अफ़गानिस्तान की तालिबानी सरकार का 114 पृष्ठीय दुर्व्यवहार और सद्गुण कानून 2021 लागू-अनुच्छेद 13 में महिलाओं पर अति सख़्त प्रतिबंध
अफ़गानिस्तान की तालिबानी सरकार का 114 पृष्ठीय दुर्व्यवहार और सद्गुण कानून 2021 लागू-अनुच्छेद 13 में महिलाओं पर अति सख़्त प्रतिबंध संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने तालिबान सरकार से तत्काल उन कानून को रद्द करने का आह्वान किया अफ़गान महिलाओं को अपना चेहरा दिखाने,सार्वजनिक स्थान पर ऊंची आवाज में बोलनें व पढ़ाई करने पर पाबंदी,अत्याचार व मानवाधिकारों का गंभीर हनन -एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया गोंदिया - वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियां में भारत एक ऐसा देश है जहां महिलाओं का,न केवल सम्मान सबसे अधिक व पूज्यनीय का दर्ज़ा प्राप्त है, बल्कि उनके लिए अनेक योजनाएं सुविधा प्राथमिकताएं लेडिस फर्स्ट का नियमभी है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 में महिलाओं की भागीदारी 33 परसेंट सुनिश्चित की गई है। दिनांक 31 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय जिला न्यायालय के न्यायाधीशों के सम्मेलन में भी पीएम ने न्यायाधीशों से अपील की कि महिलाओं व बच्चों के खिलाफ़ मामलों का शीघ्र निपटारा करें, ताकि विशेष रूप से महिलाओं और पूरे समाज में सुरक्षा की भावना पैदा हो। यानें भारत में हर एंगल से हर लेवल पर महिलाओं को प्राथमिकता