पीएम श्री एकीकृत हाईस्कूल सादलपुर में प्रवेशोत्सव समारोह पूर्वक मनाया, पुस्तकें वितरित की गई ।
नवीन सत्र 2025/26 के शुभारंभ पर संस्था प्राचार्य श्रीमती अनीता चिचोलीकर के निर्देशानुसार पीएम श्री एकीकृत हाईस्कूल सादलपुर में प्रवेशोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रवेश द्वार पर आकर्षक रंगोली सजाई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी महेंद्र अवस्थी ने की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सादलपुर की सरपंच श्रीमती धनकुंवर अजय डांगी तथा विशेष अतिथि उपसरपंच श्रीमती माया लाखनसिंह चौहान, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित किया गया।
सरस्वती वंदना सुरभि अवस्थी ने प्रस्तुत करते हुए समां बांधा। अतिथियों को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया । उपस्थित छात्र छात्राओं को तिलक संस्कार श्रीमती अलका चिंचखेड़कर,व श्रीमती लीला चौहान ने किया संस्था के समस्त स्टाफ ने उत्साह पूर्वक पूष्पवर्षा , माल्यार्पण, तथा बेज लगाकर बच्चों का स्वागत किया । कक्षा 1से दसवीं के छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई । बाल सभा का आयोजन किया गया।कक्षा 1से 8तक के बालक बालिकाओं के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया।
द्वितीय दिवस भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि रामभरोसे वर्मा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी जिला धार ने स्वस्थ रहने के गुर सिखाए योग प्राणायाम करने की प्रेरणा दी।मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें इसका उपयोग ज्ञान वर्धन के लिए करना है। यदि हम सदुपयोग करेंगें तो वरदान है दुरूपयोग किया तो अभिषाप बन कर हमारे भविष्य को बर्बाद कर देगा।साथ ही मोबाइल के रेडिएशन से बचने हेतु एक प्रयोग करके बताया।तुलसी के पत्ते पीछे लगाकर रखना चाहिए जिससे हम रेडिएशन के दुष्प्रभाव से बचे रहेंगे। समस्त स्टाफ का सहयोग प्राप्त हुआ।संचालन रामप्रसाद विश्वकर्मा ने किया आभार सतीश जैन ने माना।
Comments
Post a Comment