सादलपुर में गुरु कानिफ नाथ का समाधि उत्सव, विशाल फाग यात्रा के साथ मनाया गया। सादलपुर, रंगारंग रंग पंचमी पर सादलपुर के आनन्द नगर में प्रथम बार नाथ संप्रदाय के पूज्य गुरुदेव कानिफ नाथ जी महाराज का समाधि उत्सव धूमधाम गाजे-बाजे के साथ मनाया गया। रथ पर गुरू देव की तस्वीर विराजित कर पंडित हरिओम व्यास ने यजमान रामनाथ पटेल, कैलाश नाथ , भमरनाथ , धर्मेन्द्र नाथ ,लल्लू नाथ से पूजा अर्चना करवाने के साथ ही विशाल फाग यात्रा का शुभारंभ किया गया। एक झांकी में शिव जी बने दीपक नाथ, मां कालिका की युवराज, खड्गसिंह की काना नाथ,जोकर की विनोद नाथ जिन्द की श्याम, हनुमान की कृष्णा ने भूमिका निभाई साज-सज्जा भादरनाथ ने की। मनमोहक झांकी नगर के प्रमुख मार्गों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ...