Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

अफ़गानिस्तान की तालिबानी सरकार का 114 पृष्ठीय दुर्व्यवहार और सद्गुण कानून 2021 लागू-अनुच्छेद 13 में महिलाओं पर अति सख़्त प्रतिबंध

 अफ़गानिस्तान की तालिबानी सरकार का 114 पृष्ठीय दुर्व्यवहार और सद्गुण कानून 2021 लागू-अनुच्छेद 13 में महिलाओं पर अति सख़्त प्रतिबंध  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने तालिबान सरकार से तत्काल उन कानून को रद्द करने का आह्वान किया  अफ़गान महिलाओं को अपना चेहरा दिखाने,सार्वजनिक स्थान पर ऊंची आवाज में बोलनें व पढ़ाई करने पर पाबंदी,अत्याचार व मानवाधिकारों का गंभीर हनन -एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर पूरी दुनियां में भारत एक ऐसा देश है जहां महिलाओं का,न केवल सम्मान सबसे अधिक व पूज्यनीय का दर्ज़ा प्राप्त है, बल्कि उनके लिए अनेक योजनाएं सुविधा प्राथमिकताएं लेडिस फर्स्ट का नियमभी है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 में महिलाओं की भागीदारी 33 परसेंट सुनिश्चित की गई है। दिनांक 31 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय जिला न्यायालय के न्यायाधीशों के सम्मेलन में भी पीएम ने न्यायाधीशों से अपील की कि महिलाओं व बच्चों के खिलाफ़ मामलों का शीघ्र निपटारा करें, ताकि विशेष रूप से महिलाओं और पूरे समाज में सुरक्षा की भावना पैदा हो। यानें भारत में हर एंगल से हर लेवल पर महिलाओं को प्राथमिकता

एकलदूना धार में रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति

 एकलदूना धार में रूक्मिणी विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति ने समां बांध दिया ।                                                                            समीपस्थ ग्राम एकलदूना धार में परम पूज्य भागवताचार्य लोकेशान्द जी शास्त्री धुरेरी वालों के पावन सानिध्य में संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथा प्रसंगानुसार भगवान द्वारका धीश एवं कुंदनपुर की राजकुमारी रूक्मिणी जी का विवाह की अभिनयात्मक प्रस्तुति आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोक कलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में कुमारी कनिका पाटीदार ने द्वारकाधीश की,ध्रुवी पाटीदार ने रूक्मिणी जी की कु मानवी ने सखी की तथा देव ने बलराम की भूमिका निभाई।  व्यास पीठ से मंत्रौच्चार के साथ विवाह संस्कार, वरमाला करवाई गई।बारात निकाली गई बड़ी संख्या में बाराती ढोल धमाके पर नाचते हुए आये। बारातियों का गर्मजोशी के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।आज के यजमान  मनीष शर्मा ने कन्या दान किया।महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।बाहर गांव से पधारे श्रृद्धालुओं का आयोजन कर्ता ग्राम वासियों ने आभार जताया।  बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की गरिम

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावी रेस में भारतवंशी कमला हैरिस ने चौंकाने वाला वादा कर दिया है!

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावी रेस में भारतवंशी कमला हैरिस ने चौंकाने वाला वादा कर दिया है!  कमला हैरिस की सरकार बनी तो ट्रंप की पार्टी (विपक्ष) को मंत्री बनाएगी,मिडिल क्लास की आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगी  भारतवंशी कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी की दूसरी महिला नेता बनी-मूल भारतीय शक्तिशाली देशों का नेतृत्व करने की ओर अग्रसर-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर भारतीय बौद्धिक क्षमता का डंका पूरी दुनियां में बज रहा है। हर देश की निगाहें भारतीय टैलेंट पर लगी हुई है। दुनियां के अधिकतम देश अपने घरेलू टेक्नोलॉजी में भारतीय बौद्धिक क्षमता का उपयोग करने को आतुर हैं, यही कारण है कि कुछ वर्षों से अनेक देशों के साथ अनेक क्षेत्रों में भारतीय समझौते हो रहे हैं, अभी हमने देखे यूक्रेन पोलैंड ऑस्ट्रेलिया अमेरिका और अभी माननीय पीएम की 3-4 सितंबर 2024 को ब्रुनेई व सिंगापुर यात्रा में भी समझौते होने की उम्मीद है तो दूसरी ओर वैश्विक स्तरपरपूरी दुनियां में बदलते राजनीतिक परिपेक्ष की चपेट में अनेक देश आ चुके हैं, तो कुछ देश बाल बाल बच गए हैं। या दूस

बंगाल में बवाल-क्या राष्ट्रपति शासन का ख्याल?

 बंगाल में बवाल-क्या राष्ट्रपति शासन का ख्याल?  बंगाल में राष्ट्रपति शासन की सुबसुबाहट तेज?-उच्च स्तरीय संवैधानिक पदविधरों के बीच मुलाकातों का दौरा शुरू  पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के निर्णय के पहले अरुणाचल व उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को सुप्रीमकोर्ट द्वारा रद्द करने के फैसले को रेखांकित करना ज़रूरी- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियां के करीब करीब हर देश में कई वीभत्सय अपराध होते हैं जिसपर विपक्ष जोरदार ढंग से इसे मुद्दा बनाकर उठना है, तो पक्ष डैमेज कंट्रोल करने की अपनी कार्रवाई में व्यस्त रहता है,जो हम दशकों से देखते आ रहे हैं। भारत में भी हमने दशकों से कई सरकारें आती जाती देखी है, कई बार केंद्र में जिस पार्टी की सत्ता रहती है व अनेकों प्रदेशों में विपक्ष में रहते हैं या यू कहें कि राज्यों में व केंद्र में अलग-अलग पार्टियों की सरकारें रहती है, परंतु एक बात कॉमन देखने को मिलती है जहां डबल इंजन सरकार होती है वहां केंद्र राज्य दोनों दोनों स्थानों पर कहीं भी किसी भी प्रकार का वीभत्सय कांड होताहै तो इतना विरोध प्रदर्शन देखनेको नहींमिलता

डिजिटल मीडिया नीति 2024 -आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर उम्रकैद तक की सजा-विज्ञापन का श्रेणीवार 8 लाख प्रतिमाह तक भुगतान की भी व्यवस्था

 डिजिटल मीडिया नीति 2024 -आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर उम्रकैद तक की सजा-विज्ञापन का श्रेणीवार 8 लाख प्रतिमाह तक भुगतान की भी व्यवस्था   यूपी डिजिटल मीडिया नीति 2024 मॉडल के अनुकरण का स्वतःसंज्ञान सभी राज्यों को लेना समय की मांग  आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर लगाम,नकेल कसने व शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में यूपी डिजिटल मीडिया नीति 2024 मील का पत्थर साबित होगी -एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियां का हर देश आज डिजिटल हो गया है,तो कुछ देश होने की राह पर हैं इस डिजिटाइजेशन ने हमारे जीवन को अति आसान व सुलभ बना दिया है,महीनों का काम मिनटों में हो जाता है। बटन दबाते ही डीबीटी से हितधारकों के पास रुपया पहुंचजाता है। सात समंदर पास पर बैठे व्यक्ति से भी यूं सेकंडों में व्हाट्सएप कॉलिंग से फेस टू फेस बात की जा सकती है तो, डिजिटल मीडिया की तो बात ही कुछ और है। हर मोबाइल यूजर व्यक्ति को आज सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम युटुब सहित अनेकों प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है,परंतु उनके पास वक्त बहुत कम हो गया है, यानें आज डिजिटल युग में मानवीय जीव को 24 घंटे

श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

 एकलदूना में चल रही श्रीमद्क भागवत कथा मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पूरा पांडाल झूम उठा ।                                                         समीपस्थ ग्राम एकलदूना धार में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा पाटीदार धर्म शाला पर परम पूज्य भागवताचार्य लोकेशान्द जी शास्त्री धुरेरी वालों के पावन सानिध्य में चल रही है। चतुर्थ दिवस कथा प्रसंगानुसार श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। आदर्श रामायण एवं सांस्कृतिक मण्डल सादलपुर के लोककलाकार रामभरोसे वर्मा के निर्देशन में वासुदेव बने विरेन्द्र निगम बाल स्वरूप भव्यांश निगम को लेकर जब पांडाल में पहुंचे नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय नन्दलाल की जय घोष से पूरा पांडाल झूम उठा।  बड़ी संख्या में बाहर गांव में श्रृद्धालुओं सहित मातृशक्ति की गरिमा मय उपस्थिति रही। इस अवसर पर बेटमा से भागवत कृपा समिति के संचालक गोपाल शारदा ने आह्वान किया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष एक्कीस जोड़ों का निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन नवम्बर माह में बेटमा में किया जावेगा इस हेतु अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करे ।  आज के यजमान सालिगराम पटेल ने

संयुक्त राष्ट्र मौसम विज्ञान संगठन की डराने वाली रिपोर्ट आई -प्रशांत महासागर का जलस्तर बढ़ा-द्विपीय देशों के बढ़े भूभाग डूबने का खतरा

 संयुक्त राष्ट्र मौसम विज्ञान संगठन की डराने वाली रिपोर्ट आई -प्रशांत महासागर का जलस्तर बढ़ा-द्विपीय देशों के बढ़े भूभाग डूबने का खतरा  मानवीय गतिविधियों ने हमें जिंदा रखने,सुरक्षा देने की महासागरों की क्षमता को कमजोर कर दिया है  ग्लोबल वार्मिंग की वज़ह से महासागरों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी-प्राकृतिक संसाधनों का अवैध दोहन रोकनें व पर्यावरण सुरक्षा में सबका योगदान ज़रूरी -एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया  गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियां के हर देश में अब ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव भारी मात्रा में देखने को मिल रहें है। अमेरिका,यूरोपीय यूनियन,नाटो से लेकर अफ्रीकी यूनियन तक और संपूर्ण एशिया से लेकर भारत तक याने ग्लोबल साउथ से लेकर ग्लोबल नॉर्थ तक हमें बेमौसम वर्षा गर्मी ठंड दूषित वातावरण लैंडस्लाइड पहाड़ों का खसकना,अनेकप्रकार के तूफान सहित अनेको प्राकृतिक आपदाएं विपदाएं हमें रोजाना प्रिंट इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के माध्यम से पढ़ने व सुनने को मिलती है, जिसे हम शायद कुदरत का नाम देकर अपने मन को तसल्ली दे देते हैं, परंतु इस वैज्ञानिक युग में हर उस गतिविधि का संज्ञान लेकर, उसके वैज्ञा

हाई स्कूल सादलपुर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

 हाई स्कूल सादलपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा।         मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की मंशानुसार भारतीय संस्कृति को जन -जन तक पहुंचाने व अनुकरण करने हेतु शासकीय संस्थाओं में  देश की भावी पीढ़ी का सृजन होता है विद्यालयों में तीज त्योहार मनाए जाए इसी तारतम्य में एकीकृत हाई स्कूल सादलपुर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन  किया गया ।  इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर की अध्यक्षता में तथा रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार, सरपंच प्रतिनिधि अजय डांगी, उपसरपंच प्रतिनिधि लखनसिंह चौहान, पूर्व केन्द्राधयक्ष सेवा निवृत्त शिक्षक रामस्वरूप वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण जी एवं सरस्वती जी की पूजा अर्चना समस्त अतिथियों के द्वारा की गई।  श्रीकृष्ण एवं राधिका को मंचासीन किया गया।एक से बढ़कर एक समूह नृत्य एकल नृत्य, भजनों की प्रस्तुतियां दी गई ।संस्था स्टाफ के सभी साथियों ने भी श्रीकृष्ण जी की महिमा से भरपूर भजन गीत आदि संस्मरण सुनाए।

सादलपुर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया रस्साकसी प्रतियोगिता में हीरानगर ने बाजी मारी।

