Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

सादलपुर में गुरु कानिफ नाथ का समाधि उत्सव, विशाल फाग यात्रा के साथ मनाया गया।

 सादलपुर में गुरु कानिफ नाथ का समाधि उत्सव, विशाल फाग यात्रा के साथ मनाया गया।                                                                                          सादलपुर,  रंगारंग रंग पंचमी पर सादलपुर के आनन्द नगर में प्रथम बार नाथ संप्रदाय के पूज्य गुरुदेव कानिफ नाथ जी महाराज का समाधि उत्सव धूमधाम गाजे-बाजे के साथ मनाया गया। रथ पर गुरू देव की तस्वीर विराजित कर पंडित हरिओम व्यास ने यजमान रामनाथ पटेल, कैलाश नाथ , भमरनाथ , धर्मेन्द्र नाथ ,लल्लू नाथ से पूजा अर्चना करवाने के साथ ही विशाल फाग यात्रा का शुभारंभ किया गया।  एक झांकी में शिव जी बने दीपक नाथ, मां कालिका की युवराज, खड्गसिंह की काना नाथ,जोकर की विनोद नाथ जिन्द की श्याम, हनुमान की कृष्णा ने भूमिका निभाई साज-सज्जा भादरनाथ ने की। मनमोहक झांकी नगर के प्रमुख मार्गों पर सैकड़ों  श्रद्धालुओं के साथ रंग गुलाल उड़ाते नाचते गाते आगे बढ़ते हुए जैसे ही माता चौक पर आये हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर की ओर से संजय सोलंकी, दामोदर व्यास, शिवनारायण जाट, रामसिंह कुशवाह, रामस्वरूप वर्मा, घनश्याम चौहान,डॉ रामनारायण वर्मा, सतीश चौहान, उदयसिंह चौहान,

*मेडिकल कैम्प एवं डॉक्टर्स सम्मान समारोह आयोजित*

 *मेडिकल कैम्प एवं डॉक्टर्स  सम्मान समारोह आयोजित* बेटमा - पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटमा में दिनांक 23 मार्च 2024 को मेडिकल कैंप एवं डॉक्टर्स सम्मान का आयोजन किया गया ।  जिसमें स्वास्थ्य विभाग के खंड विस्तार अधिकारी श्री सईद खान ,स्वास्थ्य विभाग देपालपुर BEE ड्रा श्रीमती सूरज दवाने , ड्रा श्रीमती शालू सैय्यद, ड्रॉ जैनब खान, नेत्र विशेषज्ञ डॉ ब्रजकिशोर घनगोरिया, लेब टेक्नीशियन डॉ लक्ष्मीनारायण गेहलोद, डॉ रितेश वर्मा,फार्मासिस्ट रानू मकवाना आयुष्मान मित्र कुंदन डाबी, ANM वंदना नरवरे,ANM बागड़े ,आशा कार्यकर्ता श्रीमती ममता सुलखिया द्वारा विद्यालय के करीब 300 विद्यार्थियो का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण,दंत परीक्षण, ब्लड टेस्ट आदि किया गया जहाँ बच्चों को मेडिकल ट्रीटमेंट, दवाईयां दी गई । इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुरेखा लालगे, आशुतोष विपट, निर्भय कानूनगो, मूलचंद्र सोलंकी, कैलाश परमार, श्रीमती कविता कुमरावत, श्रीमती हर्षा गोयल, श्रीमती मनोरमा पाटीदार, शौहराब शेख, राजवीर शेखावत द्वारा समस्त डॉक्टर्स का स्वागत एंव सम्मान किया गया ।  कार्यक्रम  में डॉ श्

प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन प्रांतीय कार्यकारिणी में रामभरोसे वर्मा को प्रचार मंत्री एवं मुरमकर को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा।

 प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन प्रांतीय कार्यकारिणी में रामभरोसे वर्मा को प्रचार मंत्री एवं मुरमकर को  संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा।         बेटमा - गत दिनों इन्दौर में प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष श्याम जोशी ने प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया ।  जिसमें धार जिले पर्याप्त प्रतिनिधित्व देते हुए प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन म प्र कार्यकारिणी में चम्पालाल पाटीदार को प्रांतीय उपाध्यक्ष, रामभरोसे वर्मा को प्रांतीय प्रचार मंत्री, तथा बसंत कुमार मुरमकर को प्रांतीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। तथा भीमसिंह सिसौदिया को संभागीय अध्यक्ष बनाया गया।  धार जिले को प्रांताध्यक्ष महोदय ने पर्याप्त प्रतिनिधित्व सौंपने पर जिला ध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, रतनलाल जोशी,सत्यनारायण शर्मा, मनोहर लाल जैन, श्याम गुप्ता कुक्षी,जयनारायण जाट, सुनील निगम, रामस्वरूप वर्मा, रतनलाल चौहान, रमेश साहू सहित पेंशनरों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के प्रति आभार प्रकट किया। हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️ खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️

शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेतेडिया सारंग में फाग उत्सव मनाया गया

शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेतेडिया  सारंग में फाग उत्सव मनाया गया ।   बेटमा -  वर्षो से शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेड़िया सारंग स्कूल में श्रीमती बालकिशोरी जामोद द्वारा स्वयं के खर्च से (फाग )होली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है ।  इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय खतेड़िया सारंग स्कूल में सभी गांव के छोटे -बड़े बच्चों को रंग गुलाल, पिचकारी वितरित की गई । सर्वप्रथम सरस्वती मां को रंग गुलाल लगाया गया इसके पश्चात बच्चों और गांव के वरिष्ठ उपस्थित नागरिको व पालको को रंग गुलाल लगाकर  हर्ष उल्लास के साथ (फाग )होली उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है । बड़ी कक्षाओं की बालिकाओ को ऐसे अवसर बहुत कम मिलते है लेकिन खतेड़िया सारंग स्कूल में बालिकाओ को हर त्यौहार और हर कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है सभी बालक -बालिकाओ ने मिलकर खूब रंग गुलाल लगाकर होली खेली छोटे -छोटे बच्चे रंग पिचकारी पाकर बहुत खुश नजर आए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खूब इन्जॉय किया श्रीमती बालकिशोरी जामोद ने होली पर्व के बारे में बच्चों को समझाया  होली पर्व कब और क्यों मनाते है।  इसके पश्चात उपस्थित सभी बच्च

सादलपुर थाना क्षेत्र की शांति समिति की बैठक सम्पन्न।

 सादलपुर थाना क्षेत्र की शांति समिति की बैठक सम्पन्न।                                                                                          विगत दिवस थाना सादलपुर पर थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी , तहसीलदार महोदय धार  दिनेश उइके,राजस्व निरीक्षक  दिनेश व्यास द्वारा आगामी त्यौहारो को देखते हुए होली,होलिका दहन,गैर,फाग यात्रा, गल चूल, आयोजकों ईद मिलादुन्नबी के पर्वों एवं आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर , सादलपुर  , केसुर ,अन्तराय, बिजूर, हरसोरा,गुणावद,खिलेड़ी, सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको , पत्रकार साथियों को शांति समिति की बैठक हेतु थाना परिसर पर आमंत्रित किया गया।  विस्तार से चर्चा परिचर्चा कर सभी पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ मानने की समझाइश दी गई,एवं आने वाले लोक सभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के निर्देशों को समझाया गया। सादलपुर के त्योहारों की जानकारी हिंदू उत्सव समिति के मण्डल प्रभारी रामभरोसे वर्मा, लाखनसिंह चौहान,अजय डांगी ने बताया कि हमारे गांव में प्रत्येक त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी सम्प्रदायों के लोग मिलकर मनाते हैं। केसूर की जानकारी पत्रकार अनिल परमार , नवीन ज

मोतीसिंह पटेल बने कांग्रेस से देपालपुर विधानसभा के प्रभारी

 मोतीसिंह पटेल बने कांग्रेस से देपालपुर विधानसभा के प्रभारी देपालपुर–इंदौर लोकसभा क्षेत्र में  आठ विधानसभा सीटें जुड़ी हैं। जिसमे देपालपुर विधानसभा सीट कलौता  पटेल बहुल मानी जाती है। देपालपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक विशाल पटेल के भाजपा में जाने के बाद इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह  पटेल को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने देपालपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है।  चुनावी  रणनीतिकारों के मुताबिक मोतीसिंह पटेल मिलन सार सबको साथ लेकर चलते है श्री पटेल के प्रभारी बनने  का फायदा कांग्रेस को देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में मिलने की उम्मीद है। विगत विधानसभा चुनाव में  मोती सिंह पटेल ने राऊ एवं इंदौर क्षेत्र क्रमांक 5 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीतू पटवारी  व सत्यनारायण पटेल के लिए काम किया था  जबकि देपालपुर में काग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल ने किसान नेता मोतीसिंह पटेल को किसी भी प्रकार की कोई जवाब दारी नहीं दी थी इसके बावजूद विशाल पटेल ने मोती सिंह पटेल पर भीतर घात का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित करवा दिया था ।  लेकिन विशाल पटेल स्वयं कांग्रेस छोड़ भाज

इन्दौर जिले के शहरी एवं ग्रामीण सम्पूर्ण क्षेत्रों को किया गया जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

 इन्दौर जिले के शहरी एवं ग्रामीण सम्पूर्ण क्षेत्रों को किया गया जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित बेटमा - इंदौर मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 तथा संशोधन अधिनियम 2002 (अधिनियम) में निहित प्रावधानों के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने इन्दौर जिले के शहरी एवं ग्रामीण सम्पूर्ण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। जिले में निरन्तर भू-जल की गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए अधिनियम की धारा 6(1) के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर 18 मार्च 2024 से 30 जून 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है। संबंधित राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रूप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन/बोरिंग का प्रयास करेगी उक्त मशीनों को जप्त कर संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में एफ.आई.आर दर्ज कराने का अधिकार होगा। समस्त अपर कलेक्टरों को उनके क्षेत्रान्तर्गत अपरिहार्य प्रकरणों के लिए व अन्य प्रयोजनों हेतु उचित जांच के पश्चात अनुज्ञा देने हेतु अधिकृत किया गया है। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा-3 या धार

