अभाविप ने चलाया जीव जल कलश अभियान
बेटमा - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर्यावरण संरक्षण को लेकर सतत कार्य करता रहा है इसी के निमित्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा बेटमा नगर मैं जीव जल कलश अभियान चलाया।
कॉलेज इकाई अध्यक्ष अभिषेक प्रजापत ने बताया कि गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए शासकीय महाविद्यालय बेटमा , पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेटमा, सहित अन्य स्थानों पर सकोरे लगाए गए ।
विद्यार्थी परिषद सभी समाजजन से आग्रह करता है कि गर्मी के मौसम में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें। इस अवसर पर कॉलेज इकाई अध्यक्ष अभिषेक प्रजापत , कॉलेज मंत्री हरिओम परमार उपाध्यक्ष राधिका चौहान , महाविद्यालय प्रमुख दीपेश सेन, हिमांशु बोरखेडे, विनीत परमार , चांदनी ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment