म प्र जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय मोहन नागर का सादलपुर में आत्मीय स्वागत किया।
म प्र जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय मोहन नागर का सादलपुर में आत्मीय स्वागत किया। म प्र शासन जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष माननीय मोहनलाल जी नागर के धार जिले के प्रवास के दौरान जब सादलपुर आगमन हुआ तब राकेश नर्सरी पर डा रामगोपाल वर्मा मालवा प्रांत गोसेवा संयोजक एवं वर्मा परिवार की गोशाला, नर्सरी, जैविक खाद निर्माण इकाई भू नाडेब जैविक खेती का अवलोकन किया । तत्पश्चात माननीय नागर जी का आत्मीय अभिनन्दन समारोह किया जाकर मंच पर विराजमान अतिथि गण संभाग समन्वयक अमित शाह, नन्द किशोर प्रजापति, महेश राठौड़, राजेश पाटीदार,शोभाराम चौधरी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि नागर जी का व अतिथियों को माल्यार्पण करने वाले, रामभरोसे वर्मा, रामस्वरूप वर्मा, उदयसिंह चौहान, हरिओम व्यास,राजेश वर्मा, फूलसिंह वर्मा सरपंच केसूर, संजय वर्मा, विवेक वर्मा, रोहित वर्मा, नरेन्द्र सोलंकी,आकाश पांचाल, राकेश प्रजापत, अशोक जाट, महेश जाट,मुकेश वागेला ,हितान्द शर्मा, दीपक राठौड़,राहुल परमार , सहित बड़ी स...