स्व बालकानन्द ब्रह्मचारी जी की आत्मशान्ति हेतु संतो के सम्मान के साथ विशाल भंडारे का आयोजन।

 स्व बालकानन्द ब्रह्मचारी जी की आत्मशान्ति हेतु संतो के सम्मान के साथ विशाल भंडारे का आयोजन।                                             सादलपुर के समीपस्थ बोदवाड़ाधाम हनुमंत आश्रम गोशाला पर स्व बालकानन्द ब्रह्मचारी जी की आत्म शांति हेतु दो दिवसीय आयोजन किया गया ।  जिसमें रात्रि में भजन संध्या में यश शर्मा की मंण्डली ने संगीत मय भजनों की प्रस्तुति दी।अंगद पांचाल ने खेड़ापति हनुमान जी का श्रृंगार हूबहू स्व ब्रह्मचारी जी के जैसा स्वरूप देकर किया तथा गुरूदेव का चित्र भी बनाया जाकर पंकज पाटीदार, दिनेश मकवाना, सतीश चौहान, संदीप चौहान राजेश सोलंकी,सचिन पांचाल व साथियों ने सुन्दर झांकी सजाई।  दशा कर्म अन्नदान एवं पगड़ी संस्कार में बड़ी संख्या में उज्जैन सहित आसपास के क्षेत्र से संत समाज एवं हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं सहित मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति में षोड़सी संस्कार पं हरिओम व्यास ने सम्पन्न करायें ।  विशाल भंडारे में सर्वप्रथम संत समाज के साथ विप्र देवताओं को भोजन प्रसाद करवाया जाकर घनश्याम चौहान,अर्जुन दरबार,संजय सोलंकी, रामभरोसे वर्मा ने संतों को सामग्री के साथ भेंट देकर सम्मान

राम भरोसे वर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष बने

 रामभरोसे वर्मा को प्रांतीय उपाध्यक्ष,पवन कुशवाह को जिलाध्यक्ष, ओमप्रकाश बड़गूजर को कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया।        बेटमा , विगत दिनों बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अखिल भारतीय कुशवाह महासभा का प्रांतीय अधिवेशन माननीय नारायण सिंह जी कुशवाह अध्यक्ष म प्र कुशबोर्ड, एवं अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के प्रांताध्यक्ष म प्र केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त के मुख्य आतिथ्य में तथा श्रीमती राधा कुशवाह महिला महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में तथा अर्जुन पटेल राष्ट्रीय महामंत्री,वी के सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,म प्र महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कुशवाह के विशेष आतिथ्य में  संभागाध्यक्षों जिला तहसील के अध्यक्षों सहित समाज सेवियों की गरिमा मय उपस्थिति में किया गया।  संगठन को मजबूत करने हेतु प्रत्येक जिले में कार्यकारिणियों का तहसील एवं ब्लाक स्तर तथा ग्राम स्तर पर गठन करने का संकल्प पारित किया गया।  धार जिले के पदाधिकारियों का उन्नयन किया जाकर वर्तमान अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया।  इसी तरह युवा महासभा जिला अध्यक्ष पवन कुशवाह को जिलाध्यक्ष

बारहवां जश्ने इज्तिमाई शादी समारोह में 14 जोड़ों ने निकाह किया कबूल

 बारहवां जश्ने इज्तिमाई शादी समारोह में 14 जोड़ों ने निकाह किया कबूल बेटमा:- मुस्लिम पंच कमेटी के तत्वाधान में नगर के हुसैन जमात खाने में समाज का 12 सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन कमिटी के सदस्य मोहसिन रजा खान ने बताया कि निकाह सम्मेलन में 14 जोड़ों ने एक दूसरे को कबूल कर अपना जीवन साथी चुना। सामूहिक सम्मेलन में इंदौर, धार घाटाबिल्लौद, महाराष्ट्र उज्जैन के लोग शामिल हुए। समिति द्वारा नवयुगलों को गृहस्थी का सामान ऊपर स्वरूप भेंट किया गया। नवयुगलों को जामा मस्जिद एवं मोहम्मदी मस्जिद के इमाम ने निकाह करवाया कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ और बुजुर्ग  भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अरशीद खान, यावर खान, सकील खान ,जाबिर खान,शोहेल खान, रफीक खान, अजमत खान, जाकिर खान, इमरान खान, रशीद खान, अफसर खान, अमजद खान, नफीस खान सहित समाज के वरिष्ठ जनों उपस्थित रहें। हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️ खोजी नजर न्यूज़ के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई बेटमा ✍️