सादलपुर खोंकरिया तालाब को बागरड़ी नदी से वर्षा ऋतु में भरने की मांग।
विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िले की समाजसेवी संस्थाओं की बैठक का आयोजन जिलाधीश की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वर्षा के जल को संग्रहित करने हेतु जन भागीदारी के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कुए, बावड़ी, तालाब, नदी गहरी करण सहित वाटर हार्वेस्टिंग नीजी नलकूपों में करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा ने सादलपुर में बिजूर रोड़ के समीप खोंकरिया तालाब है जो बड़ा होने के साथ बहुत गहरा भी है।
चूंकि वर्षा के पानी की आवक इतनी नहीं है कि भरसके। इसलिए यदि तालाब को वर्षा ऋतु में लगभग दो हजार मीटर की दूरी पर बहने वाली बागरड़ी नदी में मोटर लगाकर पाईप लाईन के जरिए पानी से भर दिया जावें तो क्षेत्र के ग्राम सादलपुर,बिजूर केसूर, रामनगर,जुहावदा लाभान्वित हो सकेंगे। सादलपुर ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या ग्रस्त ग्राम है। तालाब में पानी रहते नगर के सभी ट्यूब वेलों में पर्याप्त पानी रहता है। अतः प्रोजेक्ट तैयार करवा कर इसी वर्ष से जल का भण्डारण सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
Comments
Post a Comment