 सादलपुर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया रस्साकसी प्रतियोगिता में हीरानगर ने बाजी मारी।                                                   श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर नगर के सभी मंदिरों पर साज सज्जा लाईटीग की गई छोटे-छोटे बच्चे श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आये। जगह-जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष आकर्षण का केंद्र इस वर्ष प्रथम बार आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता जो माता चौक पर आयोजित किया गया।  आठ टीमों में एकलदूना धार, माचकदा, हीरानगर, आनन्द नगर, बजरंग मोहल्ला सादलपुर,जुहावदा प्रमुख थे। फाइनल मुकाबला जुहावदा एवं हीरानगर सादलपुर के बीच हुआ लगातार दोनों राउंड में हीरानगर ने जुहावदा को हराते हुए विजय पताका फहराई।  विजेता एवं उपविजेता दल के कप्तानों का स्वागत रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार एवं हिन्दू उत्सव समिति सादलपुर मण्डल प्रभारी ने किया व पुरस्कार की नकद राशि भेंट की।  श्रीराम मंदिर में महिला मण्डल ने भजनों की प्रस्तुति दी। युवाओं की टोली ने मटकी फोड़ी। महाआरती मंदिर के पुजारी हेमन्त चतुर्वेदी ने उतारी, लक्ष्मीनारायण मंदिर में कालूदास बैरागी ने त

पीएम मोदी व राष्ट्रपति जो बाइडेन की बातचीत@यूक्रेन सहित क्षेत्रिय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

 पीएम मोदी व राष्ट्रपति जो बाइडेन की बातचीत@यूक्रेन सहित क्षेत्रिय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा  वैश्विक मुद्दों पर दुनियां का हर देश भारत को गंभीरता से सुनता है  अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मूल भारतीय कमला हैरिस की उम्मीदवारी तय,रूस यूक्रेन युद्ध विराम,ग्लोबल साउथ की आवाज़ इत्यादि मामलों में भारत की महत्वपूर्ण स्थिति-एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया गोंदिया - वैश्विक स्तरपर दुनियां में भारत की स्थिति आज ऐसी हो गई है कि वैश्विक मुद्दोंपर दुनियां का हर देशभारत को गंभीरता से सुनता है। हर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के संबोधन व बातों को गंभीरता से लिया जाता हैहालांकि भारत के सुझाव को माना जाए या नहीं यह अलग मुद्दा है परंतु दुनियां की हर समस्या या मुद्दे पर भारत से चर्चा विकासशील व विकसित देशों द्वारा जरूर की जाता है। मानों भारत वैश्विक गुरु हो, जिसका सटीक उदाहरण हम पूर्व में देख चुके हैं कि विकसित देशों ने भारत को बॉस और ऑटोग्राफ लेने की बात कर चुके हैं।दिनांक 26 अगस्त 2024 को देर रात्रि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा भारतीय पीएम को फोन कर बांग्लादेश व यूक्रेन यात्रा सहित अ

एक लाख़ युवाओं को राजनीति में शामिल होने का आह्वान @ 60 प्लस को राजनीतिक संन्यास का आह्वान

 एक लाख़ युवाओं को राजनीति में शामिल होने का आह्वान @ 60 प्लस को राजनीतिक संन्यास का आह्वान उम्रदराज़ राजनीतिज्ञ व परिवारवाद की राजनीति में कई गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली टैलेंटेड प्रतिभाएं दब जाती है दुनियां में जहां भी बदलाव हुए हैं वहां तरुणाई ने हमेशा नेतृत्व किया है-युवा देश में युवा राजनीति का नया दौर हो- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया गोंदिया - भारत में अपनें मासिक मन की बात रेडियो कार्यक्रम की 113 वीं कड़ी में 25 अगस्त 2024 को माननीय पीएम नें बताया कि लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 के संबोधन में बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं के राजनीति में शामिल होने के आह्वान किया था जिससे युवाओं की ओर से व्यापक प्रतिक्रियाए मिली है। उन्होंने युवाओं से विकसित भारत तथा मजबूत लोकतंत्र के लिए सार्वजनिक जीवन में आने का आग्रह किया था। पीएम ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी समाज के हर क्षेत्र से ऐसे अनेक लोग सामने आए थे जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी। इन लोगों ने खुद को भारत की आजादी के लिए झोंक दिया था। आज हमें विकसित भारत का लक्ष्य पाने क