एवं बाल विकास का स्टाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का स्टाल, स्वनिधि एवं स्वरोजगार ऋण योजना हेतु बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक का स्टाल, आयुष्मान कार्ड बनाने का स्टाल,

सादलपुर में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

 सादलपुर में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।               नगर के हीरानगर कालोनी में स्थित संत रविदास जी के मंदिर से आकर्षक झांकी सजाई गई जिसमें संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का छायाचित्र स्थापित किया गया शुभारंभ अवसर पर पूर्व सरपंच बाबूलाल चौहान, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी एवं हिन्दू उत्सव समिति के सादलपुर मण्डल प्रभारी रामभरोसे वर्मा, घाटाबिलौद खण्ड सामाजिक समरसता संयोजक संजय वर्मा एवं मंदिर के भक्तों ने पूजा अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ विशाल चलसमारोह के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर नाचते गाते युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था।सर्व समाज के नागरिकों ने उत्साह के साथ अभिनन्दन किया। अम्बे माता मंदिर हीरानगर पर दिलीप मिश्रा , अश्विन ठाकुर सहित भक्त मंडल ने तथा माता चौक पर हिन्दू उत्सव समिति के डॉ अनुराग चौधरी,शुभम मंडलोई,अक्षय पांचाल,,विजय कुशवाह, आदित्य जाट, सचिन पांचाल ने पूष्प वर्षा कर स्वागत किया ।  शोभायात्रा जब मंदिर पर पहुंची तो घाटाबिलौद खंड सामाजिक सद्भाव संयोजक भरत बाबू रिछोदिया,बाहर गांव से पधारे गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति सहित बड़ी संख्या में श्रृ

ओमप्रकाश वर्मा पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने

 ओमप्रकाश वर्मा को प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बनने पर पेंशनरों में हर्ष व्याप्त।        हाल ही में इन्दौर में सम्पन्न प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष चुनाव में श्याम जोशी इन्दौर को निर्विरोध प्रांताध्यक्ष चूने जाने पर अधिसूचना जारी करते हुए प्रांतीय एवं जिले के पदाधिकारियों की सूची जारी की गई जिसमें धार जिले से प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर चम्पालाल पाटीदार लेबड़ एवं प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन धार जिले की कमान ओमप्रकाश वर्मा को सौंपी गई। जिले के समस्त पेंशनर साथियों ने शोशल मिडिया के माध्यम से एवं रूबरू मिलकर हर्ष व्यक्त किया। बदनावर तहसील से जयनारायण जाट, नन्दलाल वर्मा, रतनलाल जोशी, रामभरोसे वर्मा,रामस्वरूप वर्मा,मनोहर जैन, सुनील निगम, कुक्षी से तहसील अध्यक्ष श्याम गुप्ता व सथी गण, धार से पूर्व जिला अध्यक्ष कमलसिंह ठाकुर,विजय शिंदे,सत्यनारायण शर्मा, रामलाल चौहान, अशोक जायसवाल, बंशीधर गुप्ता, कैलाश यादव, श्यामसुंदर दुबे, अशोक बामनिया, भगवान गुप्ता, छोगालाल वर्मा,ओपी शर्मा, चन्दन सिंह चौहान,व साथी गणों ने जिले को प्रांतीय  उपाध्यक्ष पद पर चम्पालाल पाटीदार एवं जिलाध्यक्ष पद पर ओ

प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के द्वारा आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।

 प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला धार के द्वारा आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।         प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वान पर प्रांतीय उपाध्यक्ष चंम्पालाल पाटीदार, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में धार कलेक्ट्रेट परिसर में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के पेंशनर साथियों ने अपना आठ सूत्रीय मांग पत्र जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा गया ।  जिसमें पेंशनर विरोधी धारा 49/6 को हटाने, केन्द्र के समान पेंशनरों को सभी स्वत्त्व दिये जाने,4% महंगाई भत्ते के आदेश प्रसारित करने, चिकित्सा भत्ता देने, बकाया एरियर का भुगतान, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन करने सहित अपनी मांगे के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को बधाई देते हुए आग्रह किया गया है कि पेंशनरों की लम्बित मांगों का जल्दी से जल्दी निराकरण कर वरिष्ठ नागरिकों के आशीर्वाद प्राप्त करें। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह ठाकुर, अशोक जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल, रामलाल चौहान, सत्यनारायण शर्मा, बंशीधर गुप्ता, कैलाश यादव, श्यामसुंदर दुबे गुलबसिंह बनो