ग्राम पंचायत सादलपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम सभा व क्षैत्रिय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण तथा सम्मान समारोह सम्पन्न
ग्राम पंचायत सादलपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम सभा व क्षैत्रिय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण तथा सम्मान समारोह सम्पन्न
क्षत्रिय कुशवाह समाज धर्मशाला सादलपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत सादलपुर के तत्वावधान में विशाल महिला सम्मेलन, ग्राम सभा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज प्रशिक्षण तथा सम्मान समारोह का आयोजन बरखा प्रवीण बारोट पंच की अध्यक्षता में तथा सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी, के मुख्य आतिथ्य में , उपसरपंच माया लाखनसिंह चौहान,पंच कला बाई रमेशचंद्र बारोट, अन्नपूर्णा कैलाश राठौर के विशेष आतिथ्य में किया गया।
सर्वप्रथम भारत माता की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथियों का स्वागत अभिलाषा मण्डलोई, मनीषा भाट ने माल्यार्पण कर किया।तथा प्रशिक्षक गण दीप्ती वीरकर विकास खण्ड प्रबन्धक आजिविका मिशन धार,अर्चना जासूद संकुल संगठन प्रगति आजीविका मिशन सीएफ अध्यक्ष, के द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज का प्रशिक्षण देते हुए, वीरकर ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।
स्व-सहायता समूह की जानकारी दी गई।पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने स्वस्थ रहने के लिए योग करने की प्रेरणा देते हुए ,बाल-विवाह जैसी समाज की कुरीतियों को समाज में जड़मूल से समाप्त करने का आह्वान किया तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लोकगीत प्रस्तुत कर समां बांधा। ग्राम पंचायत सचिव तरुण जाट ने ग्राम पंचायत सादलपुर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।नोडल अधिकारी महेंद्र अवस्थी ने पंजीकरण का मार्ग दर्शन किया।पंजीयन अवनीश कुमार दुबे सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जनपद पंचायत धार,सत्यनारायण पाटीदार ग्राम सहायक, राकेश परमार जनपद धार, , माधुरी बैरागी मोबिलाईजर,के द्वारा किया गया।
कुल मिलाकर चार सौ बहतर महिलाओं का पंजीकरण किया गया। साढ़े पांच सो से अधिक की संख्या में नागरिकों की गरिमा मय उपस्थिति रही।इस अवसर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर के जागरूक अभिभावकों का तथा उच्च शिक्षा प्राप्त बालिकाओं का सम्मान शाल श्रीफल भेंट कर किया गया। अंकित डांगी, नीतेश, रमेश चंद्र ,संदीप दायमा,पंकज पाटीदार,यश चौहान का विशेष योगदान रहा। संचालन रामभरोसे वर्मा ने किया, आभार तरूण जाट ने माना।
Comments
Post a Comment